करनाल में ढाई महीने पहले हुई लव मैरिज के बाद संदिग्ध हालातों में नवविवाहिता की मौत के मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। ससुराल पक्ष सामने आया है और उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा बताया है। रिया को पांच साल की उम्र से ही दौरे पड़ते थे, हादसे से पहले रिया ने कई बार अपने परिवार के लोगों से फोन पर बात की है। वहीं मृतका के पिता ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। यह मामला अब परिजनों के आरोपों और ससुराल पक्ष के तर्कों के बीच उलझ गया है। 8 नवंबर को बाथरूम में मिली रिया की लाश ससुराल पक्ष के अनुसार 8 नवंबर की दोपहर रिया अपने कमरे में अकेली थी। ससुर सोमदत्त सैनी ने बताया कि उनकी पत्नी बाला देवी छत पर कपड़े उतारने गई हुई थी, बड़ा बेटा चिराग दोपहर का खाना खाने के बाद काम पर चला गया था। लगभग साढ़े तीन बजे छोटा बेटा देव घर पहुंचा और ऊपर जाते समय उसने देखा कि रिया बाथरूम में गिरी हुई है। उसने तुरंत आवाज लगाई और घरवाले वहां पहुंच गए। रिया किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दे रही थी। तुरंत पड़ोसियों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। चार से साढ़े चार बजे तक परिवार अस्पताल पहुंच गया था और रिया का इलाज रात आठ बजे तक चला। पिता ने कहा- हमारे लिए रिया उसी दिन मर गई थी ससुर सोमदत्त ने बताया कि उन्होंने शाम पांच बजे ही रिया के पिता विनोद को फोन कर घटना की जानकारी दी थी, लेकिन उन्होंने कॉल पर कहा कि जिस दिन रिया घर छोड़कर भागी थी, उसी दिन वह मेरे लिए मर गई थी। सोमदत्त का कहना है कि रात आठ बजे तक रिया के मायके से कोई भी अस्पताल नहीं पहुंचा था। पहले भी हुआ था विवाद, दर्ज हुआ था मामला रिया और उसके पति चिराग की दोस्ती चार साल पुरानी बताई जा रही है। दोनों अलग-अलग स्कूल में पढ़ते थे लेकिन अक्सर रास्ते में मुलाकात हो जाती थी। करीब दो साल पहले रिया के पिता ने दोनों को एक कैफे में बात करते हुए पकड़ लिया था। मामला पुलिस थाने तक पहुंचा था और शिकायत भी दर्ज की गई थी। रिया के पिता ने इस शर्त पर समझौता किया था कि लड़का उनकी बेटी के सामने नहीं आएगा। भागकर की थी कोर्ट मैरिज, खुद जताया था खतरा 18 अगस्त को रिया और चिराग ने घर से भागकर चंडीगढ़ में कोर्ट मैरिज कर ली थी। चार-पांच दिन बाद दोनों वापस घर लौट आए। बताया जा रहा है कि रिया ने खुद पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी, क्योंकि उसे अपने घर वालों से खतरा महसूस हो रहा था, लेकिन ससुराल पक्ष ने उसे समझाया कि पुलिस में जाने की जरूरत नहीं है। ससुराल पक्ष का दावा- चार दिन से थी बीमार रिया की सास बाला देवी ने बताया कि कुछ दिन से रिया की तबीयत ठीक नहीं थी। उसकी कमर में दर्द था और इलाज चल रहा था। रविवार को उसे थेरेपी के लिए अस्पताल ले जाना था। इसी बीच हादसा हो गया। बचपन से पड़ते थे दौरे ससुराल पक्ष का कहना है कि रिया को बचपन से ही दौरे पड़ते थे और इलाज भी जारी था। उनका कहना है कि शायद उस दिन उसे बाथरूम में दौरा पड़ा और वह गिर गई, जिससे उसे चोट लगी और उसकी मौत हो गई। परिवार ने किसी तरह के जहरीले पदार्थ देने या दहेज की मांग के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि रिया के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं था। रिजल्ट आने के बाद खुश थी रिया परिजनों के मुताबिक, रिया ने दसवीं की परीक्षा ओपन बोर्ड से दी थी। उसका रिजल्ट दो दिन पहले ही आया था और वह पास हो गई थी। ससुराल वालों ने कहा कि वह उस