Monday, July 14, 2025

रेवाड़ी में अवैध हथियार के साथ व्यक्ति गिरफ्तार:देसी कट्टा बरामद, रेलवे पुल के नीचे से दबोचा; ग्राहक का इंतजार कर रहा था

रेवाड़ी जिले में अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीआईए धारूहेड़ा प्रभारी निरीक्षक योगेश हुड्डा की टीम ने कार्रवाई की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव पदैयावास निवासी श्योनाथ के रूप में हुई है। पुलिस ने दी जानकारी के अनुसार 12 जुलाई को सीआईए धारूहेड़ा को सूचना मिली थी कि श्योनाथ निवासी गांव पदैयावास जिसके पास अवैध हथियार है। जो वह अभी गढ़ी बोलनी रोड पर रेलवे पुल के नीचे किसी के इन्तजार मे खड़ा हुआ है। अवैध देसी कट्टा बरामद पुलिस सूचना पर तुरंत रेडिंग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंची। पुलिस द्वारा आरोपी की तलाशी लेने पर 01 अवैध देसी कट्टा बरामद हुआ। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना कसौला में शस्त्र अधिनियम तहत मामला दर्ज करके आरोपी श्योनाथ को गिरफ्तार कर लिया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/x9oFAXH

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...