Sunday, November 30, 2025

खिलाड़ी की मौत के बाद भी नहीं जागा खेल विभाग:नारनौल के स्टेडियमों में घूम रहे सांप, दौड़ने का ट्रैक साफ नहीं, बास्केटबॉल पोल जर्जर

रोहतक में बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक की पोल गिरने से हुई मौत के बाद भी खेल विभाग की लापरवाही कम होती नजर नहीं आ रही। हादसे को पांच दिन बीत चुके हैं, लेकिन महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल स्थित खेल स्टेडियमों की हालत जस की तस बनी हुई है। स्थिति ये है कि एक स्टेडियम में तो सांप तक दिखाई दिया। राजीव गांधी खेल स्टेडियमों का जायजा लेने पर खस्ताहाल व्यवस्थाओं की तस्वीर साफ दिखती है। जिन स्टेडियमों का निर्माण खिलाड़ियों को आधुनिक और सुरक्षित सुविधाएं देने के उद्देश्य से किया गया था, वे आज जर्जर हालत में पड़े हैं। मैदानों में घास-फूस, उगी झाड़ियां और टूट-फूट आम बात बन चुकी है। ग्रामीण क्षेत्रों में बने अधिकतर स्टेडियमों में बुनियादी सुविधाएं भी नदारद हैं। खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए उचित मैदान और सुरक्षित वातावरण मिलना तो दूर, यहां की स्थिति किसी सुनसान पड़े मैदान जैसी हो चुकी है। बास्केटबॉल कोर्ट के पास दिखा सांप धौलेड़ा स्टेडियम में बास्केटबॉल कोर्ट के पास झाड़ियों में एक सांप दिखाई दिया, जो वहां अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है। दौड़ने के ट्रैक की स्थिति भी बेहद खराब मिली, जिससे ग्रामीण खिलाड़ियों के सपनों पर पानी फिरता नजर आता है। यहां पर बास्केटबॉल के पोलों की हालत भी खराब है। जिले में 7 राजीव गांधी खेल स्टेडियम महेंद्रगढ़ जिला में 7 राजीव गांधी खेल स्टेडियम और 2 जिला स्तरीय खेल मैदान हैं। इनमें चार स्टेडियम को ठीक करने के लिए बजट बनाकर भेजा हुआ है, मगर अभी तक बजट पास होकर नहीं आया है तथा खिलाड़ी इसका इंतजार कर रहे हैं। कई स्थानों पर न दौड़ने का ट्रैक साफ था और न ही मैदान की नियमित देखरेख होती दिखी। सुधारी जा रही स्टेडियमों की हालत इस बारे में जिला खेल अधिकारी नरेंद्र कुंडी की अनुपस्थिति में उनका कार्यभार देख रहे कोच रविंद्र ने बताया कि जिले में कुल 7 राजीव गांधी खेल स्टेडियम और 2 जिला स्तरीय खेल मैदान हैं। उन्होंने बताया कि पहले स्टाफ की काफी कमी थी, लेकिन अब नए स्टाफ की नियुक्ति की गई है। विभाग लगातार स्टेडियमों की हालत सुधारने में जुटा है। जिन स्टेडियमों की स्थिति ज्यादा खराब है, उनके लिए रिपेयरिंग का बजट जारी हो चुका है और जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/cHbmujf

मनीषा डेथ मिस्ट्री, 112 दिन बाद भी अनसुलझी गुत्थी:आज गांव में धरना देंगे परिजन; चौथी बार CBI जांच करने भिवानी आ चुकी

भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण की रहने वाली टीचर मनीषा की मौत मामले की पहेली 112 दिन बाद भी अनसुलझी है। वहीं 89 दिन से सीबीआई की टीम इस मामले में छानबीन कर रही है और चौथी बार टीम जांच करने भिवानी पहुंची। जिसके बाद मनीषा के घर, घटनास्थल व गांव जाकर जांच की, लेकिन अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। जिसके चलते आज गांव में धरना दिया जाएगा। जिसमें किसान नेता भी शामिल होंगे। मनीषा के पिता संजय ने कहा कि दिल्ली से लौटने के बाद उन्होंने सीबीआई से बेटी के केस में जांच में क्या चल रहा है, उसके बारे में पूछने के लिए बुलाया था। इसके बाद सीबीआई की टीम घर पर आई थी। उस दौरान सीबीआई के अधिकारी यही कहकर गए थे कि जल्द ही खुलासा किया जाएगा। वहीं शुक्रवार को सीबीआई की टीम गांव सिंघानी गई हुई थी। इस दौरान भी सीबीआई के अधिकारियों से बातचीत हुई थी। इस दौरान सीबीआई ने कहा था कि जांच चल रही है। गांव में 30 नवंबर को धरना संजय ने कहा कि CBI की जांच तेजी से की जाए और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए। इसके अलावा CBI की जांच कहां तक पहुंची। यह भी स्पष्ट रूप से बताया जाए। इसी मांग को लेकर 30 नवंबर को गांव में एक दिवसीय संकेतिक धरना दिया जाएगा। इसमें किसान नेता सुरेश कौथ व हरियाणा बैरागी समाज के राज्य प्रधान शिवकुमार पंवार आदि नेता पहुंचेंगे। इसके साथ ही ही मनीषा का परिवार भी शामिल होगा। हरियाणा सरकार CBI को कहे कि वह जांच को तेज करके दोषियों को जल्द से जल्द सबके सामने लेकर आए। साथ ही अभी तक की जांच में क्या चल रहा है। वह भी बताया जाए। ताकि पता लग सके कि जांच सही चल रही है या नहीं। 11 अगस्त को लापता हुई, 13 अगस्त को शव मिला गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी संजय ने बताया था कि उसकी बेटी मनीषा 11 अगस्त को प्ले स्कूल में ड्यूटी पर गई थी। इसके बार वह नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए जाने की बात कहकर गई थी। जिसके बाद मनीषा घर नहीं लौटी। इसके बाद 13 अगस्त को मनीषा का शव गांव सिंघानी के खेतों में पड़ा हुआ मिला। इसके बाद परिवार ने हत्या का आरोप लगाया और पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया। लोगों ने मनीषा को न्याय दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन किया। वहीं 18 अगस्त को पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया। इसके बाद लोगों का विरोध बढ़ गया। बढ़ते आंदोलन को देखते हुए मनीषा का तीसरी बार दिल्ली एम्स में पोस्टमॉर्टम करवाया और जांच CBI को सौंप दी। CBI कर रही मामले की जांच विरोध बढ़ने के बाद सरकार ने इस मामले का CBI को सौंप दिया था। जिसके बाद 3 सितंबर को CBI की टीम भिवानी पहुंची। टीम जांच के लिए 3 बार भिवानी आ चुकी है और अपने स्तर पर जांच कर चुकी है। इसके बाद वह दिल्ली पहुंची। वहीं अब बीते मंगलवार को भिवानी आई और फिर से ग्राउंड पर जांच शुरू कर दी है। लेकिन CBI की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की गई।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/6ukZhUQ

सोनीपत में गीता जयंती महोत्सव का आगाज:डॉ. अरविंद शर्मा ने किया शुभारंभ; स्टालों पर गोहाना की जलेबियों का स्वाद

सोनीपत के सुभाष स्टेडियम में शनिवार को जिला स्तरीय गीता महोत्सव का शुभारंभ हुआ। प्रदेश के सहकारिता, कारागार व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव का उद्घाटन किया और पवित्र ग्रंथ गीता पर पुष्प अर्पित किए। गीता जीवन का विज्ञान है: डॉ. अरविंद शर्मा इस अवसर पर मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि भगवद् गीता केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन का विज्ञान है। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा जेलों में भी गीता के उपदेशों को पहुंचाने की पहल की सराहना की। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की शुरुआत 2016 में हुई थी और अब यह वैश्विक स्तर पर फैल रहा है। विधायक निखिल मदान ने दी प्रेरणादायक सीख विधायक निखिल मदान ने कार्यक्रम में कहा कि गीता हमें जीवन में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। उन्होंने सभी जिलावासियों से गीता महोत्सव में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया। प्रदर्शनी और स्टॉलों का हुआ अवलोकन महोत्सव के दौरान सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया गया। विभिन्न विभागों के साथ-साथ सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र इस अवसर पर गीता पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें मुकुल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं और बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। महोत्सव के दौरान हवन का भी आयोजन किया गया। देखें गीता जयंती महोत्सव की 5 PHOTOS... लोगों ने स्टॉलों पर दिखाया उत्साह स्टॉलों पर लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। युवा मित्र मंडली की मिठाइयों और मातूराम की जलेबियों को काफी पसंद किया गया। पर्यावरण मित्र मंडली ने पौधे वितरित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, जबकि स्वास्थ्य विभाग ने निःशुल्क बीपी और शुगर जांच की सुविधा उपलब्ध कराई।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/qEcVyjf

Saturday, November 29, 2025

भिवानी टीचर मनीषा डेथ मिस्ट्री जांच में जुटी CBI टीम:कल गांव में होगी पंचायत, धरना देकर करेंगे भूख हड़ताल

भिवानी जिले के गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी लेडी टीचर मनीषा मौत के मामले में CBI की टीम चौथी दफा भिवानी पहुंची हुई है। वहीं गांव ढाणी लक्ष्मण में 30 नवंबर को पंचायत होगी। वहीं एक दिवसीय सांकेतिक धरना भी दिया जाएगा। जिसमें शामिल लोग भूख हड़ताल करेंगे। वहीं मनीषा के पिता का कहना है कि परिवार के सदस्य भी इसमें शामिल होंगे और भूख हड़ताल करेंगे। बता दें कि सीबीआई की 4 सदस्यीय टीम भिवानी पहुंची हुई है। जो भिवानी के रेस्ट हाउस में ठहरी है। जबकि CBI की टीम शुक्रवार को गांव सिंघानी पहुंची। यहां पर घटनास्थल और सिंघानी बस स्टैंड तक राउंड लिया। मनीषा मौत मामले में अपने स्तर पर जांच कर रही है। मनीषा के पिता संजय ने बताया कि गुरुवार को CBI की टीम उनसे मिलने के लिए घर आई थी। इस दौरान कुछ पूछताछ तो नहीं की। हालांकि CBI के अधिकारियों से बातचीत की थी। CBI ने कहा कि जांच तेजी से चल रही है। जल्दी ही खुलासा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बेटी को न्याय दिलाने के लिए CBI से ही उम्मीद हैं। जो बेटी के दोषियों को सजा दिलाएगी। 30 नवंबर को देंगे धरना, भूख हड़ताल करेंगे संजय ने कहा कि CBI की जांच तेजी से की जाए और जल्दी से जल्दी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए। इसके अलावा CBI की जांच कहां तक पहुंची। यह भी स्पष्ट रूप से बताई जाए। इसी मांग को लेकर 30 नवंबर को गांव में एक दिवसीय संकेतिक धरना दिया जाएगा। इस धरने में शामिल होने के लिए सभी लोगों को न्योता दिया गया है। लोगों को इस मामले की स्पष्ट जानकारी मिलनी चाहिए। पंचायत में फैसला हुआ था कि धरने में शामिल लोग भूख हड़ताल भी करेंगे। मनीषा का परिवार भी शामिल होगा। हरियाणा सरकार CBI को कहे कि वह जांच को तेज करके दोषियों को जल्द से जल्द सबके सामने लेकर आए। साथ ही अभी तक की जांच में क्या चल रहा है। वह भी बताया जाए। ताकि पता लग सके कि जांच सही चल रही है या नहीं। जबकि CBI जब भी बात कहती है तो अधिकारी आश्वासन देते हैं कि जांच चल रही है और सही दिशा में चल रही है। 11 अगस्त को लापता हुई, 13 को लाश मिली गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी संजय ने बताया था कि उसकी बेटी मनीषा 11 अगस्त को प्ले स्कूल में ड्यूटी पर गई थी। इसके बार वह नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए जाने की बात कहकर गई थी। जिसके बाद मनीषा घर नहीं लौटी। इसके बाद 13 अगस्त को मनीषा का शव गांव सिंघानी के खेतों में पड़ा हुआ मिला। इसके बाद परिवार ने हत्या का आरोप लगाया और पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया। लोगों ने मनीषा को न्याय दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन किया। वहीं 18 अगस्त को पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया। इसके बाद लोगों का विरोध बढ़ गया। बढ़ते आंदोलन को देखते हुए मनीषा का तीसरी बार दिल्ली एम्स में पोस्टमॉर्टम करवाया और जांच CBI को सौंप दी। CBI कर रही मामले की जांच मनीषा की मौत मामले में CBI की जांच जारी है। टीम जांच के लिए 3 बार भिवानी आ चुकी है और अपने स्तर पर जांच कर चुकी है। वहीं CBI की टीम 27 अक्टूबर सोमवार को भिवानी से दिल्ली लौट गई। इसके बाद दिल्ली में ही रहकर जांच कर रही है। लेकिन CBI की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की गई।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/LYaAW9l

MCD उपचुनाव के लिए मेट्रो सेवाओं का समय बढ़ाया:30 नवंबर से सुबह 4 बजे चलेगी, बहादुरगढ़ से कीर्ति नगर की पहली ट्रेन

दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों में होने वाले उपचुनाव के दौरान मतदान और मतगणना में तैनात कर्मियों की आवाजाही सुचारु रखने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने मेट्रो सेवाओं का समय बढ़ा दिया है। सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के बाद डीएमआरसी ने घोषणा की कि 30 नवंबर (मतदान दिवस) और 3 दिसंबर (मतगणना दिवस) को मेट्रो सेवाएं सुबह 4 बजे से शुरू होंगी। बहादुरगढ़ से भी कीर्ति नगर के लिए सुबह 4 बजे और इंद्रलोक के लिए 4 बजे पहली मेट्रो चलेगी। कर्मचारियों को मिलेगी सुविधा दिल्ली के नजदीक होने के चलते बहादुरगढ़ में भी दिल्ली के विभिन्न विभाग के कर्मचारी रहते हैं। ऐसे में इन कर्मचारियों को सुबह मतदान और मतगणना ड्यूटी पर जाने में आसानी होगी। डीएसआरसी के प्रवक्ता अनुज दयाल ने बताया कि 30 नवंबर को मतदान दिवस के पर मेट्रो सुबह 4 बजे से रात 11:30 बजे तक चलेगी। सुबह 4 बजे से 6 बजे तक 30-30 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें मिलेंगी। इसके बाद सभी लाइनों पर स्पेशल संडे टाइम टेबल लागू रहेगा। मतगणना के दिन भी फ्रीक्वेंसी पर चलेंगी ट्रेनें वहीं 3 दिसंबर को मतगणना दिवस पर मेट्रो सेवाएं सुबह 4 बजे से शुरू होगी। सुबह 4 से 6 बजे तक 30 मिनट की फ्रीक्वेंसी रहेगी और फिर इसके बाद सभी लाइनों पर नियमित शेड्यूल जारी रहेगा। DMRC ने जानकारी दी, कि बढ़े हुए संचालन समय के कारण 29/30 नवंबर, 30 नवंबर/1 दिसंबर और 2/3 दिसंबर की रातों में ट्रेनों के रखरखाव ब्लॉक को 1–2 घंटे कम किया जाएगा। टर्मिनल स्टेशनों से पहली और आखिरी ट्रेन के संशोधित समय की सूची भी भेजी गई है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Z8fU3qE

जींद के शहीद जिले सिंह की पत्नी CM से मिलेंगी:1965 के भारत-पाक युद्ध में हुए शहीद; 4 परिवारों को मिला निमंत्रण

जींद जिले के जुलाना क्षेत्र के शहीद सिपाही जिले सिंह की 87 वर्षीय पत्नी रामवती 29 नवंबर को हिसार कैंट में मुख्यमंत्री नायब सैनी से ‘चाय पर चर्चा’ करेंगी। उन्हें इस कार्यक्रम के लिए विशेष निमंत्रण प्राप्त हुआ है। सिपाही जिले सिंह वर्ष 1963 में जाट रेजिमेंट में भर्ती हुए थे और 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। उनके बलिदान को आज भी क्षेत्र के लोग गर्व से याद करते हैं। जुलाना खंड की चार महिलाएं होंगी शामिल हिसार कैंट में आयोजित इस कार्यक्रम में जुलाना खंड की कुल चार महिलाएं भाग लेंगी। इनमें शामलो कलां, पड़ाना, बीबीपुर और राजगढ़ गांवों की महिलाएं शामिल हैं। रामवती इस दौरान आर्मी कमांडर और मुख्यमंत्री दोनों से संवाद करेंगी। पूर्व सैनिकों के परिजनों से पहली बार सीधी चर्चा पूर्व सैनिक वेलफेयर संगठन के उप प्रधान नरेंद्र लाठर ने बताया कि यह पहली बार है जब प्रदेश के मुख्यमंत्री पूर्व सैनिकों के परिजनों से सीधे संवाद करेंगे। उन्होंने कहा कि जुलाना क्षेत्र से चार महिलाओं का इस कार्यक्रम में शामिल होना पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। गांव में खुशी का माहौल शहीद की पोती प्रीति ने कहा कि उनकी दादी का मुख्यमंत्री से मिलना पूरे परिवार और गांव के लिए गर्व का क्षण है। इस खबर से पूरे गांव में खुशी और उत्साह का माहौल है। नरेंद्र लाठर ने कहा कि शहीदों के बलिदान को याद रखना और उनके परिवारों का सम्मान करना समाज का कर्तव्य है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/1X9i2jR

हिसार में नहर पानी की कमी पर किसानों का धरना:आंदोलन की चेतावनी; विभाग ने सफाई और आपूर्ति का आश्वासन दिया

