Wednesday, November 26, 2025

हरियाणा का पहला अल्ट्रासाउंड वाला CHC बना अटेली:हफ्ते में एक दिन होगी सोनोग्राफी, स्वास्थ्य मंत्री बोलीं-जल्द ही पूरे प्रदेश में लगाई जाएगी मशीन

महेंद्रगढ़ जिले के अटेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में आधुनिक अल्ट्रासाउंड सुविधा का शुभारंभ किया गया है। यह पहली बार है जब हरियाणा के किसी भी सीएचसी में अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू की गई है। अटेली सीएचसी को इस सुविधा का पायलट प्रोजेक्ट बनाकर सरकार ने ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में प्रदेश स्तर पर नई शुरुआत की है। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव की पहल और अटेली क्षेत्र की जनता की वर्षों पुरानी मांग के परिणामस्वरूप यह सुविधा अब पूरी तरह निशुल्क (Free of Cost) उपलब्ध कराई जाएगी। इस सेवा के लिए सोनोग्राफी विशेषज्ञ डॉ. धर्मेंद्र सागवान हर मंगलवार को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मरीजों का अल्ट्रासाउंड करेंगे। दूसरे शहरों में जाने की नहीं जरूरत अल्ट्रासाउंड सुविधा के शुरू होने से अटेली और आस-पास के हजारों मरीजों को अब नारनौल, रेवाड़ी या अन्य शहरों में भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। गर्भवती महिलाओं, श्रमिकों, किसानों, बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को प्राथमिक जांच अब स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होगी। जिससे समय और धन की बचत होगी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यदि भविष्य में मरीजों की संख्या बढ़ती है तो इस सुविधा को सप्ताह में एक दिन से बढ़ाकर और अधिक दिनों तक किया जाएगा। पूरे हरियाणा में करेंगे शुरू स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा की अटेली से शुरुआत इसलिए की है, क्योंकि यह मेरा निर्वाचन क्षेत्र है और यहां की जनता कई वर्षों से इस सुविधा की मांग कर रही थी। हमारा लक्ष्य है कि सरकारी अस्पतालों को निजी अस्पतालों जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाए। अल्ट्रासाउंड सुविधा अब पूरे हरियाणा में चरणबद्ध तरीके से शुरू की जाएगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/V5MUkuj

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...