Monday, November 24, 2025

मंत्री का ऐलान- चुलकाना धाम देवदर्शन योजना में चमकेगा:समालखा में कन्हैया मित्तल के साथ निशान यात्रा में शामिल हुए अरविंद शर्मा

पानीपत के समालखा में सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने घोषणा की कि हरियाणा सरकार चुलकाना धाम को देव दर्शन योजना के तहत विकसित करेगी। उन्होंने यह बात पानीपत से चुलकाना धाम तक निकाली गई श्री श्याम भव्य निशान यात्रा में शामिल होने के दौरान कही। भजन सम्राट कन्हैया मित्तल के नेतृत्व में हुई पदयात्रा यह निशान यात्रा श्री नवयुवक खाटूश्याम मित्र मंडल के सौजन्य से और भजन सम्राट कन्हैया मित्तल के नेतृत्व में आयोजित की गई थी। पदयात्रा के दौरान ‘हारे के सहारे की जय’, ‘तीन बाणधारी की जय’ और ‘शीश के दानी की जय’ के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। डॉ. अरविंद शर्मा ने इस अवसर पर श्याम भक्तों को संबोधित किया। चुलकाना धाम बनेगा श्रद्धालुओं के लिए आदर्श तीर्थस्थल कैबिनेट मंत्री डॉ. शर्मा ने कहा कि चुलकाना धाम श्रद्धालुओं की गहरी आस्था का केंद्र है। इसे देव दर्शन योजना के तहत बेहतरीन सड़कों और अन्य मूलभूत सुविधाओं के साथ विकसित किया जाएगा, ताकि यहां आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि बाबा श्याम के आदेशानुसार, सभी मिलकर चुलकाना धाम को चमकाएंगे। कन्हैया मित्तल की सराहना, सनातन धर्म को बताया एकता का प्रतीक मंत्री ने भजन सम्राट कन्हैया मित्तल की निशान यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि उनके विचार सनातन धर्म को मजबूत करने और आमजन को राष्ट्रीय एकता के भाव से जोड़ने वाले हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह पदयात्रा श्रद्धालुओं के साथ-साथ आमजन में भी जागरूकता और उत्साह का संचार करेगी। प्रदेश में समान भाव से हो रहा विकास: डॉ. शर्मा डॉ. शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में समान भाव से विकास कार्य किए जा रहे हैं। सरकार का उद्देश्य हर क्षेत्र में संतुलित विकास सुनिश्चित करना है। भव्य स्वागत के बीच शामिल हुए विधायक और गणमान्य व्यक्ति इस पदयात्रा में समालखा विधायक मनमोहन भड़ाना भी शामिल हुए। पानीपत से चुलकाना तक जगह-जगह पदयात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री श्याम सेवा मंडल के प्रधान रोशन छोक्कर, धर्मबीर छोक्कर पटिकल्याणा, रमेश अग्रवाल, श्याम सुंदर बरेजा, प्रदीप बसल सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/tlUprxB

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...