हिसार के चिकनवास-दुर्जनपुर क्षेत्र के किसानों ने नहर में पानी की पूर्ण आपूर्ति और तत्काल सफाई की मांग को लेकर आज सुबह नहर टेल पर सांकेतिक धरना दिया। किसानों का आरोप है कि बुवाई के महत्वपूर्ण समय पर नहर में पर्याप्त पानी न मिलने से सरसों की सिंचाई अधूरी रह गई है। इससे गेहूं की बुवाई भी गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। धरने का नेतृत्व कर रहे किसान नेता समुद्र नंबरदार ने नहर विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि टेल एरिया के खेत सूखे पड़े हैं और सरकार की उदासीनता किसानों को बर्बादी की ओर धकेल रही है। किसानों ने मांग की कि नहर की पूरी लंबाई की सफाई कर सिल्ट हटाई जाए और निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टेल तक पानी की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। धरने स्थल पर पहुंचे अधिकारी धरने की सूचना मिलने पर नहर विभाग के एसडीओ अजय सियाग अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि नहर की सफाई का काम आज से ही शुरू करवा दिया जाएगा। साथ ही, ऊपर से पानी बढ़वाकर क्षेत्र में पानी की कमी को दूर किया जाएगा। एसडीओ सियाग ने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है और शिकायतों का निपटारा तय समय में किया जाएगा। पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के प्रदेश महासचिव संदीप सिवाच ने हुए कहा कि यदि किसान एकजुट नहीं हुए तो नहरों, मुआवजे और फसल सुरक्षा जैसे मुद्दों पर उनकी आवाज दबा दी जाएगी। तय समय में हो नहर की मरम्मत सिवाच ने जोर दिया कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था किसानों की मेहनत पर टिकी है, इसलिए सरकार को किसान-विरोधी नीतियां छोड़कर सिंचाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए तत्काल ठोस कदम उठाने चाहिए। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि तय समय में नहर की मरम्मत, सफाई और पर्याप्त पानी के प्रवाह की गारंटी नहीं दी गई, तो वे आंदोलन को तेज करेंगे। इसमें ब्लॉकेड और बड़े प्रदर्शन जैसे कदम उठाए जा सकते हैं। धरना शांतिपूर्वक समाप्त हो गया, लेकिन किसानों ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो यह केवल शुरुआत मानी जाएगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/t8xZv03

Friday, November 28, 2025

पंजाब सीएम बोले-खेल मैदान से लाशें आ रही:पीएम-केंद्रीय खेल मंत्री संज्ञान लें; रोहतक में बास्केटबॉल खिलाड़ी के निधन पर शोक जताया

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने रोहतक के लाखनमाजरा ब्लॉक में बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक राठी के घर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल के मैदान में जाते हैं और उनके शव घर लौटते हैं। सीएम ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय खेल मंत्री से इन घटनाओं का संज्ञान लेने की अपील की। सीएम मान ने हार्दिक राठी की मौत को एक दुखद घटना बताया। राष्ट्रीय स्तर के बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हो गया था और उन्हें कुछ दिनों बाद खेलने जाना था। अभ्यास के दौरान बास्केटबॉल पोल गिरने से उनकी मौत हो गई। भगवंत मान ने कहा कि इस घटना से पूरे देश के खिलाड़ी स्तब्ध हैं। उन्होंने बहादुरगढ़ में भी ऐसी ही एक घटना का जिक्र किया, जिसमें घटिया सामग्री के प्रयोग के कारण हादसा हुआ था। उन्होंने सवाल उठाया कि जब खिलाड़ी मैदान में जाते हैं और उनकी लाश घर आती है, तो इसके लिए कौन जिम्मेदार है। उन्होंने पूछा कि क्या ऐसी घटनाएं युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करेंगी। सीएम ने बताया कि लाखनमाजरा गांव में 47 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं। अब उनके परिवारों को चिंता है कि उनका बच्चा खेलने तो गया है, लेकिन क्या वह सुरक्षित वापस आएगा। उन्होंने दोहराया कि देश के खेल मंत्री और प्रधानमंत्री को इस गंभीर मुद्दे पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए। 2030 में कॉमनवेल्थ की मिली हुई जिम्मेदारी सीएम भगवंत मान ने कहा कि भारत को 2030 में कॉमनवेल्थ खेलों की जिम्मेदारी मिली हुई है। पिछले कॉमनवेल्थ में देश की किरकिरी हुई थी। बहुत सारी खामियां देखने को मिली थी। क्या खेलों की इस प्रकार की सुविधाओं के साथ हम विश्वगुरु बनने के लायक हैं। 3 दिन में बॉस्केटबॉल के 2 खिलाड़ी हमने खो दिए, जो दुखद है। पंजाब की बजाय हरियाणा की बात करें सीएम भगवंत मान ने कहा कि वह खेल प्रेमी होने के नाते हार्दिक के घर शोक प्रकट करने आए हैं। पंजाब की बात करने की बजाय हरियाणा की बात करें। हरियाणा की खेल नीति अच्छी होगी, लेकिन उसका परिणाम क्या निकल रहा है। चोट व खिलाड़ी एकसाथ चलते हैं। लेकिन इस प्रकार के हादसे नहीं होने चाहिए। केंद्रीय खेल मंत्री को हर राज्य से लेनी चाहिए रिपोर्ट सीएम भगवंत मान ने कहा कि केंद्रीय खेल मंत्री को हर राज्य के खेल मंत्री से स्टेडियमों की हालत को लेकर रिपोर्ट लेनी चाहिए। पंजाब में वह खुद खेल मंत्री है। उनसे भी रिपोर्ट केंद्र को मांगनी चाहिए। हरियाणा सरकार ने भले ही परिवार की आर्थिक मदद की होगी, लेकिन क्या उससे वह बच्चा वापस आ जाएगा। ग्राउंड में जाने को तैयार नहीं अन्य खिलाड़ी सीएम भगवंत मान ने कहा कि हार्दिक के साथ प्रैक्टिस करने वाले अन्य खिलाड़ियों का मनोबल टूट गया है और वो ग्राउंड में जाने को तैयार नहीं है। खिलाड़ियों ने स्टेडियम को लेकर सरकार के नाम चिट्ठी भी लिखी हुई है। एमपी फंड का पैसा भी आया है, लेकिन कहां गया, इसकी जांच होनी चाहिए। परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी व आर्थिक मदद देने की मांग सीएम भगवंत मान ने हरियाणा सरकार से हार्दिक के परिवार में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी व आर्थिक सहायता देने की मांग की। साथ ही सभी स्टेडियमों की रिपोर्ट लेकर सुविधाएं देने की मांग की। हार्दिक के परिवार ने भी यही मांग की है कि कोई ओर खिलाड़ी इस प्रकार के हादसे का शिकार ना हो, इसके लिए सरकार को कदम उठाना चाहिए।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/WCUfThe

करनाल में ट्रॉमा सेंटर के बाहर युवती ने किया हंगामा:​​​​​​​सोनम बोली–20 दिन से शिकायत की हुई, सुनवाई नहीं; पुलिस ने कहा–मां-बेटी ने की बदतमीजी

करनाल के जिला नागरिक अस्पताल ट्रामा सेंटर में गुरुवार की शाम उस समय हंगामा हो गया, जब बाहर निकलते ही एक युवती पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए रोती-बिलखती नजर आई। उसका आरोप था कि उसने 20 दिन पहले शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने न सुनवाई की और न कार्रवाई। उल्टा उन्हीं के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया। मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मी ने युवती को पकड़कर गाड़ी में बिठाया और वहां से रवाना हो गई। वहीं पुलिस की ओर से कहा गया कि दोनों मां-बेटी पुलिस कर्मचारियों के साथ बदतमीजी कर रही थीं, इसलिए कार्रवाई की गई। कौन हैं सोनम और बिंदू, और क्या है विवाद पुलिस के अनुसार, युवती का नाम सोनम गुप्ता और उसकी मां का नाम बिंदू गुप्ता है। ये दोनों तरावड़ी के वार्ड-9 की निवासी हैं। पुलिस जानकारी के मुताबिक मां-बेटी ने किराये को लेकर किसी विवाद में शिकायत दर्ज करवाई हुई थी, जिस पर पुलिस नियमानुसार कार्रवाई कर रही थी। गुरुवार दोपहर दोनों तरावड़ी थाना पहुंची थीं, जहां महिला कक्ष में मौजूद स्टाफ से झगड़ा हो गया। महिला पुलिसकर्मियों से बदतमीजी का आरोप, मुकदमा दर्ज मुख्य सिपाही दीपा ने शिकायत में कहा कि वह और उनकी साथी हवलदार मोनिका महिला कक्ष में सरकारी कार्य में व्यस्त थीं। इसी दौरान बिंदू गुप्ता और सोनम गुप्ता ऊंची आवाज में कमरे में घुसीं और बदतमीजी शुरू कर दी। दोनों को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वे लगातार गाली-गलौच करती रहीं और सरकारी काम में बाधा पहुंचाती रहीं। दीपा के अनुसार दोनों आरोप लगा रही थीं कि उनकी शिकायत पर एकतरफा कार्रवाई हुई है। मां-बेटी ने की हाथापाई दीपा ने आरोप लगाया कि मां-बेटी ने उनके साथ हाथापाई भी की, नाजायज मारपीट की और भविष्य में जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपिया को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, गाली-गलौच और हाथापाई जैसे आरोपों पर मामला दर्ज किया गया है। ट्रॉमा सेंटर से बाहर आते ही सोनम के आरोप, पुलिस का जवाब गुरुवार देर शाम पुलिस दोनों को मेडिकल के लिए करनाल ट्रॉमा सेंटर लाई थी। मेडिकल होने के बाद बाहर निकलते ही सोनम ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए। वह जोर-जोर से बोलती हुई आरोप लगाती रही कि 20 दिन से शिकायत की हुई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उल्टा उनके ऊपर ही केस दर्ज कर दिया गया है। इस दौरान पुलिसकर्मी ने उसे पकड़कर गाड़ी में बैठाया और आगे ले जाया गया। तरावड़ी थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि मां-बेटी महिला पुलिसकर्मियों से बदतमीजी कर रही थीं और गाली-गलौच भी कर रही थीं। इसी कारण कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/1VN3it6

Thursday, November 27, 2025

कैथल में करनाल-कुरुक्षेत्र रोड का होगा निर्माण:नगर परिषद ने टेंडर लगाया, 75 लाख होंगे खर्च, सचिवालय-कोर्ट जाने का मुख्य मार्ग

कैथल में शहर का वीआईपी रोड माने जाने वाले करनाल रोड को कुरुक्षेत्र रोड से जोड़ने वाले मार्ग का जल्द ही नए सिरे से निर्माण होगा। इसके निर्माण पर नगर परिषद की ओर से करीब 75 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इसका नगर परिषद अधिकारियों की ओर से टेंडर लगा दिया गया है। अब जल्द ही इस पर काम शुरू होगा। इससे शहर वासियों को गड्‌ढों भरे सफर से निजात मिलेगी। बता दें कि कैथल शहर के बीचों बीच बना यह मार्ग वीआईपी है। शहर से डीसी ऑफिस, डीसी कैंप कार्यालय, कोर्ट, सेक्टर 19, 20 और 21 में जाने के लिए यह सबसे मेन सड़क है। इस पर रोजाना हजारों की संख्या में वाहनों की आवाजाही होती है, लेकिन यह पिछले काफी समय से बदहाल अवस्था में है। सड़क पर गंदा पानी जमा हो रहा है और बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिस कारण वाहन ड्राइवर को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोर्ट, सचिवालय और सेक्टरों में आने जाने वाले लोगों को फायदा होगा हालांकि कई बार इस सड़क पर पैचिंग करके गड्‌ढों को भर भी दिया गया है, लेकिन वे कुछ समय बाद ही उखड़ जाते हैं। इससे फिर स्थिति खराब हो जाती है। अब इसके नए सिरे से निर्माण के बाद सफर करने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी। विशेषकर कोर्ट, सचिवालय और सेक्टरों में आने जाने वाले लोगों को फायदा होगा। जल्द कार्य शुरू होगा नगर परिषद की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने बताया कि सड़क के निर्माण के लिए 75 लाख रुपए का टेंडर लगा दिया गया है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इस संबंध में एजेंसी को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि अगर निर्माण कार्य में किसी प्रकार की कमी पाई गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही शहर के सभी मुख्य मार्गों का भी काम शुरू करवाया जाएगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/xPuGXLb

Wednesday, November 26, 2025

लोक सेवा मंच ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान

भास्कर न्यूज | रेवाड़ी जनहित के मुद्दों को लेकर सामाजिक संगठन लोक सेवा मंच की ओर से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की गई है। इस मिशन का उद्देश्य जनकल्याणकारी मुद्दों पर लोगों से रायशुमारी करना और समाधान की आवाज को बुलंद करना है। सामाजिक कार्यकर्ता अशोक प्रधान के आह्वान पर, संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय झज्जर रोड़ स्थित बाबा फरीद आशियाना वृद्ध आश्रम में पहुंचकर बुजुर्गों का हाल-चाल जाना और उनकी समस्याएं सुनीं। अशोक प्रधान ने कहा, वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल व सम्मान करना सभी नागरिकों और सरकार का प्राथमिक कर्त्तव्य है। मंच के कार्यकर्ता इस अभियान के तहत समाज के हर वर्ग की भलाई के लिए जनसहयोग से सरकार तक समाधान की आवाज़ पहुंचाने का काम करेंगे। इस दौरान वृद्ध आश्रम के संचालक ट्रस्टी दिनेश राजपाल सहित बीके राम सिंह, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, महेश कौशिक, राकेश यादव और अभिषेक कुमार सहित मंच के कई सदस्य उपस्थित रहे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Jg9BDGt

सिरसा में वाहनों पर कार्रवाई, 20 के काटे चालान:यातायात पुलिस का रोड-बाजार में चेकिंग अभियान, गलत दिशा में पार्किंग में जब्त

सिरसा में बेकाबू वाहनों पर मंगलवार से कार्रवाई शुरू हुई। पहले दिन ट्रैफिक थाना पुलिस ने 20 से ज्यादा वाहनों के चालान काटे, जिनमें कार और बाइक शामिल है। चेतावनी दी गई कि, अगर किसी ने मेन रोड या बाजार में गलत दिशा में या सड़क किनारे वाहन खड़ा किया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। ड्राइवर या वाहन मालिक न मिला तो उस कार या बाइक को क्रेन से उठवाकर कब्जे में लिया जाएगा। मंगलवार को बाजार व लाल बत्ती चौक पर ट्रैफिक थाना इंचार्ज सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार व उनकी टीम ने अभियान चलाया। इस दौरान कई गाड़ियों के दस्तावेज जांचे और संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली। कुछ गाड़ियों के शीशों पर ब्लैक फिल्म लगी मिली, जिसे नीचे उतारा और उसका चालान किया। कुछ वाहनों के आरसी, लाइसेंस व बीमा सहित दस्तावेज पूरे नहीं थे, उनके भी चालान किए गए। इससे बाजार में काफी असर देखने को मिला। कुछ लोग पुलिस को देखकर गाड़ी लेकर चले गए और कुछ ने गलत दिशा में खड़ी नहीं की। ऐसे में ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति भी नहीं बनी। बता दें कि, इन दिनों बाजार में वाहनों की भीड़ बढ़ रही है और सड़क किनारे भी लोग अपने वाहन बेतरतीब तरीके से खड़ा कर चले जाते हैं। अब उन पर पुलिस कार्रवाई करेगी। सड़क किनारे वाहन खड़ा किया तो होगा जब्त : थाना प्रभारी थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृड़ बनाने के उदेश्य से यह अभियान चलाया है। बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग, तेज गति से वाहन चलाने वालों तथा प्राईवेट वाहन पर पुलिस व प्रेस के स्टीकर लगाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलेगा। नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यदि वाहन चालकों ने सड़क किनारे वाहन खड़ा किया तो वाहन को ट्रैफिक पुलिस द्वारा जब्त कर लिया जाएगा और भारी जुर्माना लगेगा। यातायात पुलिस ने ये हिदायत जारी की

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Q7PiJtj

हरियाणा का पहला अल्ट्रासाउंड वाला CHC बना अटेली:हफ्ते में एक दिन होगी सोनोग्राफी, स्वास्थ्य मंत्री बोलीं-जल्द ही पूरे प्रदेश में लगाई जाएगी मशीन

महेंद्रगढ़ जिले के अटेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में आधुनिक अल्ट्रासाउंड सुविधा का शुभारंभ किया गया है। यह पहली बार है जब हरियाणा के किसी भी सीएचसी में अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू की गई है। अटेली सीएचसी को इस सुविधा का पायलट प्रोजेक्ट बनाकर सरकार ने ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में प्रदेश स्तर पर नई शुरुआत की है। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव की पहल और अटेली क्षेत्र की जनता की वर्षों पुरानी मांग के परिणामस्वरूप यह सुविधा अब पूरी तरह निशुल्क (Free of Cost) उपलब्ध कराई जाएगी। इस सेवा के लिए सोनोग्राफी विशेषज्ञ डॉ. धर्मेंद्र सागवान हर मंगलवार को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मरीजों का अल्ट्रासाउंड करेंगे। दूसरे शहरों में जाने की नहीं जरूरत अल्ट्रासाउंड सुविधा के शुरू होने से अटेली और आस-पास के हजारों मरीजों को अब नारनौल, रेवाड़ी या अन्य शहरों में भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। गर्भवती महिलाओं, श्रमिकों, किसानों, बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को प्राथमिक जांच अब स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होगी। जिससे समय और धन की बचत होगी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यदि भविष्य में मरीजों की संख्या बढ़ती है तो इस सुविधा को सप्ताह में एक दिन से बढ़ाकर और अधिक दिनों तक किया जाएगा। पूरे हरियाणा में करेंगे शुरू स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा की अटेली से शुरुआत इसलिए की है, क्योंकि यह मेरा निर्वाचन क्षेत्र है और यहां की जनता कई वर्षों से इस सुविधा की मांग कर रही थी। हमारा लक्ष्य है कि सरकारी अस्पतालों को निजी अस्पतालों जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाए। अल्ट्रासाउंड सुविधा अब पूरे हरियाणा में चरणबद्ध तरीके से शुरू की जाएगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/V5MUkuj

Tuesday, November 25, 2025

नारनौल में नागरिक अस्पताल के नए भवन का होगा निर्माण:बजट के अभाव में अटका था काम, 200 बेड का बनेगा, टेंडर जारी

