Saturday, July 19, 2025

भिवानी दौरे पर BJP राज्यसभा सांसद:किरण चौधरी रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण कार्य का जायजा लेंगी, गांवों में भी करेंगी दौरा

भारतीय जनता पार्टी की राज्यसभा सांसद शनिवार को भिवानी दौरे पर रहेंगी। वे शनिवार को सुबह अमृत भारत योजना के तहत भिवानी के रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण कार्य का जायजा लेंगी। इसके अलावा वे जिले के विभिन्न गांवों का दौरा भी करेंगी। राज्यसभा सांसद किरण चौधरी 19 जुलाई को अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान भिवानी तथा तोशाम क्षेत्र के गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनेंगी। सांसद भाजपा सरकार के 11 साल के कार्यकाल के दौरान जनहित में लागू की गई योजनाओं की जानकारी देंगी। यह रहेगा दौरे का कार्यक्रम राज्यसभा सांसद किरण चौधरी के दौरा कार्यक्रम के अनुसार वे 19 जुलाई को सबसे पहले अमृत भारत योजना के तहत अपग्रेड किए जा रहे भिवानी रेलवे स्टेशन के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। इसके पश्चात राज्यसभा सांसद गांव चंदावास, गांव बाबरवास, गांव जुई, गांव जुई बिचली, जुई खुर्द, आजाद नगर, गांव खैरपुरा, गांव नंगला तथा गांव पात्थरवाली में लोगों की समस्याएं सुनेंगी। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3zoknuv

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...