Monday, November 3, 2025

पलवल में सनातन एकता पदयात्रा की तैयारियां पूरी:10 नवंबर को जिले में पहुंचेगी, रास्ते पड़ने वाली मीट और मदिरा की दुकानें रहेंगी बंद

सनातन संस्कृति, एकता और सद्भावना का संदेश देने के लिए दिल्ली से मथुरा तक सनातन एकता पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा 7 नवंबर को दिल्ली के छतरपुर मंदिर से शुरू होकर वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर तक जाएगी। पलवल जिले में यह पदयात्रा 10 से 12 नवंबर तक रहेगी। उपायुक्त (डीसी) डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने पदयात्रा के आगमन और सुचारु प्रबंधन के लिए होडल के विधायक हरिंदर सिंह के साथ संबंधित अधिकारियों की बैठक की। बैठक में विधायक ने कहा कि यह पदयात्रा सामाजिक एकता और सद्भाव का प्रतीक है। उन्होंने मार्गों को ठीक करने और सफाई करने को कहा। पदयात्रा 9 नवंबर को सीकरी में रात्रि विश्राम के बाद 10 नवंबर को पलवल में प्रवेश करेगी। यह 10 नवंबर को पलवल में, 11 नवंबर को मितरौल में और 12 नवंबर को होडल स्थित अनाज मंडी में रात्रि विश्राम करेगी। 12 नवंबर को होडल से यह यात्रा उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में प्रवेश करेगी। रात्रि ठहराव की व्यवस्था उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि पदयात्रा के रूट प्लान और रात्रि ठहराव को देखते हुए यात्रा मार्ग में शराब और मीट की दुकानें बंद रहेंगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पदयात्रा मार्ग और पदयात्रा ठहराव स्थल के आस-पास के क्षेत्र में मांस और मदिरा की दुकानों को पूर्ण रूप से बंद करवाएं। अस्थाई शौचालय व पेयजल की व्यवस्था सम्पूर्ण सुरक्षा और यातायात व्यवस्था, अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था, जलपान, स्वच्छ पेयजल, समुचित चिकित्सा व्यवस्था, एंबुलेंस व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, निर्बाध बिजली आपूर्ति सहित अन्य आवश्यक प्रबंध किए जाएं। बैठक में एसपी वरुण सिंगला, एडीसी जयदीप कुमार, एसडीएम ज्योति, सीटीएम अप्रतिम सिंह, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, डीएमसी मनीषा शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/N7uJXUI

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...