Thursday, July 17, 2025

नारनौल में युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या:सुसाइड नोट भी मिला, फाइनेंसरों पर दबाव की चल रही शहर में चर्चाएं

हरियाणा के नारनौल में एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। युवक के दो साल का एक बेटा है। वहीं युवक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला बताया जा रहा है। जिसमें कुछ फाइनेंसरों का नाम लिखा हुआ है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शहर के मोहल्ला महल मिश्रवाड़ा निवासी करीब 25 वर्षीय युवक अमन कुमार छोटे-मोटे व्यवसाय कर अपना जीवन यापन कर रहा था। कभी वह फलों की ढेली लगाता था तो कभी अंडों की रेहड़ी। मोहल्लावासियों के अनुसार उसने इन कामों के लिए फाइनेंसरों से ब्याज पर पैसे लिए हुए थे। इन पैसों को वह उनको दे नहीं पा रहा था। जिसके कारण फाइनेंसर उस पर दबाव बना रहे थे। फाइनेंसरों के इसी दबाव के चलते उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने उसको तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक युवक शादीशुदा था तथा उसके एक दो साल का बच्चा भी है। वहीं इस बारे में परिजनों ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का नागरिक अस्पताल से पोस्टमॉर्टम करवाया।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/pkugDme

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...