हरियाणा के नारनौल में वर्षों से अटकी 200 बेड के नागरिक अस्पताल निर्माण परियोजना की बाधाएं हट गई हैं। सरकार ने परियोजना के लिए 3.25 करोड़ रुपए की बजट वृद्धि करते हुए नया टेंडर जारी कर दिया है। जिससे निर्माण कार्य को फिर से शुरू किए जाने की उम्मीद है। नारनौल में पुराना नागरिक अस्पताल है। इसमें 100 बेड हैं। सरकार ने इसको 200 बेड का करने की घोषणा के साथ ही नए भवन के निर्माण की बात भी कही थी। इस अस्पताल के भवन निर्माण के लिए वर्ष 2019 में पहली बार 24.48 करोड़ रुपए का टेंडर जारी हुआ था। बीच में छोड़ दिया था काम वर्ष 2020 में एजेंसी ने काम शुरू भी कर दिया था, लेकिन केवल 24 प्रतिशत निर्माण पूरा करने के बाद एजेंसी ने काम छोड़ दिया। इस दौरान एजेंसी का एक मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन होने के कारण उसने अपने सभी निर्माण कार्य रोक दिए थे। विभाग के अनुसार, एजेंसी को पूर्ण हुए कार्य के बदले 4 हजार 510.08 लाख रुपए का भुगतान किया गया था। दो साल बेसमेंट में भरा रहा पानी निर्माण रुकने की वजह से दो वर्षों तक बेसमेंट में बारिश का पानी भरा रहा, जिससे भवन की मजबूती पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि लंबे समय से पानी भरा रहने से पिलरों और अन्य संरचनात्मक हिस्सों को नुकसान पहुंच सकता है, जिसका असर आगे बनने वाली इमारत पर पड़ेगा। हालांकि विभाग इन आशंकाओं को मानने से इनकार कर रहा है। सीएम ने की थी समीक्षा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 3 सितंबर को जिला प्रशासन के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक में इस परियोजना की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की थी। अधिकारियों ने बताया कि पुराना टेंडर रद्द कर दिया गया है और नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसी के तहत अपग्रेडेशन कार्य का संशोधित बजट 27 करोड़ 73 लाख 40 हजार रुपए तय किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने भी बताया इसके बाद 18 अक्टूबर को स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि 200 बेड के अस्पताल भवन के अपग्रेडेशन का टेंडर जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाएगी। एक साल में हो जाएगा पूरा काम अब नया टेंडर जारी होने के बाद निर्माण कार्य 365 दिनों की अवधि में पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। जनता को उम्मीद है कि वर्षों से लंबित यह महत्वपूर्ण परियोजना अब जमीन पर तेज गति से आगे बढ़ेगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/n05mKhI

5 राज्यों के किसानों को ठग कर दुबई में ऐश:केंचुआ खाद के नाम पर पिता-पुत्र ने 45 करोड़ ठगे, यमुनानगर पुलिस ने भारत लौटते ही दबोचा

हरियाणा समेत पंजाब, हिमाचल, यूपी और राजस्थान के करीब 5 हजार किसानों से केंचुआ खाद के नाम पर 45 करोड़ रूपए ठगने के मामले में यमुनानगर की आर्थिक अपराध शाखा अब तक पिता-पुत्र की जोड़ी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं मामले में कई आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस ने खुलासा किया है कि ठगी के बाद पिता-पुत्र करनाल कं गांव बजीदा जट्‌टान निवासी जोगिंदर राज और गौरव की जोड़ी ने ठगी हुई रकम से भरपूर ऐश की। आरोपी रिश्तेदारों की ब्याह शादियों में 100-100 रुपए के नोटों की गड्डियां उड़ाया करते थे। इतना ही नहीं जब इनके खिलाफ केस दर्ज हुआ तो ये दुबई भागकर ऐशो-आराम की जिंदगी बिताने लगे। डायरेक्ट फ्लाइट की जगह नेपाल के रास्ते की वापसी केंचुआ खाद प्लांट के नाम पर ऐंठी गई राशि जब खत्म हुई तब जाकर इन्होंने वतन वापसी की सोची, लेकिन शायद यह ध्यान नहीं रहा कि हरियाणा में यमुनानगर पुलिस उनके इंतजार में बैठी है। छह सितंबर को बेटा गौरव दुबई से डायरेक्ट फ्लाइट पकड़कर दिल्ली पहुंचा था, जिसे दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया। ऐसे में जोगिंद्र ने भारत वापसी और गिरफ्तारी से बचने के लिए अलग ही तरकीब अपनाई। उसने भारत वापसी के लिए नेपाल का रास्ता चुना, लेकिन पुलिस उसपर दुबई से चलने से लेकर नेपाल पहुंचने और वहां से तीन बसें बदलकर करनाल अपने घर तक पहुंचने तक नजर रखे हुई थी। इंडिया लौटने पर भी ट्रैक करती रही पुलिस भारत पहुंचने के 10 दिन बाद भी जोगिंद्र को पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किया गया। आर्थिक अपराध शाखा के प्रभारी केवल सिंह ने बताया कि वे आरोपी की हर गतिविधि पर नजर रखे हुए थे, ताकि इस ठगी में शामिल अन्य आरोपियों को भी पकड़ा जा सके। पुलिस को शक था कि आरोपी भारत आकर अन्य आरोपियों से संपर्क साधने का प्रयास करेगा। ऐसे में उसे पूरी तरह से ट्रेस किया जा रहा था, लेकिन 10 से 15 दिन इंतजार के बाद भी जब कोई क्लू नहीं मिला तो आरोपी को कुरुक्षेत्र के पिपली से से गिरफ्तार कर लिया गया। डर था कि कहीं वह दोबारा से विदेश न भाग जाए। रिमांड के दौरान कराई रिकवरी आरोपी को कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया गया था। इस दौरान उसने किसानों को दिखाने के लिए जो खाद के कट्‌टे व मशीन रिकवर कराए हैं। वहीं उसके दूसरे बेटे व बहू के खाते को भी खंगाला जा रहा है। क्योंकि ठगी गई रकम की काफी ट्रांजैक्शन उनके खातों में भी हुई है। केवल सिंह ने कहा कि जोगिंद्र खेती बाड़ी करता था। परिवार की आर्थिक हालत भी ज्यादा ठीक नहीं थी। ऐसे में अन्य आरोपियों के साथ मिलकर यह मास्टर प्लान बनाया था। यह मामला एग्रो नेचर फार्मिंग कंपनी (सेक्टर-17, यमुनानगर) का है, जिसके एमडी करनाल निवासी जोगिंदर राज (55) और डायरेक्टर बेटे गौरव (28) ने 2023 से 2025 तक चला रखा था। कंपनी के मैनेजर राकेश शर्मा, एजेंट लाभ सिंह (साहा, अंबाला) समेत नितिन, गोबिंद, सुमन, प्रदीप, आरती और संतोष जैसे 10 से अधिक सहयोगी इस गिरोह का हिस्सा थे। घर-घर जाकर किसानों को लुभाते थे पुलिस के अनुसार आरोपियों ने विभिन्न राज्यों में एजेंट नियुक्त किए थे, जो किसानों को घर-घर जाकर लुभाते थे। स्कैम का तरीका बेहद चालाकी भरा था। किसानों को बताया जाता कि उनकी 1.5-2 कनाल जमीन पर केंचुआ खाद प्लांट लगेगा। न्यूनतम 2.5 लाख रुपए निवेश करने पड़ते, जिसमें प्रति बेड 10,000 रुपए और अन्य सामग्री शामिल थी। कंपनी वादा करती कि तीन महीने में खाद तैयार हो जाएगी, जिसे वे बेचेंगे और किसान को 22,500 रुपए मासिक आय देंगे। FIR दर्ज होते ही दफ्तर बंद करके भागे दो साल के कॉन्ट्रैक्ट में निवेश दोगुना हो जाएगा। कुछ किसानों ने 40 लाख तक दिए। निवेश ऑनलाइन ट्रांसफर से लिया जाता, जिससे ट्रेसिंग मुश्किल हो। हरियाणा के मरवां खुर्द के सिया राम, अंबाला के किसान समेत सैकड़ों ने 13 मई 2025 को एसपी को शिकायत दी थी। जनवरी 2025 में कंपनी ने सेक्टर-17 का ऑफिस बंद कर दिया। फोन बंद, वेबसाइट गायब। किसान सड़कों पर उतर आए। सेक्टर-17 थाने में एफआईआर दर्ज हुई। आर्थिक अपराध शाखा के प्रभारी इंस्पेक्टर केवाल सिंह की टीम ने जांच शुरू की। लग्जरी होटलों में रहकर शॉपिंग में उड़ाई रकम पहले राकेश शर्मा और लाभ सिंह को गिरफ्तार किया। फिर गौरव को दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा, जो दुबई से लौट रहा था। पूछताछ में पता चला कि पिता जोगिंदर अभी दुबई में ही है।। वहां उन्होंने लग्जरी होटलों में रहकर शॉपिंग और पार्टी की। ठगी की रकम ऐशो आराम में उड़ा दी। जब यह रकम खत्म हुई तो वापसी की योजना बनाई, लेकिन सीधे फ्लाइट से नहीं। जोगिंदर ने दुबई से नेपाल का रास्ता चुना। नेपाल बॉर्डर पार कर हरियाणा पहुंचने तक तीन बसें बदलीं। पुलिस ने इंटरपोल और स्थानीय खुफिया तंत्र से उनकी लोकेशन ट्रैक की और वापिस लौटने के 15 दिन बाद पिपली से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इंस्पेक्टर केवल सिंह ने बताया कि अन्य आरोपी भी जल्द गिरफ्त में होंगे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/qOhPwFg

कुरुक्षेत्र में करंट लगने से सहायक लाइनमैन की मौत:सालभर पहले नौकरी लगी, इंजीनियर की नौकरी छोड़ भर्ती हुआ, हिसार के रहने वाला

कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा में सहायक लाइनमैन (ALM) की करंट लगने से मौत हो गई। ALM ट्रांसफॉर्मर ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़ा था। करंट लगने से लाइनमैन नीचे गिर गया। साथी ने उसे अस्पताल तक पहुंचाया, लेकिन तब तक ALM दम तोड़ दिया। घटना बीती रात साढ़े 10 बजे की है। मृतक की पहचान अनूप कुमार (34) निवासी खांडा खेड़ी जिला हिसार के रूप में हुई है। अनूप करीब 1 साल पहले ही बिजली निगम में भर्ती हुआ था। अनूप अपने 7 साल के बेटे हिमांशु, 4 साल की बेटी अवनी और पत्नी को छोड़ गए। शिकायत पर बिजली ठीक करने गए एचएसईबी वर्कर यूनियन के प्रधान बलबीर रंगा ने बताया कि रविवार रात को बिजली निगम को पिहोवा की तिलक कॉलोनी से बिजली फ्लेक्स-वेट की शिकायत मिली थी। इस पर अनूप कुमार अपने साथी अमन के साथ शिकायत पर ट्रांसफॉर्मर ठीक करने मौके पर गए थे। खंभे पर करंट लगते ही गिरे अनूप कुमार खंभे पर चढ़े तो करंट लगते ही नीचे गिर गए। नीचे गिरने उनके हाथ और गर्दन पर चोट लग गई। उनके साथी अमन ने अन्य साथियों को सूचना दी और अनूप को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने अनूप की जांच करके उसे मृत घोषित कर दिया। 1 साल पहले भर्ती हुए पिछले साल ही अनूप कुमार बिजली निगम में बतौर ALM भर्ती हुए थे। इससे पहले अनूप कुमार जींद में एक मोबाइल कंपनी में बतौर इंजीनियर काम करते थे। विभाग में सलेक्शन के बाद उन्होंने उस कंपनी को छोड़ दिया। पिहोवा में उनकी पहली पोस्टिंग हुई थी। पुलिस ने इत्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज की उधर, थाना सिटी पिहोवा पुलिस ने इत्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने आज ALM के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. नरेश सैनी ने बताया कि करंट लगने से ही अनूप की मौत हुई है। हालांकि विसरा जांच के लिए मोगीनंद पंचकुला भेजा जाएगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3KCYB2l

Monday, November 24, 2025

जैस्मिन लंबोरिया बोली-हार से सीखा प्रेशर नहीं लेना:उसी मंत्र से हराई ओलिंपिक मेडलिस्ट, बड़े टूर्नामेंट में हुई हार से ली सीख

ग्रेटर नोएडा में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग कप 2025 में गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही भिवानी की बॉक्सर जैस्मिन लंबोरिया पहली मुक्केबाज बन गई है। जिन्होंने एक साल में तीन वर्ल्ड खिताब जीते हैं। दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए उन्होंने वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल 2025 मुकाबलों का अनुभव सांझा किया। साथ ही जैस्मिन लंबोरिया ने कहा कि उन्होंने बड़े टूर्नामेंट में हुई हार से सीख ली है कि प्रेशर नहीं लेना। इसी मंत्र को लेकर वे रिंग में उतरी और ओलिंपिक 2024 की मेडलिस्ट बॉक्सर को हराकर गोल्डन पंच लगाने में सफल रही। 57 किलोग्राम भारवर्ग में जीता गोल्ड मेडल बता दें कि भिवानी की रहने वाली जैस्मिन लंबोरिया ने वर्ल्ड बॉक्सिंग कप 2025 के फाइनल में 57 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने ओलिंपिक मेडलिस्ट चीनी ताइपे की खिलाड़ी वू शिह यी को 4–1 से मात दी। वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल 2025 ने चोटिल होते हुए भी इस खिताब को जीता। इसके साथ ही जैस्मिन पहली मुक्केबाज बनी है, जिसने एक ही साल में 3 वर्ल्ड खिताब जीते हैं। जैस्मिन ने ब्राजील में आयोजित वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीता था। वहीं इसके बाद इंग्लैंड के लिवरपुल में आयोजित विश्व चैंपियनशिप में जैस्मिन लंबोरिया ने गोल्ड मेडल जीता था। वहीं अब वर्ल्ड कप फाइन में भी गोल्ड मेडल जीता है। गोल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर जैस्मिन लंबोरिया से बातचीत पत्रकार: वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल 2025 का अनुभव कैसा रहा? जैस्मिन लंबोरिया : काफी अच्छा अनुभव रहा। नोएडा में वर्ल्ड कप फाइनल चल रहा था। उसमें टॉप 8 रैंक के खिलाड़ी उन्होंने भाग लिया। उन्होंने 57 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल दिलाया है। गोल्ड मेडल जीतकर काफी अच्छा लग रहा है। पत्रकार: जब फाइनल में आपका मुकाबला टेढ़ा होने लगा, उस वक्त आपके दिमाग में सबसे पहले क्या आया, डर या जिद? जैस्मिन लंबोरिया : जैसे मुकाबला इंडिया में ही था तो होम क्राउड था और पूरा परिवार का सहयोग था। सबकुछ अपने फेवर में था, इसलिए उससे और ज्यादा मोटिवेशन मिल रहा था। किसी चीज का डर नहीं था। हां यही था कि हमारे इंडिया के लिए करना है। पत्रकार: आपने कई अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर को हराया, कौन-सा पंच या रणनीति इस टूर्नामेंट की आपकी ‘गुप्त ताकत’ रही? जैस्मिन लंबोरिया : वहीं जो मेरा गेम बना रखा है लांग रेंज का। वही नेचुरल गेम खेलने के लिए बोला गया था। वहीं खेला। पत्रकार: एक समय यह कहा जा रहा था कि भारतीय महिला बॉक्सर दबाव में टूट जाती हैं… आपने इसे कैसे गलत साबित किया? जैस्मिन लंबोरिया : क्या होगा इस चीज का प्रेशर नहीं लिया। क्योंकि पहले कई बड़े टूर्नामेंट में प्रेशर लेकर हार का सामना करना पड़ा था। वहां से वह सीख मिली थी कि अगर रिंग में जा ही रही हो तो पूरा बेस्ट करके आओ। पिछले जो हार मिली है उनसे सबक लेकर कि प्रेशर क्यों नहीं लेना है। वह चीज समझ में आ गई थी, इसलिए। पत्रकार: जीत के बाद सबसे पहला फोन किसका आया और क्या कहा गया? कोई एक लाइन जो अब भी दिमाग में गूंज रही हो? जैस्मिन लंबोरिया : मैंने सबसे पहली कॉल मेरे बेसिक कोच संदीप और परविंद्र लंबोरिया को ही किया कि मैं जीत गई हूं। पत्रकार: बॉक्सिंग में बहुत कम लड़कियां टिक पाती हैं, कभी लगा कि यह खेल छोड़ दूं? उस कठिन पल को आपने कैसे पार किया? जैस्मिन लंबोरिया : अभी तक तो ऐसा कुछ नहीं हुआ। पत्रकार: यहां तक पहुंचने तक का सफर कितने साल का रहा? जैस्मिन लंबोरिया : मैंने 10वीं कक्षा में बॉक्सिंग शुरू की थी, जब वे करीब 15 साल की थी। करीब 9 साल हो गए। हर खिलाड़ी की जिंदगी में उतार चढ़ाव रहता है। आर्थिक, हार-जीत और चोट सब चलता रहता है। पीछे फैमिली और कोच का सहयोग रहता है। वे उन चीजों से गुजरे हुए होते हैं, उन्हें पता होता है कि कैसे संभालना है। पूरा सहयोग मिला। पत्रकार: आपने शुरुआत की तब किस तरह कि आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। उनका क्या असर रहा? जैस्मिन लंबोरिया : मेरा तो फैमिली बैक ग्राउंड स्पोर्ट्स से रहा है। इसलिए मेरे को ज्यादा सुनने को नहीं मिला कि लड़की है क्यों करवा रहे हैं। कुछ एक-दो हैं, ठीक है, लेकिन इतना नहीं था। पता नहीं मेरे तक पहुंची नहीं बातें या क्या। लेकिन मैंने सुना नहीं कि क्यों कैसे खिला रहे हैं। पूरी फैमिली साथ थी। पत्रकार: अब लगातार एक साल में 3 वर्ल्ड खिताब जीते हैं। अब क्या साबित करना है, क्या लक्ष्य है? जैस्मिन लंबोरिया : अभी 2026 का वर्ष एशियन और कॉमनवेल्थ गेम का रहेगा। मैन टारगेट 2028 का ओलिंपिक है। पत्रकार: यदि आप इस टूर्नामेंट को एक शब्द में बयां करें, वह क्या होगा और क्यों? जैस्मिन लंबोरिया : अच्छा था। पत्रकार: जो मुकाबले हुए उसमें क्या सीखने को मिला? जैस्मिन लंबोरिया : मेरी 2 फाइट हुई थी। एक सेमीफाइनल और अगले दिन फाइनल। फाइनल का मुकाबला 2024 ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट के साथ था। उसके साथ रिंग शेयर करने का अनुभव मिला। जितना अच्छे खिलाड़ियों के साथ अब खेल रही हूं और उसके साथ खेलकर अनुभव होगा। उस समय हमारे दिमाग ने क्या रिएक्ट किया वह सब सीखा। पत्रकार: अगला निशाना क्या है, खुद को चुनौती देना या दुनिया को डराना? जैस्मिन लंबोरिया : खुद को चुनौती। जो लड़ाई अंदर से लड़ी जाती है, खुद के लिए लड़ी जाती है, वह कुछ ना कुछ अच्छा करवाती है। दुनिया को तो नहीं, लेकिन लड़ाई खुद से लड़नी है। जहां पर हम कम हैं, तो खुद को ही करके दिखाना है कि यहां से हम ऊपर उठें। पत्रकार: ओलिंपिक को लेकर खुद में कुछ सुधार करेंगी या कुछ और सीखेंगी? जैस्मिन लंबोरिया : सीखना तो अभी लगा ही रहेगा। क्योंकि ओलिंपिक का लेवल बहुत अच्छे लेवल का है। वहां तक का सफर काफी चुनौतीपूर्ण रहेगा। जो भी नई-नई चीजें सीखने को मिलेंगी, माइंड सेट और फिजिकल से संबंधित होगा वह सब सीखना है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/IYsnxDM

