Sunday, July 20, 2025

गुरुग्राम में कल लगेगा फ्री स्वास्थ्य शिविर:PGI और SGT के डॉक्टर करेंगे जांच, मुफ्त दवाएं भी मिलेंगी

गुरुग्राम में स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने निर्देश पर कल यानी 20 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरुखनगर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन होगा। शिविर सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। चंडीगढ़ PGI और SGT के विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों की जांच करेंगे। आयुष विभाग के आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे। शिविर में योग मार्गदर्शन की सुविधा भी उपलब्ध होगी। शिविर में दंत चिकित्सा, हीमोग्लोबिन टेस्ट, पेट संबंधी समस्याओं की जांच, ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच की जाएगी। मरीजों को मुफ्त दवाएं भी दी जाएंगी। इसके साथ ही रक्तदान शिविर और वृक्षारोपण का भी आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने क्षेत्र के लोगों से शिविर का अधिक से अधिक फायदा उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य नागरिकों को उनके घर के पास गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। इस तरह के शिविरों से स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ जन-जागरूकता भी बढ़ेगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/my7JDLS

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...