Friday, November 14, 2025

नूंह से NIA ने खाद विक्रेता को हिरासत में लिया:दिल्ली ब्लास्ट से जोड़े जा रहे तार, CCTV जांच कर रही दिल्ली की टीम

दिल्ली में हुए ब्लास्ट और फरीदाबाद के फतेहपुर तगा गांव से बरामद विस्फोटक (अमोनियम नाइट्रेट) के तार नूंह जिले के पिनगवां से जुड़े हुए हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने नूंह जिले के एक खाद विक्रेता को हिरासत में लिया है। खाद विक्रेता का नाम दिनेश सिंगला उर्फ डब्बू है। सूत्रों के मुताबिक आतंकियों ने यहीं से फर्टिलाइजर खरीदा था। जिससे आरोपियों ने (विस्फोटक) अमोनियम नाइट्रेट बनाया। फिलहाल जांच एजेंसियां खाद्य विक्रेता से पूछताछ करने में जुटी हुई है। 20 दिन पहले लिया था फर्टिलाइजर पुन्हाना खंड के शिकरावा गांव का रहने वाला दुकानदार डब्बू खाद- बीज की दुकान चलाता है। बीती रात एनआईए की टीम ने उसे हिरासत में लिया। डब्बू सिंह पर विस्फोट की सामग्री उपलब्ध कराने का आरोप है। डब्बू और मनोज सिंगला दोनों भाई खाद की दुकान चलाते हैं। काफी समय से खाद- बीज बेचने का काम करते है। सूत्रों के मुताबिक, करीब 20 दिन पहले भारी मात्रा में यहीं से फर्टिलाइजर आतंकियों तक पहुंचाया गया है। जिसकी जांच एजेंसियां कर रही है। इससे पहले मेवात के सिंगार गांव के रहने वाले इमाम इश्तियाक गिरफ्तार किया जा चुका है। नूंह जिले में दिल्ली-अलवर रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही पुलिस दिल्ली की स्पेशल टीम नूंह जिले में दिल्ली-अलवर रोड पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी हुई है। टीम की दो गाड़ियां गांव घासेड़ा में स्थित एक मकान में सीसीटीवी कैमरा को चेक करती हुई दिखाई दी। जांच एजेंसियों के पास दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े आतंकियों के यहां से गुजरने का कुछ इनपुट है,जिसकी जांच करने में कई टीमें लगी हुई है। टीम के एक कर्मचारी ने बताया कि जितने भी कैमरे इस दिल्ली अलवर मार्ग पर लगे हुए हैं,उन सभी की जांच की जा रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/hXiJk6y

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...