Saturday, November 22, 2025

रेवाड़ी में 6 कुख्यात और 3 इनामी बदमाश अरेस्ट:25 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली, ऑपरेशन ट्रैक डाउन चलाया, अवैध हथियार बरामद किए

हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह के निर्देश पर रेवाड़ी पुलिस ने 'ऑपरेशन ट्रैक डाउन' विशेष अभियान चलाया। 5 नवंबर से 20 नवंबर तक चले इस अभियान के तहत पुलिस ने कुल 179 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस अधीक्षक आईपीएस हेमेंद्र सिंह मीणा ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभियान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए 179 अपराधियों में से 45 ऐसे आरोपी थे जो लंबे समय से फरार चल रहे थे। इनमें 6 कुख्यात बदमाश और 3 इनामी अपराधी भी शामिल हैं। ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत पकड़े 134 अपराधी अभियान के तहत 134 अन्य अपराधियों को विभिन्न मामलों में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इसके अतिरिक्त, 25 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट भी खोली गई है, जिससे उनकी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके। इस ऑपरेशन के दौरान आर्म्स एक्ट के तहत भी बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस ने कुल 15 मुकदमे दर्ज किए और 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान अवैध हथियारों की बरामदगी भी हुई है। एसपी हेमेंद्र मीणा ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि 'ऑपरेशन ट्रैक डाउन' भले ही समाप्त हो गया हो, लेकिन रेवाड़ी में अपराधी खुद को सुरक्षित न समझें। अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/en4YkER

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...