Thursday, November 20, 2025

महेंद्रगढ़ में मौसम बदलते ही बढ़ने लगे मरीज:नागरिक अस्पताल की ओपीडी 1000 पार; हर घर में लोग हो रहे बीमार

महेंद्रगढ़ जिले में सर्दियों का मौसम शुरू होते ही अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है। अस्पताल में इन दिनों हृदय रोग, दमा और श्वास के मरीज ज्यादा आ रहे हैं। वहीं नॉर्मल सर्दी खांसी जुकाम के मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। नागरिक अस्पताल में ओपीडी एक हजार के पार हो गई है। क्षेत्र में मौसम बदलने के साथ ही लोग बीमार पड़ने लगे हैं। हर घर में सामान्य सर्दी, खांसी और जुकाम के मरीज हो रहे हैं। यही कारण है कि न केवल सरकारी, बल्कि प्राइवेट अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ गई है। जहां सामान्य दिनों में नागरिक अस्पताल में 800 मरीज रोजाना आते हैं। वहीं अब ओपीडी की संख्या 1000 का आंकड़ा पार गई है। तापमान में बनी हुई है असमानता क्षेत्र में इन दिनों तापमान में भी असमानता बनी हुई है। रात का तापमान जहां 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है तो दिन का तापमान 26 डिग्री तक पहुंच जाता है। ऐसे में दिन में लोग कम गर्म कपड़ों में रहते हैं। जिससे वे बीमारियों की पकड़ में आ जाते हैं। हृदय रोगियों के लिए खतरा नारनौल नागरिक अस्पताल में तैनात डॉक्टर जितेंद्र का कहना है कि जैसे-जैसे अब मौसम परिवर्तन हुआ है और सर्दी शुरू हो चुकी है ऐसे में सबसे अधिक परेशानी सांस के मरीज के साथ-साथ हार्ट के मरीजों को भी हो रही है। पेट भर खाना खाकर निकल बाहर यही नहीं बल्कि इस परिवर्तन मौसम के कारण जौंडिस बुखार जैसी बीमारियां भी पनप रही है। डॉक्टरों के अनुसार परिवर्तन मौसम के दौरान अपने आप को बचाने के लिए जब भी घर से निकले पेट भर खाना खाकर निकले। इसके अलावा घर के बाहर कोई भी खाना या पीने का पानी इस्तेमाल करें, तो वह साफ क्वालिटी का होना चाहिए। इस मौसम में ठंड के चलते हार्ट पेशेंट को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/kid5YRw

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...