मंत्री का ऐलान- चुलकाना धाम देवदर्शन योजना में चमकेगा:समालखा में कन्हैया मित्तल के साथ निशान यात्रा में शामिल हुए अरविंद शर्मा

पानीपत के समालखा में सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने घोषणा की कि हरियाणा सरकार चुलकाना धाम को देव दर्शन योजना के तहत विकसित करेगी। उन्होंने यह बात पानीपत से चुलकाना धाम तक निकाली गई श्री श्याम भव्य निशान यात्रा में शामिल होने के दौरान कही। भजन सम्राट कन्हैया मित्तल के नेतृत्व में हुई पदयात्रा यह निशान यात्रा श्री नवयुवक खाटूश्याम मित्र मंडल के सौजन्य से और भजन सम्राट कन्हैया मित्तल के नेतृत्व में आयोजित की गई थी। पदयात्रा के दौरान ‘हारे के सहारे की जय’, ‘तीन बाणधारी की जय’ और ‘शीश के दानी की जय’ के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। डॉ. अरविंद शर्मा ने इस अवसर पर श्याम भक्तों को संबोधित किया। चुलकाना धाम बनेगा श्रद्धालुओं के लिए आदर्श तीर्थस्थल कैबिनेट मंत्री डॉ. शर्मा ने कहा कि चुलकाना धाम श्रद्धालुओं की गहरी आस्था का केंद्र है। इसे देव दर्शन योजना के तहत बेहतरीन सड़कों और अन्य मूलभूत सुविधाओं के साथ विकसित किया जाएगा, ताकि यहां आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि बाबा श्याम के आदेशानुसार, सभी मिलकर चुलकाना धाम को चमकाएंगे। कन्हैया मित्तल की सराहना, सनातन धर्म को बताया एकता का प्रतीक मंत्री ने भजन सम्राट कन्हैया मित्तल की निशान यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि उनके विचार सनातन धर्म को मजबूत करने और आमजन को राष्ट्रीय एकता के भाव से जोड़ने वाले हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह पदयात्रा श्रद्धालुओं के साथ-साथ आमजन में भी जागरूकता और उत्साह का संचार करेगी। प्रदेश में समान भाव से हो रहा विकास: डॉ. शर्मा डॉ. शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में समान भाव से विकास कार्य किए जा रहे हैं। सरकार का उद्देश्य हर क्षेत्र में संतुलित विकास सुनिश्चित करना है। भव्य स्वागत के बीच शामिल हुए विधायक और गणमान्य व्यक्ति इस पदयात्रा में समालखा विधायक मनमोहन भड़ाना भी शामिल हुए। पानीपत से चुलकाना तक जगह-जगह पदयात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री श्याम सेवा मंडल के प्रधान रोशन छोक्कर, धर्मबीर छोक्कर पटिकल्याणा, रमेश अग्रवाल, श्याम सुंदर बरेजा, प्रदीप बसल सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/tlUprxB

Sunday, November 23, 2025

नांगल चौधरी में आज सरदार @150 यूनिटी मार्च:7 किलोमीटर पैदल चलेंगे लोग, पूर्व मंत्री अभय सिंह यादव होंगे शामिल

नारनौल में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय और जिला प्रशासन महेंद्रगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में ‘सरदार @150 यूनिटी मार्च’ की तीसरी यात्रा आज निकाली जाएगी। यह यात्रा मेजर सतीश दहिया राजकीय कॉलेज, नांगल चौधरी से शुरू होकर लुजोता तक पहुंचेगी। अतिरिक्त उपायुक्त उदय सिंह ने बताया कि यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री डॉ. अभय सिंह यादव शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित यह यात्रा ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को सशक्त करेगी। इसमें हजारों नागरिक हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर देशभक्ति गीतों के साथ शामिल होंगे, जो एकता और अखंडता का संदेश देंगे। व्यवस्थाओं के किए गए विशेष इंतजाम अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि यात्रा मार्ग पर विशेष साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल तथा एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यात्रा के समापन पर लुजोता में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसे जनभागीदारी के साथ मनाया जाएगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/b6ORCqg

हरियाणा में बढ़ रही ठंड:कोहरा भी दिखा रहा असर, सबसे ठंडा रहा हिसार@8.5 डिग्री, भिवानी का अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री रहा

हरियाणा में लगातार तापमान में गिरावट के साथ-साथ कोहरा भी छाने लगा है। वहीं ठंड अपना असर दिखाने लगी है। हरियाणा में सबसे गर्म जिला भिवानी रहा। जहां का अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इधर, हिसार की रातें सबसे ठंडी रही। जहां का न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं उतर से नमी वाली हवाएं चलने से धुंध देखी जा रही है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने का अनुमान जताया गया है। इसके साथ ही नारनौल का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री, करनाल का 9.6 डिग्री, भिवानी व गुरुग्राम का 9 डिग्री, कैथल का 9.7 डिग्री, पंचकूला का 8.9 डिग्री व महेंद्रगढ़ का 9.1 डिग्री तथा सिरसा का 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 24 घंटों के दौरान मौसम रह शुष्क मौसम विभाग चंडीगढ़ द्वारा जारी मौसम बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान हरियाणा में मौसम शुष्क रहा। कहीं-कहीं हल्का से मध्यम कोहरा दर्ज किया गया। हरियाणा में औसत अधिकतम तापमान में कल की तुलना में 0.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि तापमान सामान्य के करीब बना हुआ है। हरियाणा में सबसे अधिक तापमान 28.3°C दर्ज किया गया, जो भिवानी (AWS) में रिकॉर्ड हुआ। न्यूनतम तापमान में भी मामूली गिरावट देखी गई और राज्य का सबसे कम तापमान 8.5°C हिसार में दर्ज किया गया। हरियाणा में फिलहाल मौसम शुष्क और सामान्य बना हुआ है। आने वाले दिनों में भी आसमान साफ रहेगा और तापमान में मामूली गिरावट के साथ सर्दी का असर धीरे-धीरे बढ़ने की संभावना है। 23 नवंबर तक मौसम खुष्क व परिवर्तनशील रहेगा चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 23 नवंबर तक खुष्क परंतु परिवर्तनशील संभावित है। इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से बीच-बीच में आंशिक बादलवाई रहने की भी संभावना है। जिससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट व रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभावित। इस दौरान हवा में बार-बार बदलाव होने तथा हवाएं हल्की गति से चलने की संभावना है। वातावरण में नमी बढ़ने से कुछ एक स्थानों पर अलसुबह हल्की धुंध भी रहने की संभावना है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/oyNujsi

जींद की जुलाना मंडी में धान के भाव बढ़े:1121 और 1718 किस्मों के दाम में ₹250 तक का उछाल; किसान उत्साहित

जींद जिले के जुलाना स्थित अनाज मंडी में धान के भावों में उल्लेखनीय उछाल दर्ज किया गया है। धान की 1121 और 1718 किस्मों के दामों में 100 से 250 रुपए प्रति क्विंटल तक की बढ़ोतरी हुई है, जिससे किसानों को राहत मिली है। मंडी में शुक्रवार को धान की दैनिक आवक 45,816 क्विंटल रही, जबकि कुल प्रोग्रेसिव आवक 12,07,910 क्विंटल तक पहुंच गई है। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि के 10,42,915 क्विंटल के मुकाबले करीब 16% अधिक है। किस्मवार भावों में बढ़ोतरी धान की 1121 किस्म, जो पहले 4000 रुपए प्रति क्विंटल बिक रही थी, अब 4100 रुपए प्रति क्विंटल हो गई है। वहीं, 1718 (कंबाइन कटाई) किस्म के भाव 3500 रुपए से बढ़कर 3750 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए हैं। इस बढ़ोतरी से किसानों को आर्थिक राहत मिली है। उत्पादन और आवक में सुधार अकेले 1121 किस्म की प्रोग्रेसिव आवक 10,74,000 क्विंटल दर्ज की गई है, जो पिछले वर्ष के 9,35,390 क्विंटल की तुलना में लगभग 15% अधिक है। इसके अलावा 1509 और अन्य किस्मों की आवक में भी वृद्धि देखी गई है, जिससे मंडी में रौनक बढ़ गई है। किसानों के लिए बेहतर सुविधाएं मार्केट कमेटी जुलाना की सचिव कोमिला ने बताया कि मंडी में किसानों के लिए सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन द्वारा बिजली, पानी और सफाई की उचित व्यवस्था की गई है, ताकि किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। किसानों में उत्साह धान के बढ़े हुए भावों से किसानों में उत्साह का माहौल है। उनका कहना है कि लंबे समय बाद बाजार में भाव सुधरने से मेहनत का उचित मूल्य मिल रहा है, जिससे अगली फसल की तैयारी में भी सहूलियत होगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/M0omr6p

Saturday, November 22, 2025

नारनौल के नेताजी सुभाषचंद्र बोस पार्क में छाया अंधेरा:नहीं जलती हैं यहां लाइटें, पर्यटन मंत्री का आश्वासन भी नहीं आया काम

हरियाणा के नारनौल में बना शहर का सबसे बड़ा नेताजी सुभाषचंद्र बोस पार्क अंधेरे में डूबा रहता है। यहां पर लोग सुबह शाम काफी संख्या में घूमने के लिए आते हैं, मगर पार्क में लाइट की व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां पर अंधेरा छाया रहता है। इससे लोगों को बहुत परेशानी होती है। शहर के सेक्टर एक के पास बना नेताजी सुभाषचंद्र बोस पार्क शहर का मुख्य व बड़ा पार्क है। यहां पर सुबह से शाम तक लोगों की चहल पहल रहती है। न केवल गर्मी, बल्कि सर्दी के मौसम में भी यहां पर लोग सुबह शाम घूमने के लिए आते हैं। यहां पर बने ट्रैक पर लोग दौड़ भी लगाते हैं। ट्रैक बड़ा, आने वालों की संख्या ज्यादा पार्क का ट्रैक बड़ा होने के कारण यहां पर घूमने वालों की संख्या ज्यादा रहती है। लोग अल सुबह करीब चार बजे से यहां पर आना शुरू हो जाते हैं। वहीं कई लोग रात को आठ से नौ बजे तक यहां पर घूमते हैं, मगर यह पार्क अंधरे में डूबा रहता है। जिससे लोगों में हादसा होने का डर बना रहता है। पर्यटन मंत्री से लगाई थी गुहार यहां पर घूमने के लिए आने वाले वरिष्ठ नागरिक संगठन के प्रधान दुलीचंद शर्मा ने बताया कि पार्क में लाइट लगवाने के लिए पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा को यहां आयोजित विरासत कार्यक्रम में कहा था। जिस पर उन्होंने यहां पर लाइटों में सुधार किए जाने का आश्वासन दिया था, मगर इसके बावजूद यहां पर लाइटों की काेई व्यवस्था नहीं हुई है। लोगों में डर वहीं इस बारे में अजय वर्मा ने बताया कि पार्क में लाइट नहीं होने के कारण सुबह जल्दी तथा रात को घूमने आने वाले लोगों में डर रहता है। यहां पर सेक्टर एक व आसपास के लोग घूमने के लिए तो आते हैं, मगर उनको इस बात का डर सताता रहता है कि कहीं अंधेरे में कोई बदमाश उनके साथ कोई वारदात तो नहीं कर दे। महिलाओं ने आना किया बंद सुबह व शाम के समय पार्क में आने वाली महिलाओं ने यहां आना बंद कर दिया है। महिला कुसूम, शर्मिला व ज्याेति आदि ने बताया कि वे सुबह व शाम यहां पर घूमने के लिए आती थी, मगर अब शाम को वे सूरज छिपते ही यहां से चली जाती हैं। अनेक महिलाओं ने यहां पर आना भी बंद कर दिया है। पर्यटन विभाग का मामला वहीं इस बारे में नगर परिषद के ईओ सुशील कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह मामला पर्यटन विभाग से संबंधित है। इस बारे में वे ही कुछ बता पाएंगे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/m9Rebiu

रेवाड़ी में 6 कुख्यात और 3 इनामी बदमाश अरेस्ट:25 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली, ऑपरेशन ट्रैक डाउन चलाया, अवैध हथियार बरामद किए

हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह के निर्देश पर रेवाड़ी पुलिस ने 'ऑपरेशन ट्रैक डाउन' विशेष अभियान चलाया। 5 नवंबर से 20 नवंबर तक चले इस अभियान के तहत पुलिस ने कुल 179 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस अधीक्षक आईपीएस हेमेंद्र सिंह मीणा ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभियान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए 179 अपराधियों में से 45 ऐसे आरोपी थे जो लंबे समय से फरार चल रहे थे। इनमें 6 कुख्यात बदमाश और 3 इनामी अपराधी भी शामिल हैं। ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत पकड़े 134 अपराधी अभियान के तहत 134 अन्य अपराधियों को विभिन्न मामलों में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इसके अतिरिक्त, 25 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट भी खोली गई है, जिससे उनकी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके। इस ऑपरेशन के दौरान आर्म्स एक्ट के तहत भी बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस ने कुल 15 मुकदमे दर्ज किए और 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान अवैध हथियारों की बरामदगी भी हुई है। एसपी हेमेंद्र मीणा ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि 'ऑपरेशन ट्रैक डाउन' भले ही समाप्त हो गया हो, लेकिन रेवाड़ी में अपराधी खुद को सुरक्षित न समझें। अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/en4YkER

Friday, November 21, 2025

दिग्विजय चौटाला बोले- HTET के नाम पर धांधली:युवाओं के साथ धोखा करना बंद करें नायब सरकार, रातों-रात बदल दिया रिजल्ट

जननायक जनता पार्टी (JJP) के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) पर उठ रहे सवालों को लेकर हरियाणा की भाजपा नायब सैनी सरकार को घेरा है। दिग्विजय सिंह चौटाला ने HTET के नाम पर बड़ी धांधली का अंदेशा जताते हुए तुरंत जांच की मांग की है। दिग्विजय ने एक बयान में कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चेयरमैन और सेक्रेटरी ने रातों-रात रिजल्ट बदल दिया। इसका एक वीडियो भी दिग्विजय ने सोशल मीडिया पर जारी किया है। दिग्विजय बोले कि, पहले का रिजल्ट, जो तत्कालीन सचिव ने तैयार किया था और रिजल्ट चेयरमैन को 31 अगस्त को ही जारी करने के लिए दे दिया था, उसे आखिर क्यों जारी नहीं किया गया।सोशल मीडिया और कुछ समाचार पत्रों में भी दोबारा रिजल्ट तैयार करने और 1284 नए कैंडिडेट पास किए जाने की खबरें हैं। ये कैंडिडेट कौन हैं तथा कैसे इनको बाद के रिजल्ट में जोड़ा गया इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि, ये वो बच्चे हैं, जो बोर्ड के आला अधिकारी के रिश्तेदारों के हैं। दिग्विजय चौटाला ने रिजल्ट की प्रामाणिकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि, रिजल्ट के बारे में मीडिया तक को जानकारी नहीं दी गई। रिजल्ट जारी होने के 90 दिन तक OMR शीट निकलवाने का प्रावधान था, लेकिन 10 दिन का समय दिया। ऐसा क्यों हुआ, इसकी भी जांच की जानी चाहिए। दिग्विजय ने कुछ सवाल उठाए हैं। कहा कि, अगर इस सवालों का जवाब नहीं है तो पुख्ता तौर पर बड़ा गोलमाल हुआ है। मामलों की जितनी जल्दी जांच हो उतना सही है। नहीं तो रिकॉर्ड ही खुर्द- बुर्द कर लिया जाएगा या फिर कागजी खानापूर्ति कर ली जाएगी। सिक्योरिटी ऑडिट का बहाना कर नया रिजल्ट किया तैयार : दिग्विजय दिग्विजय बोले कि, सिक्योरिटी ऑडिट का बहाना करके नया रिजल्ट तैयार करवाया गया। अगर पहले तैयार रिजल्ट में खामी थी तो उस पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए। नया रिजल्ट किस फर्म से तैयार करवाया गया, ये भी जांच का विषय है। दिग्विजय ने रिजल्ट पर ये सवाल उठाए दिग्विजय ने सवाल उठाया कि, पहले से तैयार परिणाम को आखिर संशोधित करने की नौबत क्यों आई, जबकि परिणाम पूरी तरह कैमरों की जद में और अलग- अलग फर्मों द्वारा अपनाई गई प्रक्रिया से तैयार किया गया। बाहर से पेपर तैयार हुए, अलग फर्म ने पेपर लिए, अलग फर्म ने परिणाम तैयार किए। 3 से 4 बार रिजल्ट को वेरिफाई किया गया तो नए सिरे से परिणाम किस लिए तैयार किया गया? सिक्योरिटी ऑडिट के नाम पर भारी राशि किसलिए खर्च की गई? ऑडिट किसका किया गया,जब सारी फर्म बाहर की ही थी तो संशय किस बात का था। परिणाम तैयार करके जब सचिव कार्यालय ने अध्यक्ष को 31 अगस्त को सुपुर्द कर दिया था तो परिणाम जारी करने में देरी किस वजह से की गई? दोबारा परिणाम रातों रात तैयार किया गया, सिक्योरिटी ऑडिट के नाम पर निचले अधिकारियों से भी दबाव बनाकर नए रिजल्ट पर हस्ताक्षर करवाए गए? गुपचुप तरीके से रिजल्ट घोषित करने के क्या मायने निकाले जाएं? सबसे बड़ा सवाल ये है परिणाम घोषित होने के 3 महीने तक OMR शीट निकलवाई जा सकती है, मगर सिर्फ दस दिन की अवधि इस बार रखी गई। कहीं ऐसा तो नहीं, जो गोलमाल किया गया उस पर लीपापोती करने के लिए रिकॉर्ड को ही खुर्द बुर्द किया जा सके? चेयरमैन और सचिव की भूमिका पर उठाए सवाल : दिग्विजय दिग्विजय चौटाला ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चेयरमैन और सचिव की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि मौजूदा चेयरमैन पर तो OPJS नामक यूनिवर्सिटी में धांधली करने के आरोप लगे थे, जिसका शिकायत पत्र पीएम, CM और अन्य अधिकारियों को भेजा गया पर कार्रवाई करने की बजाय चेयरमैन को खुली छूट दी गई है। जिस कारण गड़बड़ी हुई है। एक्शन लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक महीने में तैयार परिणाम को जारी किए जाने की बजाय इसे फिर से 3 महीने से भी ज्यादा समय में जारी किए जाने के पीछे अधिकारियों की मंशा क्या थी, ये साफ जाहिर हो रहा है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/r7pJ5PA

