Wednesday, July 23, 2025

हरियाणा CET एग्जाम : रेवाड़ी अनाजमंडी में अस्थाई बस स्टैंड:बसों के लिए बनेंगे 11 काउंटर, हर रूट पर रहेंगे 5 से 7 परीक्षा सेंटर

हरियाणा CET एग्जाम के लिए रेवाड़ी में नई अनाजमंडी को 2 दिन के लिए अस्थाई बस स्टैंड बनाया जाएगा। परीक्षा केंद्रों काे चिन्हित कर उनके लिए 11 रूट बनाए गए हैं। रूट के हिसाब से नई अनाजमंडी में 11 बूथ बनाए जाएंगे, जहां पर बसें खड़ी होंगी। रेवाड़ी के बिठवाना गांव की नई अनाजमंडी 26 व 27 जुलाई को बस स्टैंड के तौर पर नजर आएगी। हरियाणा CET एग्जाम के लिए दूसरे जिलों से आने वाले अभ्यर्थियों को जहां पर उतारा जाएगा। वहां से प्राइवेट स्कूलों की बसें मौजूद रहेंगी। जो उन्हें संबंधित सेंटर तक पहुंचाएंगी। रोडवेज जीएम प्रदीप ने बताया कि बिठवाना अनाजमंडी के अस्थाई बस स्टैंड में ठीक उसी तरह से बूथ मिलेंगे, जिन पर सेंटर और स्कूल नाम के अलावा कोड पर लिखा होगा।युवा अपना सेंटर का नाम देखेंगे और उस बस में सवार हो जाएंगे। जो बसें महेंद्रगढ़ जिले से युवाओं को लेकर रेवाड़ी आएंगी, वो अभ्यर्थियों को उतारने के बाद सेक्टर 18 में पार्किंग के लिए चली जाएंगी। हर शिफ्ट में 18 हजार युवा देंगे परीक्षा रेवाड़ी शहर में CET एग्जाम के लिए ​​​​​​​70 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिन पर हर शिफ्ट में करीब 18 हजार युवा परीक्षा देंगे। महेंद्रगढ़ जिले के युवाओं का केंद्र रेवाड़ी में दिया गया है। वहीं रेवाड़ी के युवा परीक्षा के लिए झज्जर और गुरुग्राम जाएंगे। दूसरे जिलों में जाने वालों के लिए इंतजाम रेवाड़ी से झज्जर और गुरुग्राम एग्जाम के लिए जाने वाले युवाओं को रेवाड़ी जिले में रेवाड़ी डिपो द्वारा बस स्टैण्ड रेवाड़ी, बस स्टैण्ड धारूहेड़ा, बस स्टैण्ड कोसली, बस स्टैण्ड बावल पर बसें सुबह 4 बजे से उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा डहीना, कुंड एवं बेरली पर कलस्टर स्थल बनाए गए है, जहां से बसें परीक्षार्थियों को जिला गुरुग्राम एवं झज्जर लेकर जाएगी। इन तीनों शहरों के स्थल अभी तय नहीं हैं। परीक्षा के लिए 2 शिफ्टों में होंगी रवाना परीक्षा के लिए झज्जर व गुरुग्राम जाने वालों के लिए सुबह 4 बजे बसें रवाना होना शुरू होंगी। उसके बाद दूसरी शिफ्ट के लिए सुबह 9 बजे से बसें रवाना की जाएंगी। परीक्षा देने के लिए जाने वाले अभ्यर्थियों को समय का विशेष ध्यान रखना होगा। अगर वे समय पर बस स्टैंड पहुंचे तो उन्हें सेंटर तक पहुंचने में आसानी रहेगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/fp2Robn

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...