Sunday, November 16, 2025

कैथल में यूपी के दो पशु तस्कर गिरफ्तार:पिकअप से 5 भैंस-1 कटड़ा बरामद, काटने के लिए ले जा रहे थे

कैथल जिले में थाना तितरम पुलिस ने देर रात की नाकाबंदी के दौरान अवैध पशु ढुलाई का बड़ा मामला पकड़ा है। पुलिस टीम ने एक बोलेरो मैक्स पिकअप में ठूंस कर भरे गए 5 भैंस व 1 कटड़ा बरामद करते हुए वाहन सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मड़ियाई, जिला मेरठ (यूपी) के हारुन तथा फलावदा, मेरठ (यूपी) के इस्लाम के रूप में हुई। दोनों आरोपी नरवाना से पशुओं को काटने के लिए यूपी ले जा रहे थे। पुलिस को मिली सूचना इस संबंध में पुलिस को गुप्ता सूचना मिली थी। सूचना पर थाना तितरम के एचसी नरेन्द्र सिंह की द्वारा हिसार-अंबाला रोड कैथल पुल के नीचे नाकाबंदी की गई। इसी दौरान नरवाना की ओर से आ रही सफेद रंग की बोलेरो मैक्स पिकअप गाड़ी को रोककर जांच की गई ताे उसमें पशु पाए गए। रस्सियों से बांधकर ठूंस-ठूंसकर भरे थे गाड़ी में बैठे व्यक्तियों से बातचीत की गई तो उनकी पहचान मड़ियाई, जिला मेरठ (यूपी) निवासी हारुन तथा फलावदा, मेरठ (यूपी) के इस्लाम के रूप में हुई। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि वाहन में पशुओं को बेरहमी से रस्सियों से बांधकर ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। पुलिस प्रवक्ता प्रवीन श्योकंद ने बताया कि पशु क्रूरता की पुष्टि होने पर गाड़ी व पशुओं को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। आरोपी पशुओं के बारे में कोई जवाब नहीं दे सके। थाना तितरम में मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/kIRsPnm

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...