Friday, July 25, 2025

सोनीपत में हरियाणवी कलाकार मीता बरोदा पर फायरिंग:विधानसभा चुनाव में हुई थी कहासुनी; गांव के युवक पर आरोप, एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य

हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हरियाणवी कलाकार मीता बरोदा पर फायरिंग हुई है। घटना के पीछे पुरानी राजनीतिक रंजिश बताई जा रही है। गांव बरोदा के ही एक युवक ने उन पर हवाई फायरिंग की। हालांकि, गनीमत रही कि एक फायर मिस हो गया और मीता की जान बच गई। इस घटना से स्थानीय क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। फॉर्म हाउस निर्माण स्थल पर बैठे थे मीता मिली जानकारी के मुताबिक, मीता बरोदा अपने तीन-चार दोस्तों के साथ बरोदा रोड पर उस स्थान पर बैठे थे, जहां वे अपना फार्म हाउस बनवा रहे हैं। इस दौरान अचानक बरोदा मोड़ पर कुछ लोगों ने गाली-गलौच शुरू कर दी, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। बरोदा रोड पर की गई फायरिंग, बाल-बाल बचे कलाकार गाली-गलौच के कुछ समय बाद आरोपियों ने बरोदा रोड पर ही मीता बरोदा की ओर हवाई फायरिंग शुरू कर दी। दो फायर हवा में किए गए, जबकि तीसरा फायर सीधे मीता को निशाना बनाकर किया गया, लेकिन वह बंदूक से चल नहीं पाया। इससे एक बड़ा हादसा टल गया। राजनीतिक रंजिश बनी हमले की वजह पुलिस जांच में सामने आया है कि फायरिंग का आरोप गांव बरोदा निवासी मंजीत पर लगाया गया है। दोनों के बीच बीते विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक मतभेद हो गए थे। एक पक्ष कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थक था, जबकि दूसरा किसी अन्य प्रत्याशी के साथ था। मीता ने इस संबंध में स्पष्ट नहीं किया कि वे किसके समर्थन में थे, लेकिन माना जा रहा है कि उसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हुई थी, जो अब रंजिश का रूप ले चुकी है। मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल टीम घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। फारेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम भी मौके पर पहुंची और फायरिंग से जुड़े सबूत एकत्र करने शुरू किए। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है और जल्द कार्रवाई की उम्मीद है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/xCVNKpo

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...