Thursday, November 20, 2025

महेंद्रगढ़ में मौसम बदलते ही बढ़ने लगे मरीज:नागरिक अस्पताल की ओपीडी 1000 पार; हर घर में लोग हो रहे बीमार

महेंद्रगढ़ जिले में सर्दियों का मौसम शुरू होते ही अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है। अस्पताल में इन दिनों हृदय रोग, दमा और श्वास के मरीज ज्यादा आ रहे हैं। वहीं नॉर्मल सर्दी खांसी जुकाम के मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। नागरिक अस्पताल में ओपीडी एक हजार के पार हो गई है। क्षेत्र में मौसम बदलने के साथ ही लोग बीमार पड़ने लगे हैं। हर घर में सामान्य सर्दी, खांसी और जुकाम के मरीज हो रहे हैं। यही कारण है कि न केवल सरकारी, बल्कि प्राइवेट अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ गई है। जहां सामान्य दिनों में नागरिक अस्पताल में 800 मरीज रोजाना आते हैं। वहीं अब ओपीडी की संख्या 1000 का आंकड़ा पार गई है। तापमान में बनी हुई है असमानता क्षेत्र में इन दिनों तापमान में भी असमानता बनी हुई है। रात का तापमान जहां 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है तो दिन का तापमान 26 डिग्री तक पहुंच जाता है। ऐसे में दिन में लोग कम गर्म कपड़ों में रहते हैं। जिससे वे बीमारियों की पकड़ में आ जाते हैं। हृदय रोगियों के लिए खतरा नारनौल नागरिक अस्पताल में तैनात डॉक्टर जितेंद्र का कहना है कि जैसे-जैसे अब मौसम परिवर्तन हुआ है और सर्दी शुरू हो चुकी है ऐसे में सबसे अधिक परेशानी सांस के मरीज के साथ-साथ हार्ट के मरीजों को भी हो रही है। पेट भर खाना खाकर निकल बाहर यही नहीं बल्कि इस परिवर्तन मौसम के कारण जौंडिस बुखार जैसी बीमारियां भी पनप रही है। डॉक्टरों के अनुसार परिवर्तन मौसम के दौरान अपने आप को बचाने के लिए जब भी घर से निकले पेट भर खाना खाकर निकले। इसके अलावा घर के बाहर कोई भी खाना या पीने का पानी इस्तेमाल करें, तो वह साफ क्वालिटी का होना चाहिए। इस मौसम में ठंड के चलते हार्ट पेशेंट को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/kid5YRw

हांसी पुलिस ने चलाया स्पेशल सर्च ऑपरेशन:नशा तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी, डॉग स्क्वॉड की मदद से तलाशी, संदिग्धों लोगों से पूछताछ

हिसार के हांसी में नशा तस्करी पर रोक लगाने और क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से हांसी पुलिस ने बुधवार को विशेष सर्च अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन के निर्देशन में थाना शहर पुलिस और पुलिस चौकी सिसाय पुल की संयुक्त टीम ने यह अभियान चलाया। बुधवार की सुबह 8 बजे से 11 बजे तक थाना शहर क्षेत्र में पुलिस ने डॉग स्क्वॉड की सहायता से संदिग्ध स्थानों, गली-मोहल्लों, सार्वजनिक क्षेत्रों और संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर तलाशी ली। टीम ने कई संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की और नशीले पदार्थों से संबंधित संभावित गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी। असामाजिक तत्वों में बढ़ा भय, आमजन ने की सराहना अभियान के दौरान पुलिस की सक्रियता देखकर क्षेत्र के नागरिकों ने इसे सकारात्मक कदम बताया। वहीं, छापेमारी से असामाजिक तत्वों में भी खलबली मच गई। नशे को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध : पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने कहा कि नशा समाज को अंदर से खोखला करता है और इसे समाप्त करने के लिए पुलिस लगातार प्रभावी कार्रवाई कर रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि नशे से जुड़ी किसी भी जानकारी को तुरंत पुलिस तक पहुंचाएं, ताकि समय रहते कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। हांसी पुलिस ने स्पष्ट किया कि नशा तस्करों के विरुद्ध यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा, ताकि समाज को नशे के दुष्प्रभावों से सुरक्षित रखा जा सके।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ci51amE

Wednesday, November 19, 2025

भिवानी से आज दिल्ली नहीं जाएगी किसान एक्सप्रेस:रोहतक आगे रहेगी रद्द, वहीं से होगी वापसी, कार्य के चलते 7 घंटे रहेगा मेगा ब्लॉक

झज्जर जिले के बहादुरगढ़ और आसौदा रेलवे स्टेशन के बीच पुल पर आरसीसी स्लैब रखने के कारण 19 नवंबर बुधवार हो कई ट्रेनें प्रभवित रहेंगे। इसमें भिवानी से होकर गुजरने वाली किसान एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है। इस कार्य के चलते 19 नवंबर की सुबह सवा 10 बजे से शाम पौने 6 बजे तक का करीब साढ़े 7 घंटे का मेगा ब्लॉक घोषित किया है। इसके चलते किसान एक्सप्रेस ट्रेन में भिवानी से दिल्ली जाने वाले और दिल्ली से भिवानी आने वाले यात्रियों को परेशानी होगी। बठिंडा से चलकर रोहतक तक जाएगी किसान एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 14732 सुबह 5 बजे बठिंडा जंक्शन से चलती है। वहीं यह ट्रेन बठिंडा से चलकर सिरसा, हिसार होते हुए भिवानी सिटी स्टेशन पर पहुंचने का समय सुबह 9 बजे है। वहीं भिवानी सिटी स्टेशन पर करीब 5 मिनट रुकने के बाद रोहतक, बहादुरगढ़ और नांगलोई होते हुए दिल्ली जंक्शन पर साढ़े 12 बजे पहुंचती है। लेकिन यह ट्रेन 19 नवंबर बुधवार को रोहतक से आगे रद्द रहेगी। यह ट्रेन बठिंडा से चलकर रोहतक तक जाएगी। रोहतक से बठिंडा के लिए वापस चलेगी किसान एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 14731 दिल्ली जंक्शन से दोपहर 2 बजे चलती है। वहीं इसके बठिंडा जंक्शन पर पहुंचने का समय रात 9 बजकर 15 मिनट है। यह ट्रेन भिवानी सिटी स्टेशन पर शाम 4 बजकर 20 मिनट पर पहुंचती है। जिसका 5 मिनट का ठहराव है। वहीं यह ट्रेन 19 नवंबर बुधवार के दिन दिल्ली से चलने की बजाय रोहतक से ही बनकर चलेगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/obULYc4

कैथल में 30 लाख का नशा पकड़ाया, तस्कर गिरफ्तार:15 कट्टों से 296 किलो डोडापोस्त मिला, आरोपी पंजाब का रहने वाला

कैथल में पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैक डाउन तहत थाना शहर क्षेत्र से गाड़ी में नशा तस्करी कर रहे एक आरोपी को काबू कर लिया। उसके कब्जे से 296 किलो 255 ग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ है। बरामद नशे की अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपए आंकी जा रही है। पकड़े गए आरोपी की पहचान गांव मरौडी जिला पटियाला पंजाब निवासी सुखविंद्र उर्फ काला के रूप में हुई है। वह अपने एक अन्य साथी से मिलकर पंजाब में नशा ले जा रहा था। डीएसपी ने किया खुलासा मामले को लेकर डीएसपी गुरविंद्र सिंह ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ की टीम रात्रिकालीन गश्त के दौरान अंडर ब्रिज खनौरी बाइपास कैथल के पास मौजूद थी। वहां गुप्त जानकारी मिली कि एक एक्सयूवी 500 गाड़ी में 2 व्यक्ति सवार हैं जो गाड़ी में भारी मात्रा में डोडा पोस्त लिए हुए हैं। वे बाइपास होते हुए पंजाब की तरफ जाएंगे। गाड़ी पर पुलिस का स्टीकर लगा है। पुलिस टीम द्वारा रेडिंग पार्टी का गठन करके अंडर ब्रिज खनौरी बाइपास कैथल पर नाकाबंदी करके वाहनो की चैकिंग शुरू की गई। कुछ देर बाद उसी तरह की एक गाड़ी आई। पुलिस ने रुकवाने का इशारा किया तो ड्राइवर ने गाड़ी भगा ली। पुलिस टीम द्वारा लगातार उस गाड़ी का पीछा किया गया। गाड़ी चालक ने अंबेडकर चौक के पास एक गली में गाड़ी मोड़ दी। आगे तंग गली होने कारण गाड़ी में सवार दो व्यक्ति गाड़ी से उतरकर भागने लगे। एक आरोपी मौके से फरार पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को मौके पर काबू कर लिया गया, जबकि एक फरार हो गया। काबू किए व्यक्ति की पहचान गांव मरौडी जिला पटियाला पंजाब निवासी सुखविंद्र उर्फ काला के रूप में हुई। तलाशी के दौरान गाड़ी में रखे 15 कट्टों से 296 किलो 255 ग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ। फरार आरोपी की पुख्ता पहचान कर ली गई। आरोपियों के खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज कर लिया गया। नशा तस्करी में प्रयुक्त गाड़ी को जब्त कर लिया गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/vdOuhLS

यमुनानगर में आबादी के पास आया तेंदुआ, VIDEO:ग्रामीण दहशत में, रातभर लाठी डंडे लेकर खेतों में डटे रहे, वन अधिकारी भी पहुंचे

यमुनानगर में मंगलवार की रात को आहलुवाला और जड़ोदा गांव के पास एक तेंदुआ दिखाई दिया है, जिससे ग्रामीण दहशत में आ गए। तेंदुआ जड़ोदा के जंगल की आउटर लाइन पर देर रात तक करीब चार घंटे तक बैठा रहा, जिसे ग्रामीणों ने अपने मोबाइल कैमरा में कैद किया। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस व वाइल्ड लाइफ को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को अपने घरों में रहने को कहा। वहीं मौके पर पहुंची वाइल्ड लाइफ की टीम ने भी ग्रामीणों को तेंदुए के नजदीक नहीं जाने की सलाह दी। तेंदुआ इस इलाके में कैसे पहुंचा अभी इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पहली बार इस जानवर को इस जंगल के पास देखा है। झाड़ियों में छिपकर बैठा था ग्रामीण मानिक ने बताया कि वह रात को करीब सात बजे अपने दोस्तों के साथ जंगल के पास आया था। इस दौरान उन्होंने देखा कि झाड़ियों में कोई जानवर बैठा हुआ है। उन्हें लगा कि शायद कोई कुत्ता यहां आया होगा। जब हलचल काफी बढ़ गई तो उन्होंने लाइट जलाकर देखा तो सामने तेंदूआ था। तेंदुए को देख उन सभी के होश उड़ गए। वह तुंरत भागकर अपनी गाड़ी में बैठे और उसे कैमरे में कैद किया। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस व वाइल्ड लाइफ विभाग को दी। मौके पर दोनों टीमें पहुंच गई। मानिक ने बताया कि वाइल्ड लाइफ की टीम मौके पर तो आई, लेकिन तेंदुए को पकड़ा नहीं। आबादी से मात्र 400 मीटर की दूरी पर इस जंगल एरिया से आबादी मात्र 400 मीटर की दूरी पर है। ऐसे में कई लोग सुबह के समय काम से खेतों की तरफ आते हैं तो यह उनके लिए खतरा है। वहीं रात को अगर यह तेंदुआ आबादी के बीच घुस आया तो बड़ा खतरा बन सकता है। तेंदुआ देखते में पूरा व्यस्क है। जड़ोदा का यह जंगल करीब दो किलोमीटर एरिया में फैला हुआ है। वाइल्ड लाइफ विभाग कलेसर वन रक्षक हरीश धीमान ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक तेंदुआ आहलुवाला गांव के पास दिखाई दिया है। वे मौके पर पहुंचे हैं। तेंदुए ने अभी कोई नुकसान नहीं किया है। रेस्क्यू के लिए वे उच्च अधिकारियों से बातचीत करेंगे। पहाड़ी एरिया से अक्सर जंगली जानवर उतरकर नीचे आते रहे हैं। शिवालिक की बैल्ट के आसपास इनका देखा जाना आम बात है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/VtiKvQR

यमुनानगर में इलेक्ट्रिक स्कूटर के शोरूम में लगी आग:10 फायरब्रिगेड गाड़ियों ने 4 घंटे में पाया काबू, 60 स्कूटर जलकर राख

यमुनानगर में मंगलवार की रात जगाधरी में बस अड्‌डे के समीप इलेक्ट्रिक स्कूटर के शोरूम में आग लग गई। अंदर से निकल रहे धुएं पर जब पड़ोस से एक व्यक्ति की नजर पड़ी तो तुरंत मालिक को फोन किया। सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद करीब 10 गाड़ियों से आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट वजह सामने आई है। इस आगजनी में शोरूम में खड़ी 60 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर जलकर राख हो गए। वहीं दुकान में रखे लेपटॉप और रिकार्ड भी नष्ट हो गया। लगातार भड़कती रही आग व्यासपुर निवासी गगन मलिक ने बताया कि अंबाला रोड पर उनकी कान्हा ऑटोमोबाइलस के नाम से जेलियो कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर का शोरूम है। रात करीब साढ़े सात बजे वह अपने शोरूम को अच्छे लॉक करके गए थे। करीब आधे घंटे बाद उनके पास फोन आया कि उनके शोरूम के अंदर से धुआं निकल रहा है। मौके पर पहुंचे तो देखा अंदर आग लगी हुई थी। इतने में पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने पहले शोरूम के आगे से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग लगातार भड़कती रही। उसके बाद शोरूम के पिछले दरवाजे पर जाकर देखा तो वहां से लपटें बाहर निकल रही थीं। शोरूम की दीवारों में आई दरारें ऐसे में दमकल की दो गाड़ियां तुरंत पीछे पहुंची और कर्मचारी आग पर काबू पाने लगे। आग इतनी भयानक थी कि आस पडोस के लोग भी दहशत में आ गए। शोरूम की दीवारों में भी दरारें आ गईं। आग पर काबू पाते समय इन्वर्टर के बिजली के कारण चिंगारियां उठती रहीं। लगातार पानी के छिड़काव से 10 बजे तक आग कम हुई, जिसके बाद करीब रात 12 बजे तक पूरी तरफ से काबू पाया गया। जगाधरी सिटी थाना से राकेश कुमार ने बताया कि सूचान मिलते ही मौके पर पहुंचे हैं। आग लगने का अभी तक कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। प्राथमिक जांच में ऐसा लग रहा है कि शायद आग शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी है। आग जनी ने कोई हताहत नहीं है, लेकिन आर्थिक नुकसान भारी हुआ है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/CeWp3wo

Tuesday, November 18, 2025

नारनौल में सरकारी अध्यापक से ठगे 35 लाख रुपए:पहले वॉट्सऐप ग्रुप से जोड़ा, फिर डाउनलोड कराई चोला प्रो एप, धमकी देकर वसूले

हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ से साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन निवेश और शेयर मार्केट में भारी मुनाफे का झांसा देकर एक सरकारी टीचर से 35 लाख13 हजार 311 रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना नारनौल ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर थाना कनीना के गांव ककराला निवासी मदनपाल ने साइबर थाने में दी शिकायत में बताया कि वह सरकारी टीचर हैं, ने बताया कि 12 सितंबर 2025 को उन्हें वॉट्सऐप पर “Chola Security Group” नामक ग्रुप में जोड़ लिया गया। ग्रुप में रोजाना हाई क्वालिटी स्टॉक, OTC ट्रेड और IPO में भारी मुनाफे का वादा किया गया। निवेश करने के लिए “Chola Pro” नामक ऐप डाउनलोड करवाई गई और कहा गया कि यह ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म सिर्फ मेम्बरों के लिए है। शुरू में जमा किए 20 हजार रुपए मदनपाल ने शुरुआत में 20,000 रुपए फोन पे के माध्यम से जमा किए और अगले दिन 10% मुनाफा दिखाया गया। इसी तरह लगातार राशि डालने के लिए प्रेरित किया गया। बाद में उन्हें “Rubican Research IPO” में 8282 शेयर अलॉट होने का दावा दिखाया गया। जिसकी कीमत 13 लाख से अधिक बताई गई। जब उन्होंने इतनी बड़ी रकम डालने से मना किया, तो अकाउंट फ्रीज करने की धमकी दी गई। इसी डर से उन्होंने 7,10,000 रुपए RTGS से भेज दिए। दबाव बनाकर जमा करा लिए 35 लाख इसके बाद एक के बाद एक “Service Fees”, “Lockup Period”, “OTC Trade”, “Tax” आदि के नाम पर लाखों रुपए जमा करवाए गए। कुल मिलाकर पीड़ित ने 35 लाख से ज्यादा की राशि अलग-अलग खातों में भेज दी। रकम निकालने की कोशिश करने पर नए-नए बहाने बनाकर और पैसे भेजने का दबाव बनाया जाता रहा। अंत में, जब पीड़ित लोन लेने की स्थिति तक पहुंच गया और फिर भी पैसा नहीं मिला, तो उसे समझ आया कि यह एक साइबर ठगी है। मदनपाल ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाकर बीते कल साइबर थाना नारनौल में अपनी शिकायत की।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/BjdKEUZ

फतेहाबाद में हत्या के दोषी को आजीवन कारावास:मेडिकल संचालक का मर्डर किया था, कोर्ट में 20 गवाहों ने दिया बयान

