Saturday, November 1, 2025

नारनौल में जिला स्तरीय यूनिटी मार्च आज:सांसद धर्मवीर सिंह दिखाएंगे हरी झंडी, MLA कंवर सिंह भी रहेंगे मौजूद, सात किलोमीटर चलेंगे पैदल

हरियाणा के नारनौल में आज (शनिवार को) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा जिला प्रशासन महेंद्रगढ़ द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रव्यापी 'सरदार@150 यूनिटी मार्च' (एकता मार्च) का आयोजन किया जाएगा। डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि भिवानी- महेंद्रगढ़ के सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह इस एकता मार्च को हरी झंडी दिखाएंगे। इस मौके पर महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव भी मौजूद रहेंगे। उपायुक्त ने बताया कि यह मार्च "एक भारत- आत्मनिर्भर भारत" की थीम पर आधारित है। जिला स्तरीय होगा कार्यक्रम इसी कड़ी में सुबह 10:30 बजे एक जिला स्तरीय पदयात्रा आयोजित की जा रही है। यह ऐतिहासिक यात्रा दौगड़ा अहीर के खेल स्टेडियम से शुरू होगी और नांगल सिरोही में समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि पदयात्रा का रूट दौंगड़ा अहीर से शुरू होकर भालखी चौक, एन एच 152-डी कट, कोथल कलां में शहीद स्मारक तथा खातीवास चौक होते हुए नांगल सिरोही पहुंचेगा। सुरक्षा की रहेगी चाक चौबंद व्यवस्था डीसी ने बताया कि पूरे रूट का निरीक्षण किया गया है। नांगल सिरोही में समापन के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने पूरे रूट पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/wlJhzVk

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...