दिन काफी खुश थी और किसी बात को लेकर परेशान नहीं लग रही थी। अक्सर फोन पर बात करती थी रिया ससुराल पक्ष का कहना है कि रिया घर का काम खत्म करने के बाद अक्सर फोन पर किसी से बात करती रहती थी। जब पूछा जाता था तो कहती थी कि वह अपनी फ्रेंड से बात कर रही है। परिवार का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि वह किससे बात करती थी, क्योंकि कॉल आने पर वह छत पर चली जाती थी। अलमारी से मिला काली पन्नी में नारियल ससुराल पक्ष ने यह भी बताया कि जब रिया का आधार कार्ड ढूंढा जा रहा था तो उसकी अलमारी से पुराने कपड़े और एक काली पन्नी में बंधा नारियल मिला। नारियल आधा खाया हुआ था। परिवार का कहना है कि यह कपड़े रिया के घर से ही आए थे और किसी लड़की ने ही यह पन्नी दी थी, लेकिन वह कौन थी, इसका पता नहीं चल पाया। पिता बोले- बेटी को टॉर्चर करते थे ससुराल वाले वहीं दूसरी ओर मृतका के पिता विनोद कुमार ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि करीब ढाई महीने पहले रिया ने चिराग के साथ कोर्ट मैरिज की थी। पिछले एक महीने से रिया को उसका पति, ससुर सोमदत्त, सास बाला देवी, देवर देव, जीतू, हिमान्शु और संचित लगातार टॉर्चर करते थे। मौसी से की थी आखिरी बार बात विनोद कुमार का कहना है कि 8 नवंबर को रिया ने अपनी मौसी सीमा और मौसा गुरदीप, जो कैथल में रहते हैं, को कॉल कर बताया था कि ससुराल वाले उसे बहुत परेशान कर रहे हैं और अब वह तंग आ चुकी है। इसके कुछ घंटे बाद ही रिया की मौत की खबर आ गई। बेटी की मौत जहर से हुई: पिता का आरोप विनोद ने बताया कि उसी शाम करीब छह बजे रिया के ससुर सोमदत्त ने कॉल कर कहा कि रिया बीमार है और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके एक घंटे बाद पुलिस की मंजीत मैडम का फोन आया कि रिया की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कॉल पर ही कहा कि रिया की मौत जहर से हुई है। पुलिस कर रही हर पहलू पर जांच वहीं सिटी थाना एसएचओ प्रवीन ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद सोमवार को शव परिजनों को हवाले कर दिया। वहीं परिजनों की शिकायत के पर मामला दर्जकर लिया है। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है। इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/AqJCfFK
Stay informed with our dynamic news channel, delivering breaking news, insightful analysis, and in-depth coverage of global events. We strive to keep you connected to the world, offering timely updates on politics, business, technology, culture, and more. Trust us to provide accurate, unbiased reporting, ensuring you stay ahead and well-informed. Welcome to a news channel that values truth, integrity, and your need to be in the know.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार
हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...
-
हरियाणा के नूंह जिले के आईएमटी रोजकामेव के धीरदोका गांव में मुआवजे को लेकर पिछले 5 महीने से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे 9 गांवों के किसानों न...
-
हरियाणा में करनाल के शराब के डिफॉल्टर ठेकेदार 8 साल से सरकार का लगभग 44 करोड़ रुपए डकारे बैठे है और आज तक आबकारी एवं काराधान विभाग डिफॉल्टरो...
-
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज हरियाणा आ रहे हैं। राहुल के इस दौरे को सिर्फ एक राजनीतिक यात्रा नहीं, बल्कि कांग्रेस संगठन को 11 सा...
No comments:
Post a Comment