फतेहाबाद के रामनिवास मोहल्ला निवासी मेडिकल स्टोर संचालक यश की हत्या के दोषी हर्ष सोनी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। सेशन जज दीपक अग्रवाल की कोर्ट ने दोषी पर 10 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया। कोर्ट ने 20 गवाहों के बयान, मेडिकल रिपोर्ट और पुख्ता साक्ष्यों के आधार पर यह फैसला सुनाया है। जानकारी के अनुसार, रामनिवास मोहल्ला निवासी यश (26) भाटिया कॉलोनी में कान्हा मेडिकल हॉल के नाम से दुकान चलाता था। उसके पिता रामलाल ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 30 सितंबर 2023 को दोपहर लगभग 3 बजे उनका बेटा यश पैदल घर लौट रहा था, तभी आरोपी हर्ष सोनी स्कूटी पर आया और बीच सड़क यश को रोककर उसके साथ हाथापाई करने लगा। आरोपी ने चाकू से यश के छाती में हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यश को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस वारदात के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 1 अक्टूबर 2023 को आरोपी हर्ष सोनी को गिरफ्तार किया। इसके बाद जांच पूरी कर 29 दिसंबर 2023 को अदालत में चालान पेश किया गया। साक्ष्यों के आधार पर सुनाई सजा अभियोजन पक्ष की ओर से उप जिला न्यायवादी अरुण बंसल ने पैरवी की। अरुण बंसल ने बताया कि 20 गवाहों के बयान कोर्ट में हुए। इसके अतिरिक्त पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट और अन्य पुख्ता साक्ष्य पेश किए। कोर्ट ने सभी साक्ष्यों की गहनता से समीक्षा के बाद आरोपी को दोषी ठहराया। आरोपी बोला- बहन के लिए कमेंट करता था यश गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में आरोपी हर्ष ने बताया था कि यश उसकी बहन के बारे में गलत बोला करता था और उसे बुरी नीयत से देखता था। कई बार उसने यश को समझाया कि वह उसकी बहन के बारे में बुरा भला न बोले, लेकिन इसके बाद भी यश नहीं मान रहा था।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/TeMN4S6

Monday, November 17, 2025

नारनौल में सवा छह माह में भी संघर्ष अधूरा:लोगों को शहीद तुलाराम का नाम तो मिला, मगर मेडिकल कॉलेज अभी भी महर्षि च्यवन

हरियाणा के नारनौल में सवा छह माह के संघर्ष के बाद कोरियावास गांव के लोगों की डिमांड आधी ही पूरी हो पाई। जो नाम यहां के लोग चाहते थे, वह नाम लोगों को मिला, मगर वह भी अधूरा ही रह गया। इसके लिए विधायक से लेकर मंत्री तक ने जोर भी लगाया। गांव कोरियावास में बने मेडिकल कॉलेज का नाम सरकार ने महर्षि च्यवन रखा। नामकरण होते ही ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। एक मई से यहां ओपीडी सेवाएं शुरू हुई। मरीजों को महर्षि च्यवन मेडिकल कॉलेज के नाम की ओपीडी स्लीप काटी गई। इसके बाद पांच मई को कॉलेज के मुख्य गेट पर बोर्ड लगाया गया। इस बोर्ड के लगते ही इसको तोड़ यहां छह मई सुबह से लोग धरने पर बैठ गए तथा महर्षि च्यवन के नाम का विरोध कर कॉलेज का नाम राव तुलाराम कराने पर अड़ गए। कई बार निकले ट्रैक्टर मार्च मेडिकल कॉलेज का नाम राव तुलाराम हो। इसके लिए ग्रामीणाें ने खूब संघर्ष भी किया। आपसी भाईचारा भी बिगड़ा, ट्रैक्टर ट्राली मार्च भी कई बार निकले। मगर अंत में सीएम की रैली में हुई घोषणा के बाद सवा छह महीने से संघर्ष कर रहे लोगों को उठना पड़ा। विधायक बोले कॉलेज का नाम हो, मंत्री ने मांगा अस्पताल का नाम नई अनाज मंडी के मैदान में आयोजित महाराज शुर सैनी जयंती पर सभा को संबोधित करते हुए विधायक ओमप्रकाश यादव ने सीएम के सामने मांग रखी कि मेडिकल कॉलेज का नाम राव तुलाराम के नाम से हो। वहीं स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने केवल यह कहा कि मेडिकल कॉलेज के अंदर बनने वाले अस्पताल का नाम राव तुलाराम पर रखा जाए। जिसके बाद अपने संबोधन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मेडिकल कॉलेज के अंदर बन रहे अस्पताल का नाम राव तुलाराम रखने की घोषणा कर दी। जब सीएम ने यह घोषणा कि तो राजनीति के जानकारों ने कहा कि सीएम ने एक तीर से दो निशाने लगा दिए। नाम भी नहीं बदला तथा धरना कर रहे लोगों को सांत्वना भी दे दी। आरती ने उठाया लोगों को सीएम की रैली के बाद स्वास्थ्य मंत्री आरती राव, एमपी धर्मवीर सिंह व विधायक ओमप्रकाश यादव धरना स्थल पर पहुंचे। जिसके बाद धरने पर बैठे लोगों को माला पहनाकर उनको धरने से उठाया तथा कहा कि यह उनकी जीत है। जिसके बाद धरना पर बैठे लोगों ने धरना समाप्त कर दिया। चली सोशल मीडिया पर चर्चा वहीं इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर जोर शोर से है। कई लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह धरना पर बैठे लोगों को हटाने के लिए केवल एक लॉलीपॉप है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/lBC1jwM

Sunday, November 16, 2025

500 में बेची गर्भपात की दवा, मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार

राई (सोनीपत) | कुंडली स्थित टीडीआई किंग्सब्रेरी के दीप मेडिकोज के संचालक पवनजीत निवासी नाहरी को अवैध रूप से गर्भवती किट 500 रुपए में बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। स्वाथ्य विभाग ने मेडिकल स्टोर सील कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने एक महिला को बोगस ग्राहक तैयार किया। कुंडली थाना के एसएचओ सेठी मलिक को भी सूचना दी गई। विभाग की टीम ने डिकोय को एक हजार रुपए देकर दीप मेडिकल पर भेजा। संचालक ने महिला को पांच सौ रुपए में गर्भपात किट दे दी। महिला ने किट मिलते ही टीम की तरफ इशारा कर दिया। संयुक्त टीम ने आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक पवनजीत निवासी नाहरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने महिला के पास से गर्भपात किट व संचालक से पांच सौ रुपए बरामद किए।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/IjGJ1Yq

कैथल में यूपी के दो पशु तस्कर गिरफ्तार:पिकअप से 5 भैंस-1 कटड़ा बरामद, काटने के लिए ले जा रहे थे

कैथल जिले में थाना तितरम पुलिस ने देर रात की नाकाबंदी के दौरान अवैध पशु ढुलाई का बड़ा मामला पकड़ा है। पुलिस टीम ने एक बोलेरो मैक्स पिकअप में ठूंस कर भरे गए 5 भैंस व 1 कटड़ा बरामद करते हुए वाहन सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मड़ियाई, जिला मेरठ (यूपी) के हारुन तथा फलावदा, मेरठ (यूपी) के इस्लाम के रूप में हुई। दोनों आरोपी नरवाना से पशुओं को काटने के लिए यूपी ले जा रहे थे। पुलिस को मिली सूचना इस संबंध में पुलिस को गुप्ता सूचना मिली थी। सूचना पर थाना तितरम के एचसी नरेन्द्र सिंह की द्वारा हिसार-अंबाला रोड कैथल पुल के नीचे नाकाबंदी की गई। इसी दौरान नरवाना की ओर से आ रही सफेद रंग की बोलेरो मैक्स पिकअप गाड़ी को रोककर जांच की गई ताे उसमें पशु पाए गए। रस्सियों से बांधकर ठूंस-ठूंसकर भरे थे गाड़ी में बैठे व्यक्तियों से बातचीत की गई तो उनकी पहचान मड़ियाई, जिला मेरठ (यूपी) निवासी हारुन तथा फलावदा, मेरठ (यूपी) के इस्लाम के रूप में हुई। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि वाहन में पशुओं को बेरहमी से रस्सियों से बांधकर ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। पुलिस प्रवक्ता प्रवीन श्योकंद ने बताया कि पशु क्रूरता की पुष्टि होने पर गाड़ी व पशुओं को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। आरोपी पशुओं के बारे में कोई जवाब नहीं दे सके। थाना तितरम में मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/kIRsPnm

Saturday, November 15, 2025

भिवानी मनीषा मर्डर मिस्ट्री, पिता की CBI से बात:अधिकारियों ने कहा-खुलासा होने में समय लगेगा; 30 नवंबर को गांव में धरना देंगे ग्रामीण

भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण की टीचर मनीषा मौत केस को लेकर गांव में पंचायत होने के बाद उसके पिता ने सीबीआई से बातचीत की है। जिसमें सीबीआई ने मनीषा के पिता संजय को आश्वासन दिया कि जांच चल रही है। वहीं अभी कुछ समय और लगेगा। मनीषा के पिता संजय ने बताया कि सीबीआई के अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि मामले की जांच चल रही है। हालांकि अभी सीबीआई ने इस मामले में खुलकर कुछ नहीं बताया है। सीबीआई की अधिकारी कह रहे हैं कि थोड़ा बहुत टाइम और लगेगा। संजय ने कहा कि हमारी मांग है कि जल्दी से जल्दी कार्रवाई की जाए। अगर ये लंबा टाइम लगाते हैं और बाद में कुछ और बताते हैं, तो हम क्या करेंगे। इस मामले की सच्चाई सभी के सामने आनी चाहिए। ताकि पता लग सके कि उनकी बेटी के साथ क्या हुआ है। 30 नवंबर को देंगे धरना बीते मंगलवार को गांव ढाणी लक्ष्मण में पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के गांवों के लोग और मनीषा का परिवार शामिल हुआ। वहीं पंचायत ने चर्चा के बाद फैसला लिया कि 30 नवंबर को गांव में धरना दिया जाएगा। पंचायत में फैसला हुआ कि धरने मे शामिल लोग भूख हड़ताल भी करेंगे। मनीषा का परिवार भी शामिल होगा। पंचायत में शामिल लोगों ने मांग की कि CBI जांच में जो भी अपडेट चल रहा है, उन्हें इसकी पूरी जानकारी दी जाए। साथ ही जांच भी तेज की जाए। 11 अगस्त को लापता हुई, 13 को लाश मिली गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी संजय ने बताया था कि उसकी बेटी मनीषा 11 अगस्त को प्ले स्कूल में ड्यूटी पर गई थी। इसके बार वह नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए जाने की बात कहकर गई थी। जिसके बाद मनीषा घर नहीं लौटी। इसके बाद 13 अगस्त को मनीषा का शव गांव सिंघानी के खेतों में पड़ा हुआ मिला। इसके बाद परिवार ने हत्या का आरोप लगाया और पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया। लोगों ने मनीषा को न्याय दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन किया। वहीं 18 अगस्त को पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया। इसके बाद लोगों का विरोध बढ़ गया। बढ़ते आंदोलन को देखते हुए मनीषा का तीसरी बार दिल्ली एम्स में पोस्टमॉर्टम करवाया और जांच CBI को सौंप दी। CBI कर रही मामले की जांच मनीषा की मौत मामले में CBI की जांच जारी है। टीम जांच के लिए 3 बार भिवानी आ चुकी है और अपने स्तर पर जांच कर चुकी है। वहीं CBI की टीम 27 अक्टूबर सोमवार को भिवानी से दिल्ली लौट गई थी। इसके बाद दिल्ली में ही रहकर जांच कर रही है। लेकिन CBI की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की गई।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ceIX6g1

कुरुक्षेत्र में महिला से कैश-जेवर और मोबाइल छीना:अनहोनी का दिखाया डर, पर्ची थमाकर बोले- बचने के लिए सारा सामान सौंपना होगा

कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद में शातिर ठगों ने महिला को घर में कोई अनहोनी का डर दिखाकर अपने शिकार बना लिया। आरोपी ने महिला को अपनी बातों में फंसाकर अपने साथ ले गए, जहां महिला से 10 हजार, मोबाइल और सोने की बालियां लेकर भाग गए। उधर, महिला शिव द्वारा गेट के पास बेहोशी की हालत में मिली। परिवार के लोगों ने उसे सरकारी अस्पताल शाहाबाद में दाखिल करवाया। वहीं पुलिस ने महिला की शिकायत पर BNS की धारा 318(4) एवं 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बाजार में बच्चे के साथ मिला युवक रामनगर गांव की रहने वाली पूनम देवी ने बताया कि उसके पति रवि कुमार की मौत हो चुकी है। वह 13 नवंबर की दोपहर करीब 12 बजे ईदगाह रोड से बाजार की ओर जा रही थी। उसका भांजा दीपांशु एक्टिवा पर उसे बाजार छोड़ गया था। यहां पर उसे 14 साल का बच्चा और दूसरा करीब 25 साल का एक युवक मिला। उन्होंने उसे अपनी बातों में उलझा लिया। अनहोनी का डर दिखाया युवक ने उसे एक कागज थमा दिया, जिसमें कुछ पड़ा हुआ था। कागज देते ही लड़के ने उसके पति के बारे में पूछा कि तेरे पति क्या करते हैं। तब उसने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है। तभी उस युवक ने कहा कि उसके परिवार के साथ कोई अनहोनी होने वाली है। इससे बचने के लिए उसे अपना सारा सामान उसे सौंपना होगा। दो और युवक आ धमके इसी दौरान 2 और अन्य युवक वहां पहुंच गए और बोले कि इस बंदे की बातें हमेशा सच होती हैं। उसे भी उसने कुछ बताया था, जो सच हो गया। वहीं दूसरा व्यक्ति भी उसके साथ बातचीत करने लगा। उन लोगों ने उसे अपनी बातों में फंसा लिया और कहीं दूसरी जगह जाकर बात करने की बात कही। टैक्सी स्टैंड पर सारा सामान ले लिया वे चारों मिलकर उसे अपने साथ बाजार से बाहर शाहाबाद टैक्सी स्टैंड के पास ले गए। यहां आरोपियों ने उसे बहला फुसला लिया। उन्होंने उससे सारा सामान ले लिया। बाद में आए लोगों ने उससे कहा कि दे दो, सारा सामान। तेरा सारा सामान वापिस कर देंगे। ये सिर्फ तेरा दिल देख रहे हैं, ये सामान डबल करके वापिस कर देंगे। सामान वापस मांगने पर देने से इनकार उसने उन पर भरोसा कर लिया। उसने भरोसा करके उनको 10 हजार कैश, सोने की बालियां और मोबाइल सौंप दिया। थोड़ी देर बाद उसने अपना सामान वापस मांगा, तो उन्होंने इनकार कर दिया। आरोपियों ने उसे कुछ सुंघा दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी कार में सवार होकर भाग गए। मामले की जांच जारी- नरेश कुमार उधर, थाना शाहाबाद के कार्यकारी SHO नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने पूनम की शिकायत पर केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/82N0DTC

Friday, November 14, 2025

नूंह से NIA ने खाद विक्रेता को हिरासत में लिया:दिल्ली ब्लास्ट से जोड़े जा रहे तार, CCTV जांच कर रही दिल्ली की टीम

दिल्ली में हुए ब्लास्ट और फरीदाबाद के फतेहपुर तगा गांव से बरामद विस्फोटक (अमोनियम नाइट्रेट) के तार नूंह जिले के पिनगवां से जुड़े हुए हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने नूंह जिले के एक खाद विक्रेता को हिरासत में लिया है। खाद विक्रेता का नाम दिनेश सिंगला उर्फ डब्बू है। सूत्रों के मुताबिक आतंकियों ने यहीं से फर्टिलाइजर खरीदा था। जिससे आरोपियों ने (विस्फोटक) अमोनियम नाइट्रेट बनाया। फिलहाल जांच एजेंसियां खाद्य विक्रेता से पूछताछ करने में जुटी हुई है। 20 दिन पहले लिया था फर्टिलाइजर पुन्हाना खंड के शिकरावा गांव का रहने वाला दुकानदार डब्बू खाद- बीज की दुकान चलाता है। बीती रात एनआईए की टीम ने उसे हिरासत में लिया। डब्बू सिंह पर विस्फोट की सामग्री उपलब्ध कराने का आरोप है। डब्बू और मनोज सिंगला दोनों भाई खाद की दुकान चलाते हैं। काफी समय से खाद- बीज बेचने का काम करते है। सूत्रों के मुताबिक, करीब 20 दिन पहले भारी मात्रा में यहीं से फर्टिलाइजर आतंकियों तक पहुंचाया गया है। जिसकी जांच एजेंसियां कर रही है। इससे पहले मेवात के सिंगार गांव के रहने वाले इमाम इश्तियाक गिरफ्तार किया जा चुका है। नूंह जिले में दिल्ली-अलवर रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही पुलिस दिल्ली की स्पेशल टीम नूंह जिले में दिल्ली-अलवर रोड पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी हुई है। टीम की दो गाड़ियां गांव घासेड़ा में स्थित एक मकान में सीसीटीवी कैमरा को चेक करती हुई दिखाई दी। जांच एजेंसियों के पास दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े आतंकियों के यहां से गुजरने का कुछ इनपुट है,जिसकी जांच करने में कई टीमें लगी हुई है। टीम के एक कर्मचारी ने बताया कि जितने भी कैमरे इस दिल्ली अलवर मार्ग पर लगे हुए हैं,उन सभी की जांच की जा रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/hXiJk6y

करनाल में होमगार्ड को अज्ञात वाहन ने कुचला:​​​​​​​ड्यूटी से लौट रहा था घर, चिड़ाव मोड़ के पास हुआ हादसा, हेलमेट तक हुआ चकनाचूर

करनाल में असंध रोड स्थित चिड़ाव मोड़ के पास देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे पुलिस विभाग के होमगार्ड जवान को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में जवान की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की भयावहता इतनी थी कि बाइक और हेलमेट तक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर करनाल के मोर्चरी हाउस में रखवाया। शुक्रवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस आरोपी वाहन चालक तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। ड्यूटी खत्म कर लौट रहा था घर, बीच रास्ते में हुआ हादसा मृतक की पहचान जुंडला निवासी 40 वर्षीय रविदत्त के रूप में हुई है। वह हरियाणा पुलिस में होमगार्ड के पद पर तैनात थे और उनकी ड्यूटी सेक्टर-4 चौकी करनाल में लगी हुई थी। गुरूवार रात वह ड्यूटी पूरी कर बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान असंध रोड पर पीछे से किसी तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। वाहन ने रौंद डाला, मौके पर मौत टक्कर लगते ही बाइक का संतुलन बिगड़ गया और रविदत्त सड़क पर जा गिरे। तभी पीछे से आ रहे वाहन ने उन्हें रौंद दिया और चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने जब सड़क पर लहूलुहान हालत में पुलिसकर्मी को देखा तो तुरंत शोर मचाया और ट्रैफिक रोकने की कोशिश की। डायल-112 की टीम ने संभाला मोर्चा इसी दौरान गश्त पर जा रही पुलिस की एक गाड़ी वहां पहुंची। पुलिस कर्मियों ने शव को सड़क किनारे हटाया और अस्पताल पहुंचाया। डायल-112 ईआरवी-430 की टीम भी मौके पर पहुंच गई। टीम इंचार्ज ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन ने होमगार्ड को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद सौंपा जाएगा शव सूचना मिलते ही परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है, ताकि वाहन और चालक की पहचान की जा सके। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस ने कहा – जल्द पकड़ा जाएगा आरोपी वाहन चालक पुलिस का कहना है कि हादसे के समय रोड पर कुछ वाहन गुजर रहे थे, जिनके फुटेज से सुराग मिलने की उम्मीद है। आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/hdxg8U3

