Tuesday, July 1, 2025

करनाल में रोडवेज बस का शीशा तोड़ा:दिल्ली से कैथल जा रही बस बीच रास्ते में रोकी, कार चालक ने बस के आगे गाड़ी अड़ा कर मारा मुक्का

करनाल में कैथल पुल के पास सोमवार की रात को हरियाणा रोडवेज की एक बस के शीशे तोड़ने का मामला सामने आया। दिल्ली से कैथल जा रही इस बस की रास्ते में एक कार से हल्की टच हो गई। इसी बात को लेकर गाड़ी चालक ने पहले बस को ओवरटेक कर उसके आगे अपनी कार खड़ी कर दी और फिर गुस्से में आकर बस के सामने वाले शीशे पर मुक्का मार दिया, जिससे शीशा टूट गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बस को वहीं रोकना पड़ा। बस के अचानक रुकने से उसमें सवार यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दिल्ली से कैथल जा रही यह बस पूरी तरह भरी हुई थी। यात्री गर्मी और देरी से परेशान होते रहे। यात्रियों का कहना है कि यह सब बेवजह हुआ और गाड़ी चालक का रवैया पूरी तरह से गलत था। प्रत्यक्षदर्शी यात्रियों ने बताई पूरी घटना बस में सवार प्रदीप, विकास, सोनू, ध्रुव समेत अन्य यात्रियों ने बताया कि घटना करनाल के एक चौक की है। वहां पर एक कार चालक मोबाइल फोन पर बात करते हुए क्रॉस कर रहा था। उसी समय बस ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाए। अब बस कार से टच हुई या नहीं, यह स्पष्ट नहीं हो पाया। लेकिन बस वहां से निकल गई थी। इसके कुछ मिनट बाद ही कार चालक गुस्से में बस के आगे आ गया और अपनी गाड़ी अड़ा दी। शीशे पर मुक्का मारते ही कार चालक फरार कार को सामने खड़ा कर आरोपी गाड़ी से उतरा और बस के सामने आकर सीधे शीशे पर मुक्का जड़ दिया। झटके से बस का शीशा चटक गया। इसके बाद आरोपी मौके से भाग निकला। यात्रियों ने बताया कि वह व्यक्ति नशे में भी था और काफी झगड़ालू व्यवहार कर रहा था। पुलिस को दी गई सूचना, जांच शुरू घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। बस ड्राइवर भी अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंचा है। यात्रियों और बस ड्राइवर की मांग है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए क्योंकि उसने न सिर्फ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा को भी खतरे में डाला। रोडवेज प्रबंधन और पुलिस पर उठे सवाल घटना के बाद एक बार फिर रोड पर चलने वाले नशे में धुत वाहन चालकों और उनकी मनमानी को लेकर सवाल उठने लगे हैं। यात्रियों का कहना है कि रोडवेज की बसें लगातार ऐसी घटनाओं का शिकार हो रही हैं और प्रशासन की तरफ से इन पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं होती। नशे में गाड़ी चलाना खुद में अपराध है, ऊपर से हिंसक रवैया अपनाना और सरकारी बस को नुकसान पहुंचाना दोहरी गलती है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/h9fR8tk

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...