Sunday, July 6, 2025

शिविर में 83 पूर्व सैनिकों व परिजनों का जांच स्वास्थ्य

जींद| गोहाना रोड स्थित सैनिक वाटिका में शनिवार को नि:शुल्क हार्ट चेकअप शिविर और सैनिक सभा का आयोजन हुआ। कैंप में 83 पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों ने मेडिकल जांच कराई। कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. मुमुक्षु आर्य की टीम ने जांच की। कर्नल डीके भारद्वाज ने बताया कि इस मौके पर पूर्व सैनिकों और उनके परिवारजनों की मासिक सभा भी हुई। इसमें सीएसडी कैंटीन, ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक, सैनिक बोर्ड और पेंशन से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा हुई। समाधान के लिए सुझाव दिए गए। पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के लिए रोजगार और प्लेसमेंट की जानकारी भी साझा की गई। सभा में 16 जून को हिसार कैंट में सैन्य अधिकारियों के साथ हुई बैठक का ब्योरा भी दिया गया।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/0HjrOAK

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...