Thursday, November 13, 2025

हरियाणा में धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा का आज आखिरी दिन:दोपहर बाद UP में होंगी प्रवेश, कल मुस्लिम सरपंच को कहा था- तुम्हारी कौम पर सवाल

हरियाणा में बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन एकता पदयात्रा’ आज (13 नवंबर) को छठा एवं आखिरी दिन है। आज यात्रा होडल अनाज मंडी से चलेगी। होडल अनाज मंडी से यात्रा सुबह 8 बजे के करीब शुरू होगी। दोपहर बाद बॉर्डर को क्रॉस कर जाएगी। यात्रा पिछले 5 दिनों से हरियाणा में है। आज यात्रा करीब 8 किलोमीटर चलेगी। इसके बाद यात्रा उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी। बुधवार को धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा के दौरान अचानक तबीयत खराब हो गई थी। उन्हें 100 डिग्री बुखार था। वे सड़क पर ही लेट गए थे। डॉक्टरों ने उनका वहीं पर इलाज किया और उन्हें 2 दिन आराम करने की सलाह दी थी। लेकिन धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी यात्रा जारी रखी। इस बीच रास्ते में मुस्लिम सरपंच ने उनका स्वागत किया था। यहां शास्त्री ने उन्हें कहा कि तुम्हारी कौम पर हर बार सवाल उठता है। आप अपने युवाओं को समझाइए। अपनी शिक्षा नीति में बदलाव लाइए। वहीं, बुधवार को ही BJP विधायक हरेंद्र सिंह का एक बयान वायरल हुआ। उनसे सवाल किया गया कि वे दिल्ली में कार ब्लास्ट पर क्या कहना चाहेंगे? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि ये कुछ लोगों की मानसिकता है। ऐसे छोटे-मोटे ब्लास्टों से कुछ होने वाला नहीं है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2thvU04

करनाल में 60 करोड़ के फ्रॉड में चौथा आरोपी अरेस्ट:26 महीने में रकम डबल करने का लालच, होटल में मीटिंग बुलाते थे

करनाल की निसिंग थाना पुलिस ने बीएनएल ब्राइड निधि लिमिटेड नाम से 26 महीने में पैसे डबल करने का लालच देकर लोगों से करोड़ों रुपए ऐंठने वाले चौथे आरोपी कमल शर्मा को गिरफ्तार किया है। गिरोह ने अपने घर का बैंक बना रखा था। अब तक करीब 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी सामने आई है। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेगी, ताकि अन्य आरोपियों को पकड़ा जा सके। डबल रिटर्न का झांसा देकर जाल में फंसाए ग्राहक निसिंग थाना क्षेत्र के अजय व आदर्श सहित 32 लोगों ने पुलिस को शिकायत दी थी कि बीएनएल ब्राइड निधि लिमिटेड नाम से एक फर्जी बैंक चलाया जा रहा है। बैंक के सदस्य लोगों को भरोसा दिलाते थे कि जो भी व्यक्ति यहां पैसा जमा करेगा, उसकी राशि 26 महीने में दोगुनी होकर वापस मिलेगी। बैंक आरडी और एफडी पर अन्य बैंकों से ज्यादा ब्याज दर देने की बात कहकर लोगों को आकर्षित करता था। इसी झांसे में सैकड़ों लोग अपने लाखों रुपए जमा कर बैठे। कुरुक्षेत्र और यमुनानगर में भी चल रहीं थीं फर्जी शाखाएं जांच में सामने आया कि बीएनएल की एक ब्रांच कुरुक्षेत्र की डिवाइन सिटी में और दूसरी यमुनानगर सेक्टर-17 हुड्डा मार्केट में चलाई जा रही थी। यमुनानगर ब्रांच का एमडी रईस खान था, जबकि शीना बेगम वहां की मैनेजर के रूप में काम कर रही थी। गिरफ्तार आरोपी कमल शर्मा इस बैंक का प्रोमोटर था। पुलिस के अनुसार, ये लोग लोगों को होटल और रेस्टोरेंट में शानदार मीटिंग के लिए बुलाते थे, वहां उन्हें सुनहरे सपने दिखाकर पैसे निवेश करवाते थे। 60 करोड़ का फ्रोड, विदेशी खातों से जुड़ा नेटवर्क भी मिला पुलिस जांच में सामने आया कि अब तक ग्राहकों से लगभग 60 करोड़ रुपए का फ्रॉड किया गया है। शुरू में पुलिस ने 1 करोड़ 40 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था, लेकिन जांच गहराने पर बड़ी रकम का खुलासा हुआ।पुलिस को खातों की जांच में पता चला कि आरोपी फोरेक्स ट्रेडिंग में निवेश करते थे, जो भारत में प्रतिबंधित है। इसके अलावा डीबीएस डेवलपमेंट बैंक ऑफ सिंगापुर के जरिए भी इनका पैसा ट्रांसफर किया गया। पुलिस इन लेन-देन के रिकॉर्ड की जांच कर रही है। खातों और प्रॉपर्टी पर कार्रवाई, कई खाते सीज पुलिस ने अब तक 27 लाख रुपए के बैंक खाते सीज करवा दिए हैं। इनमें शीना बेगम और रईस खान के जॉइंट खाते शामिल हैं, जिनसे गोल्ड सेक्टर में भी पैसे लगाए गए थे। इसके अलावा आरोपी कमल शर्मा के पैसे से खरीदी गई 10 लाख रुपए की जमीन और जगाधरी में खरीदा गया 30 लाख रुपए का घर भी सीज किया गया है। शीना बेगम और शबीब के 57 लाख रुपए के खातों को भी फ्रीज किया गया है। तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार, चौथा अब पुलिस के शिकंजे में थाना प्रभारी श्रीभगवान ने बताया कि इस मामले में पहले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि चौथे आरोपी कमल शर्मा को अब पकड़ा गया है। आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि एक अन्य सदस्य दुबई में रह रहा है, जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने कमल शर्मा को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है ताकि बाकी आरोपियों तक भी पहुंचा जा सके।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/iglU8a2

Wednesday, November 12, 2025

हरियाणा में धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा का पांचवां दिन:16 KM का सफर तय करेगी; बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर बोले- विदेशी ताकतों का जवाब देना होगा

हरियाणा में बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन एकता पदयात्रा’ आज (12 नवंबर) पांचवां दिन है। यात्रा सुबह 8 बजे पलवल के तुमसरा गांव से शुरू होगी। दोपहर को बंचारी गांव में भोजन के लिए रुकेगी। यात्रा का रात्रि विश्राम होडल अनाज मंडी में होगा। पूरे दिन यात्रा 16 किलोमीटर का सफर तय करेगी। कल पलवल में यात्रा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि हम जहां से चले, वहां एक देशद्रोही के घर से विस्फोटक पदार्थ मिला। ये बम बनाने के काम आता है। वह किसी आतंकवादी संगठन से जुड़ा था। दिल्ली में ब्लास्ट के बाद हमने गीत संगीत बंद करा दिया। विदेशी ताकतें हमें डराने के लिए ये सब कर रही हैं। हम सब भारतीयों को कदम से कदम मिलाकर इन्हें जवाब देना पड़ेगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/BuN4p9t

सोहना में एक्सीडेंट में दो छात्रों की मौत:बाइक पर सवार होकर जा रहे, रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रैक्टर ने मारी टक्कर

गुरुग्राम जिले में सोहना के निकट गांव कंवरसिका के पास सड़क दुर्घटना में दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब दोनों छात्र बाइक पर सवार होकर सोहना की ओर जा रहे थे और एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान गांव कंवरसिका निवासी 18 वर्षीय शेर खान और 15 वर्षीय अमीर के रूप में हुई है। दोनों किसी काम से बाइक पर सोहना जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रोजका गांव के समीप रॉन्ग साइड से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। ग्रामीणों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ा टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर चोट लगने के कारण उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर ड्राइवर को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस ने मामले में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/rhQK53G

अंबाला में 16 वर्षीय किशोरी के पैरों में लगी बेड़ियां:कैथ माजरी में वंदे मातरम दल और लुधियाना संस्था करेंगी रेस्क्यू

इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला अंबाला जिले के कैथ माजरी गांव से सामने आया है, जहां एक 16 वर्षीय किशोरी के पैरों में बेड़ियां डाल दी गईं। बताया जा रहा है कि परिवार ने यह कदम मजबूरी में उठाया, ताकि किशोरी कहीं चली न जाए। किशोरी के इस अमानवीय हालात की जानकारी जैसे ही सामाजिक संस्थाओं को मिली, तुरंत मदद के लिए टीमें सक्रिय हो गईं। जानकारी के अनुसार, शहर की समाजसेवी संस्था वंदे मातरम दल ने जब इस मामले की सूचना पाई तो उसने तुरंत मनुख्ता दी सेवा सब तो वड्डी सेवा सोसाइटी लुधियाना को सूचित किया। दोनों संस्थाओं ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया कि किशोरी को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर लुधियाना ले जाया जाएगा, ताकि उसे उचित देखभाल और परामर्श मिल सके। वंदे मातरम दल के सदस्य भरत ने बताया कि बुधवार को संस्था की टीम कैथ माजरी पहुंचकर किशोरी को रेस्क्यू करेगी। उन्होंने कहा कि बच्ची के साथ जो भी परिस्थितियां बनीं, वह बेहद संवेदनशील हैं, और संस्था का उद्देश्य उसे एक सुरक्षित वातावरण देना है, जहां वह सम्मानजनक जीवन जी सके। भरत ने कहा कि लुधियाना स्थित सोसाइटी में किशोरी को न केवल सुरक्षित ठिकाना मिलेगा, बल्कि उसका मनोवैज्ञानिक उपचार और पुनर्वास भी किया जाएगा। भरत ने यह भी बताया कि वंदे मातरम दल की टीम अम्बाला छावनी से एक अन्य 16 वर्षीय किशोर को भी रेस्क्यू करने जा रही है। बताया गया है कि यह किशोर मोबाइल फोन का अत्यधिक आदी हो गया था, जिसके कारण उसके व्यवहार में नकारात्मक बदलाव आ रहे थे। संस्था अब इस किशोर को भी लुधियाना ले जाकर डिजिटल एडिक्शन से मुक्ति दिलाने और मानसिक स्वास्थ्य सुधार हेतु उपचार करवाएगी। संस्था के सदस्यों का कहना है कि समाज में ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जहां परिवार या तो मजबूरी में या जानकारी के अभाव में बच्चों के साथ कठोर व्यवहार कर बैठते हैं। वंदे मातरम दल और मनुख्ता दी सेवा सोसाइटी ऐसे मामलों में लगातार हस्तक्षेप कर जरूरतमंद बच्चों को सुरक्षित जीवन की ओर लौटाने का प्रयास कर रही हैं। इस पूरी घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि समाज में मानसिक स्वास्थ्य और बाल सुरक्षा को लेकर जागरूकता कितनी आवश्यक है। फिलहाल, संस्थाएं दोनों बच्चों को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर उनकी नई शुरुआत कराने की तैयारी में हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/tjIOYxq

Tuesday, November 11, 2025

झज्जर में अनियंत्रित होकर कार पलटी:ड्राइवर के सिर में लगी चोट, PGI रोहतक रेफर, राजस्थान का रहने वाला

झज्जर शहर के यादव धर्मशाला चौक के पास बीती रविवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा रात करीब एक बजे हुआ जब एक कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर को सिर में गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से घायल को झज्जर के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। फिलहाल रोहतक पीजीआई में घायल व्यक्ति का इलाज जारी है। घायल व्यक्ति राजस्थान का रहने वाला घायल की पहचान संदीप (निवासी भादरा, राजस्थान) के रूप में हुई है, जो झज्जर के पास स्थित ग्वालिसन गांव के पास एक वेयरहाउस में काम करता है। हादसे के समय संदीप अपने साथी दिनेश को झज्जर के सिलानी गेट छोड़ने जा रहा था। हादसे के कारणों का नहीं लगा पता पुलिस के अनुसार, हादसा इतना तेज था कि कार का संतुलन बिगड़ते ही वह बेकाबू होकर पलट गई हालांकि अभी तक हादसे को लेकर खुलासा नहीं हो पाया है कि कार दुर्घटनाग्रस्त कैसे हुई। जांच अधिकारी देवेन्द्र ने बताया कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह क्या थी। तेज रफ्तार, नींद या किसी दूसरी गाड़ी से बचने की कोशिश। उन्होंने कहा, “रात के समय हादसा हुआ है, इसलिए सटीक कारणों का पता लगाने के लिए कार का निरीक्षण किया गया है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि फिलहाल घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, घायल संदीप की स्थिति अभी ठीक नहीं है। परिवार को हादसे की सूचना दे दी गई है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/GULjltr

हरियाणा में हाई अलर्ट:दिल्ली में ब्लास्ट के बाद बॉर्डरों पर चेकिंग, पुलिसकर्मियों की छुटि्टयां कैंसिल

दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत के बाद हरियाणा में हाई अलर्ट है। गुरुग्राम समेत NCR में आने वाले जिलों में सिक्योरिटी बढ़ाई गई है। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन समेत सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग की जा रही है। पुलिस कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं। कर्मचारियों और अधिकारियों को कहा गया है कि जिले से बाहर जाने से पहले परमिशन जरूर लें। दिल्ली से सटे झज्जर, गुरुग्राम और सोनीपत जिले के बॉर्डर पर गाड़ियों को चेकिंग के बाद ही एंट्री दी जा रही है। हरियाणा के DGP ओपी सिंह ने X पर लिखा, "दिल्ली की घटना को लेकर हरियाणा हाई अलर्ट पर है। लोगों से अनुरोध है कि शांत रहें। कोई संदिग्ध व्यक्ति या लावारिस वस्तु दिखे तो डायल 112 पर सूचित करें। सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने इलाके में मौजूद हैं। इंटर-स्टेट बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट, पार्किंग एरिया, होटल और धर्मशाला की भी चेकिंग की जा रही है। NCR जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।" हरियाणा में हाई अलर्ट की तस्वीरें... अब जानिए हरियाणा के जिलों में क्या स्थिति.... ----------------------------- ये खबर भी पढ़ें :- दिल्ली में हरियाणा नंबर की कार में ब्लास्ट, पुलिस को गुरुग्राम में घर में सोता मिला मालिक, बोला- डेढ़ साल पहले बेच चुका; हिरासत में लिया दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत के बाद हाई अलर्ट है। जिस i-20 कार में ब्लास्ट हुआ है, वह हरियाणा नंबर (HR 26-CE 7674) की है। यह कार गुरुग्राम RTO में मोहम्मद सलमान के नाम पर रजिस्टर्ड है। पढ़ें पूरी खबर...

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/a6m1sNI

करनाल में नवविवाहिता की मौत का मामला:​​​​​​​ढाई महीने पहले हुई थी लव मैरिज, ससुराल पक्ष बोला बचपन से पड़ते थे दौरे, पिता बोले- आरोपियों की हो गिरफ्तारी

