Tuesday, July 29, 2025

पलवल में ट्राले के अचानक ब्रेक लगाने से कार टकराई:दो दोस्तों की मौत, मेरठ से आ रहे थे; तेज रफ्तार में चलाई गाड़ी

पलवल में ट्राले ड्राइवर के अचानक ब्रेक लगाने से उसमें कार टकरा गई, जिससे कार सवार दोनों दोस्तों की मौत हो गई। हादसा केजीपी एक्सप्रेस वे पर छज्जूनगर टोल प्लाजा के पास हुआ है। कार सवार मेरठ से आ रहे थे। चांदहट थाना प्रभारी सुंदरपाल के अनुसार, मृतक अमित उर्फ सोनू और अभिषेक दोनों मेरठ, उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। अभिषेक मेरठ में दुकान चलाता था। दोनों दोस्त वैगनआर कार में सवार होकर मेरठ से पलवल की ओर आ रहे थे। हादसा तब हुआ जब छज्जूनगर टोल प्लाजा के निकट आगे चल रहे ट्राले ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। परिजनों को सूचना दे दी- पुलिस कार की गति इतनी तेज थी कि वह सीधे ट्राले के नीचे जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना देखकर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने दोनों युवकों को कार से निकालने का प्रयास किया। लेकिन कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण दोनों उसमें फंसे हुए थे। किसी ने चांदहट थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को कार से निकाला और तुरंत जिला नागरिक अस्पताल पलवल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/niMeoJB

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...