Sunday, November 9, 2025

नारनौल में आज से चलेगी काठगोदाम-जैसलमेर ट्रेन:जयपुर स्टेशन ब्लॉक से ट्रेनों का मार्ग बदला, खाटू श्याम जाने वाले भक्तों को होगा फायदा

महेंद्रगढ़ जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। जयपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे कार्य के कारण जयपुर से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा। मार्ग परिवर्तन के चलते अब ये ट्रेनें नारनौल और अटेली रेलवे स्टेशन पर भी रुकेंगी। इनमें काठगोदाम–जैसलमेर ट्रेन भी शामिल है, जो आज से परिवर्तित रूट पर चलेगी। इससे बाबा श्याम के दर्शनों के लिए जाने वाले भक्तों को सीधा लाभ मिलेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास योजना के तहत जयपुर यार्ड में एयर कंकॉर्स फेज-1 और फेज-2 का कार्य जारी है। फेज-2 के विभिन्न तकनीकी कार्यों को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए रेलवे प्रशासन ने 9 नवंबर से 12 दिसंबर 2025 तक ब्लॉक लिया है। इस अवधि में कई रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी और कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। अब अटेली में भी होगा ठहराव उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि उपरोक्त कार्य के चलते पूर्व में जारी प्रेस विज्ञप्ति के अतिरिक्त अब कुछ रेल सेवाओं को अटेली स्टेशन पर भी अस्थायी ठहराव दिया जा रहा है। जिसमें आज से चलने वाली काठगोदाम-जैसलमेर ट्रेन भी शामिल है। इस दिन चलेगी ट्रेन गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर–काठगोदाम रेलसेवा यह ट्रेन दिनांक 9, 12, 14, 22, 24, 26, 28, 30 नवंबर के अलावा 2, 6 व 9 दिसंबर तक (कुल 18 ट्रिप) जैसलमेर से प्रस्थान करेगी। इस अवधि में यह ट्रेन फुलेरा–रींगस–रेवाड़ी परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी और रिंग्स, नीमकाथाना, नारनौल तथा अटेली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। यह रहेगा वापसी में शेड्यूल गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम–जैसलमेर रेलसेवा यह ट्रेन दिनांक 11, 13, 21, 23, 25, 27 व 29 नवंबर के अलावा 1, 5 व 8 दिसंबर तक (कुल 18 ट्रिप) काठगोदाम से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन रेवाड़ी–रींगस–फुलेरा परिवर्तित मार्ग से चलेगी और अटेली, नारनौल, नीमकाथाना, रिंग्स स्टेशनों पर ठहरेगी। अभी नहीं आया टाइम टेबल वहीं इस बारे में रेलवे के नारनौल स्टेशन अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि अभी इस ट्रेन का टाइम टेबल उनके पास नहीं आया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/srwO2ch

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...