करनाल में ढाई महीने पहले हुई लव मैरिज के बाद संदिग्ध हालातों में नवविवाहिता की मौत के मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। ससुराल पक्ष सामने आया है और उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा बताया है। रिया को पांच साल की उम्र से ही दौरे पड़ते थे, हादसे से पहले रिया ने कई बार अपने परिवार के लोगों से फोन पर बात की है। वहीं मृतका के पिता ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। यह मामला अब परिजनों के आरोपों और ससुराल पक्ष के तर्कों के बीच उलझ गया है। 8 नवंबर को बाथरूम में मिली रिया की लाश ससुराल पक्ष के अनुसार 8 नवंबर की दोपहर रिया अपने कमरे में अकेली थी। ससुर सोमदत्त सैनी ने बताया कि उनकी पत्नी बाला देवी छत पर कपड़े उतारने गई हुई थी, बड़ा बेटा चिराग दोपहर का खाना खाने के बाद काम पर चला गया था। लगभग साढ़े तीन बजे छोटा बेटा देव घर पहुंचा और ऊपर जाते समय उसने देखा कि रिया बाथरूम में गिरी हुई है। उसने तुरंत आवाज लगाई और घरवाले वहां पहुंच गए। रिया किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दे रही थी। तुरंत पड़ोसियों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। चार से साढ़े चार बजे तक परिवार अस्पताल पहुंच गया था और रिया का इलाज रात आठ बजे तक चला। पिता ने कहा- हमारे लिए रिया उसी दिन मर गई थी ससुर सोमदत्त ने बताया कि उन्होंने शाम पांच बजे ही रिया के पिता विनोद को फोन कर घटना की जानकारी दी थी, लेकिन उन्होंने कॉल पर कहा कि जिस दिन रिया घर छोड़कर भागी थी, उसी दिन वह मेरे लिए मर गई थी। सोमदत्त का कहना है कि रात आठ बजे तक रिया के मायके से कोई भी अस्पताल नहीं पहुंचा था। पहले भी हुआ था विवाद, दर्ज हुआ था मामला रिया और उसके पति चिराग की दोस्ती चार साल पुरानी बताई जा रही है। दोनों अलग-अलग स्कूल में पढ़ते थे लेकिन अक्सर रास्ते में मुलाकात हो जाती थी। करीब दो साल पहले रिया के पिता ने दोनों को एक कैफे में बात करते हुए पकड़ लिया था। मामला पुलिस थाने तक पहुंचा था और शिकायत भी दर्ज की गई थी। रिया के पिता ने इस शर्त पर समझौता किया था कि लड़का उनकी बेटी के सामने नहीं आएगा। भागकर की थी कोर्ट मैरिज, खुद जताया था खतरा 18 अगस्त को रिया और चिराग ने घर से भागकर चंडीगढ़ में कोर्ट मैरिज कर ली थी। चार-पांच दिन बाद दोनों वापस घर लौट आए। बताया जा रहा है कि रिया ने खुद पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी, क्योंकि उसे अपने घर वालों से खतरा महसूस हो रहा था, लेकिन ससुराल पक्ष ने उसे समझाया कि पुलिस में जाने की जरूरत नहीं है। ससुराल पक्ष का दावा- चार दिन से थी बीमार रिया की सास बाला देवी ने बताया कि कुछ दिन से रिया की तबीयत ठीक नहीं थी। उसकी कमर में दर्द था और इलाज चल रहा था। रविवार को उसे थेरेपी के लिए अस्पताल ले जाना था। इसी बीच हादसा हो गया। बचपन से पड़ते थे दौरे ससुराल पक्ष का कहना है कि रिया को बचपन से ही दौरे पड़ते थे और इलाज भी जारी था। उनका कहना है कि शायद उस दिन उसे बाथरूम में दौरा पड़ा और वह गिर गई, जिससे उसे चोट लगी और उसकी मौत हो गई। परिवार ने किसी तरह के जहरीले पदार्थ देने या दहेज की मांग के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि रिया के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं था। रिजल्ट आने के बाद खुश थी रिया परिजनों के मुताबिक, रिया ने दसवीं की परीक्षा ओपन बोर्ड से दी थी। उसका रिजल्ट दो दिन पहले ही आया था और वह पास हो गई थी। ससुराल वालों ने कहा कि वह उस दिन काफी खुश थी और किसी बात को लेकर परेशान नहीं लग रही थी। अक्सर फोन पर बात करती थी रिया ससुराल पक्ष का कहना है कि रिया घर का काम खत्म करने के बाद अक्सर फोन पर किसी से बात करती रहती थी। जब पूछा जाता था तो कहती थी कि वह अपनी फ्रेंड से बात कर रही है। परिवार का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि वह किससे बात करती थी, क्योंकि कॉल आने पर वह छत पर चली जाती थी। अलमारी से मिला काली पन्नी में नारियल ससुराल पक्ष ने यह भी बताया कि जब रिया का आधार कार्ड ढूंढा जा रहा था तो उसकी अलमारी से पुराने कपड़े और एक काली पन्नी में बंधा नारियल मिला। नारियल आधा खाया हुआ था। परिवार का कहना है कि यह कपड़े रिया के घर से ही आए थे और किसी लड़की ने ही यह पन्नी दी थी, लेकिन वह कौन थी, इसका पता नहीं चल पाया। पिता बोले- बेटी को टॉर्चर करते थे ससुराल वाले वहीं दूसरी ओर मृतका के पिता विनोद कुमार ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि करीब ढाई महीने पहले रिया ने चिराग के साथ कोर्ट मैरिज की थी। पिछले एक महीने से रिया को उसका पति, ससुर सोमदत्त, सास बाला देवी, देवर देव, जीतू, हिमान्शु और संचित लगातार टॉर्चर करते थे। मौसी से की थी आखिरी बार बात विनोद कुमार का कहना है कि 8 नवंबर को रिया ने अपनी मौसी सीमा और मौसा गुरदीप, जो कैथल में रहते हैं, को कॉल कर बताया था कि ससुराल वाले उसे बहुत परेशान कर रहे हैं और अब वह तंग आ चुकी है। इसके कुछ घंटे बाद ही रिया की मौत की खबर आ गई। बेटी की मौत जहर से हुई: पिता का आरोप विनोद ने बताया कि उसी शाम करीब छह बजे रिया के ससुर सोमदत्त ने कॉल कर कहा कि रिया बीमार है और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके एक घंटे बाद पुलिस की मंजीत मैडम का फोन आया कि रिया की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कॉल पर ही कहा कि रिया की मौत जहर से हुई है। पुलिस कर रही हर पहलू पर जांच वहीं सिटी थाना एसएचओ प्रवीन ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद सोमवार को शव परिजनों को हवाले कर दिया। वहीं परिजनों की शिकायत के पर मामला दर्जकर लिया है। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है। इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/AqJCfFK

Monday, November 10, 2025

महेंद्रगढ़ में रातें और ठंडी होगी, गिरेगा पारा:दिन के तापमान में अभी नहीं होगा बदलाव, 221 पर पहुंचा AQI

हरियाणा के नारनौल में रातें अब ज्यादा ठंडी होने का अनुमान है। वहीं दिन में ज्यादा ठंड नहीं बढ़ेगी। 12 नवंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इससे भी ज्यादा फर्क पड़ने वाला नहीं है। सुबह शाम की ठंड के कारण लोग दिन में भी गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं। हालांकि अभी दिन का तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। सर्दी के साथ शहर में प्रदूषण भी बढ़ा हुआ है। महेंद्रगढ़ जिले में ठंड का दौर शुरू हो गया है। रात के समय तापमान 10 डिग्री से नीचे चल रहा है। इस बार नवंबर माह की शुरुआत में ही सर्दी पड़ने लग गई। जिसके चलते महेंद्रगढ़ का न्यूनतम तापमान 07 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। इससे लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास हो रहा है। दिन व रात के तापमान में अंतर महेंद्रगढ़ जिले में दिन और रात के तापमान में काफी अंतर बना हुआ है। जिसके कारण दिन के समय गर्मी तथा रात के समय ठंड लग रही है। नारनौल में रविवार को न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं महेंद्रगढ़ में अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री रहा। दोनों ही तापमान सामान्य से नीचे बने हुए हैं। प्रदूषण भी बढ़ रहा नारनौल शहर में प्रदूषण भी कम नहीं हो रहा। प्रदूषण की मात्रा लगातार बढ़ने के कारण सूर्य देव की चमक भी फीकी नजर आ रही है। नारनौल में एयर क्वालिटी इंडेक्स रविवार को 221 रहा, जो की ऑरेंज अलर्ट माना जाता है और सेहत के लिए खराब है। 12 नवंबर तक रहेगा ऐसा ही मौसम इस बारे में नारनौल पीजी कॉलेज के प्रो. पर्यावरणविद डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि अभी 12 नवंबर तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। उन्होंने बताया कि 12 नवंबर को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इसका ज्यादा असर नहीं दिखेगा, मगर इससे मौसम में आंशिक बहुत बदलाव हो सकता है। दिन के समय मौसम साफ और शुष्क बना हुआ है और सूर्य की तपिश बनीं हुई है। जिससे दिन के तापमान में अभी ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिली है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/dZJXCEG

यमुनानगर में दवाई खाने से युवती की मौत:एक दिन पहले सहारनपुर से आई थी, एक माह से पिता लापता

यमुनानगर जिले के गांव तेजली में एक युवती द्वारा पुरानी दवा खाकर मौत का मामला सामने आया है। युवती एक दिन पहले ही अपनी मां और भाई के साथ सहारपुर से यमुनानगर अपने चाचा के घर पर रहने के लिए आई थी और रात का खाना खाने के बाद मां और भाई के पास कमरे में लेटी थी। करीब आधे घंटे बाद तबीयत बिगड़ने और उल्टी लगने पर परिजन तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान रात करीब एक बजे उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल यमुनानगर पहुंचाया। युवती की पहचान कोमल(22) निवासी बरोली, सहारनपुर(उत्तर प्रदेश​​​​​) के रूप में हुई है। एक माह से लापता है पिता मृतका के चाचा तेजली के विनेश कुमार ने बताया कि उसका बड़ा भाई अनिल कुमार करीब एक माह से लापता है। ऐसे में भाई के बच्चे और पत्नी बरोली में अकेले रह रहे थे। उसने सोचा कि यहां बुलाकर इन्हें कहीं पर काम लगवा देंगे ताकि उनके घर का गुजारा हो सके। उसकी भाभी ममता शुक्रवार की अपनी बेटी कोमल व एक बेटे को लेकर यमुनानगर आ गई। तीनों दूसरे भाई सुनिल के घर ठहरे हुए थे। शनिवार की रात को कोमल ने सभी के लिए खाना बनाया, जिसे खाकर सभी अपने-अपने कमरे में चले गए। कोमल, उसकी मां और भाई एक कमरे में थे। तबीयत बिगड़ने पर उल्टी लगी रात करीब 10 बजे कोमल की तबीयत अचानक से बिगड़ने लगी और उसे उल्टियां लगी। उसकी भाभी ममता ने तुरंत इस बारे भाई अनिल को सूचना दी। ऐसे में वह भी अनिल के घर पर पहुंच गया। कोमल को वह तुरंत नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे। पूछने पर उसने बताया कि उसने कोई दवा खा ली है, जिसे वह सहारपुर से अपने साथ ही लेकर आई थी। पुलिस मामले की कर रही जांच कोमल को इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां रात को करीब 1 बजे उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही अर्जुन नगर चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल यमुनानगर पहुंचाया। अर्जुन नगर चौकी से मामले के जांच अधिकारी एएसआई संजीव कुमार ने बताया कि युवती द्वारा घर में रखी कोई दवा खाई गई है, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी है और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। खाई गई दवा जहरीली थी या नहीं, इसके बारे में पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चल पाएगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/skv4fQX

Sunday, November 9, 2025

नारनौल में आज से चलेगी काठगोदाम-जैसलमेर ट्रेन:जयपुर स्टेशन ब्लॉक से ट्रेनों का मार्ग बदला, खाटू श्याम जाने वाले भक्तों को होगा फायदा

महेंद्रगढ़ जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। जयपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे कार्य के कारण जयपुर से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा। मार्ग परिवर्तन के चलते अब ये ट्रेनें नारनौल और अटेली रेलवे स्टेशन पर भी रुकेंगी। इनमें काठगोदाम–जैसलमेर ट्रेन भी शामिल है, जो आज से परिवर्तित रूट पर चलेगी। इससे बाबा श्याम के दर्शनों के लिए जाने वाले भक्तों को सीधा लाभ मिलेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास योजना के तहत जयपुर यार्ड में एयर कंकॉर्स फेज-1 और फेज-2 का कार्य जारी है। फेज-2 के विभिन्न तकनीकी कार्यों को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए रेलवे प्रशासन ने 9 नवंबर से 12 दिसंबर 2025 तक ब्लॉक लिया है। इस अवधि में कई रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी और कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। अब अटेली में भी होगा ठहराव उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि उपरोक्त कार्य के चलते पूर्व में जारी प्रेस विज्ञप्ति के अतिरिक्त अब कुछ रेल सेवाओं को अटेली स्टेशन पर भी अस्थायी ठहराव दिया जा रहा है। जिसमें आज से चलने वाली काठगोदाम-जैसलमेर ट्रेन भी शामिल है। इस दिन चलेगी ट्रेन गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर–काठगोदाम रेलसेवा यह ट्रेन दिनांक 9, 12, 14, 22, 24, 26, 28, 30 नवंबर के अलावा 2, 6 व 9 दिसंबर तक (कुल 18 ट्रिप) जैसलमेर से प्रस्थान करेगी। इस अवधि में यह ट्रेन फुलेरा–रींगस–रेवाड़ी परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी और रिंग्स, नीमकाथाना, नारनौल तथा अटेली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। यह रहेगा वापसी में शेड्यूल गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम–जैसलमेर रेलसेवा यह ट्रेन दिनांक 11, 13, 21, 23, 25, 27 व 29 नवंबर के अलावा 1, 5 व 8 दिसंबर तक (कुल 18 ट्रिप) काठगोदाम से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन रेवाड़ी–रींगस–फुलेरा परिवर्तित मार्ग से चलेगी और अटेली, नारनौल, नीमकाथाना, रिंग्स स्टेशनों पर ठहरेगी। अभी नहीं आया टाइम टेबल वहीं इस बारे में रेलवे के नारनौल स्टेशन अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि अभी इस ट्रेन का टाइम टेबल उनके पास नहीं आया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/srwO2ch

अंबाला में बार-बार तेंदुए देखे जाने की अफवाहें:वन विभाग ने दी सफाई, कहा जिले में अब तक किसी तेंदुए की पुष्टि नहीं

अंबाला में पिछले एक महीने से लगातार तेंदुए के देखे जाने की खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं। कभी अंबाला छावनी तो कभी धूलकोट या पंजोखरा साहिब क्षेत्र हर बार सोशल मीडिया पर एक नई तस्वीर या वीडियो वायरल होकर लोगों में दहशत फैला देता है। लेकिन अब वन विभाग ने इन तमाम खबरों पर विराम लगाते हुए साफ कहा है कि अंबाला जिले में अब तक एक भी तेंदुए की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। कब-कब और कहाँ-कहाँ आई तेंदुए की खबरें अंबाला में तेंदुए के देखे जाने की अफवाहों की शुरुआत पिछले महीने धूलकोट गांव से हुई थी। ग्रामीणों ने झाड़ियों में किसी जंगली जानवर जैसी आकृति देखने की बात कही थी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी, लेकिन तलाशी के बाद किसी तेंदुए का कोई सबूत नहीं मिला। जांच में यह बात सामने आई कि वह संभवतः एक जंगली बिल्ली या किसी अन्य छोटे वन्यजीव की झलक थी, जिसे गलती से तेंदुआ समझ लिया गया। इसके बाद कुछ सप्ताह पहले अंबाला शहर के बाहरी इलाके में भी तेंदुए जैसी आकृति का वीडियो वायरल हुआ। वहां भी वन विभाग ने सर्च अभियान चलाया, लेकिन कोई निशान नहीं मिला। टीम ने बताया कि कई बार रात के अंधेरे में कुत्तों या अन्य जंगली जानवरों की हरकतें लोगों को भ्रमित कर देती हैं। हाल ही में, शुक्रवार शाम पंजोखरा साहिब क्षेत्र में एक बार फिर तेंदुए के देखे जाने की सूचना आई। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें लोगों ने तेंदुए होने का दावा किया। हालांकि, वन विभाग ने उस तस्वीर को अवैध और भ्रामक बताया है। विभाग ने कहा है कि तस्वीर एआई से बनाई गई है। इस मामले में फोटो साझा करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिले में नहीं कोई तेंदुआ- वन विभाग वन विभाग के निरीक्षक राकेश कुमार ने स्पष्ट कहा है कि अंबाला जिले में तेंदुए की मौजूदगी का अब तक कोई प्रमाण नहीं मिला है। वन क्षेत्र अधिकारी ने बताया, “हमारी टीम हर बार सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचती है, पूरे इलाके की तलाशी ली जाती है, लेकिन कभी भी तेंदुए के पगमार्क, मल-मूत्र या अन्य जैविक सबूत नहीं मिले हैं। ऐसे में यह कहना कि तेंदुआ मौजूद है, पूरी तरह से अफवाह है।” उन्होंने जनता से अपील की है कि अफवाहें फैलाने से बचें, क्योंकि इससे न केवल लोगों में भय फैलता है बल्कि अनावश्यक रूप से वन विभाग और पुलिस का संसाधन भी बर्बाद होता है। गलत सूचनाओं से दहशत का माहौल बार-बार वायरल हो रही तस्वीरों और संदेशों के कारण ग्रामीणों और शहरी इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है। कई लोग रात में घरों से बाहर निकलने से परहेज़ कर रहे हैं। स्कूलों के आसपास भी बच्चों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे लगातार सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें देख रहे हैं, जिससे डर का माहौल पैदा हो गया है। अफवाह फैलाने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई राकेश कुमार ने कहा है कि जो भी व्यक्ति बिना सत्यापन के तेंदुए से जुड़ी गलत जानकारी या तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करेगा, उसके खिलाफ आईटी एक्ट और वन्यजीव संरक्षण कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर ऐसे खातों की पहचान शुरू कर दी है जो झूठी सूचनाएं फैला रहे हैं। वन विभाग ने साथ ही यह भी कहा है कि अगर किसी क्षेत्र में वास्तव में तेंदुए जैसी कोई गतिविधि दिखती है, तो तुरंत वन नियंत्रण कक्ष या स्थानीय पुलिस को सूचना दें, सोशल मीडिया पर अफवाह न फैलाएं। जिले में सतर्कता विभाग ने आश्वासन दिया है कि पूरे जिले में गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है। कैमरा ट्रैप और सर्वे टीमों को सक्रिय किया गया है ताकि किसी भी संभावित जंगली जानवर की सही जानकारी समय पर मिल सके। अंबाला प्रशासन और वन विभाग दोनों ने नागरिकों से संयम बरतने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। फिलहाल, विभाग के मुताबिक अंबाला में “तेंदुए का डर” सिर्फ एक अफवाह है, हकीकत नहीं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ybvNrwp

पलवल में 35 लाख की शराब तस्करी में 2 अरेस्ट:सीमेंट कट्टों में छिपाकर रखी, छत्तीसगढ़ पहुंचाई जा रही, आरोपी पंजाब के रहने वाले

पलवल जिले में सीआईए होडल पुलिस ने 35 लाख रुपए की शराब तस्करी के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस इस मामले में 514 पेटी शराब के साथ ट्रक ड्राइवर और एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर चुकी है। सीआईए प्रभारी जगमिंद्र सिंह ने बताया कि 30 अक्टूबर को उनकी टीम ने एक ट्रक को पलवल से कोसी के रास्ते छत्तीसगढ़ ले जाते समय पकड़ा था। ट्रक की तलाशी लेने पर उसकी बंद बॉडी में पुट्टी और सफेद सीमेंट के कट्टों के नीचे छिपाकर रखी 514 पेटी शराब मिली थी। इसकी बाजार कीमत करीब 35 लाख रुपए आंकी गई थी। आरोपी ट्रक ड्राइवर पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका पुलिस ने मौके से ट्रक ड्राइवर मंदीप कुमार उर्फ काला को गिरफ्तार किया था, जो शराब के संबंध में कोई लाइसेंस या परमिट पेश नहीं कर सका। जांच अधिकारी एएसआई राकेश कुमार की टीम ने मंदीप को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की, जिसके आधार पर पटियाला, पंजाब निवासी अखिलेश उर्फ अजय को भी गिरफ्तार किया गया था। सीआईए प्रभारी ने बताया कि जांच टीम ने अब शराब तस्करी में शामिल दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान लुधियाना (पंजाब) निवासी जोगिंदर उर्फ राहुल और अजीत सिंह उर्फ जीत के रूप में हुई है। आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया की जा रही है और मामले में अन्य की संलिप्तता की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि शराब तस्करी से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/h4CmStO

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...