Tuesday, July 8, 2025

करनाल में रात को SBI बैंक का बजा सायरन:लोगों ने समझा चोरी; पुलिस पहुंची मौके पर, बैंक था पूरी तरह बंद

हरियाणा के करनाल में सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सेक्टर 12 स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) शाखा से अचानक सायरन बजने लगा। तकरीबन 30 मिनट तक सायरन बजता रहा, जिससे आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। रात को टहलने निकले राहगीर विनय ने बताया कि जब वह बैंक के पास पहुंचा, तभी अचानक सायरन बजने लगा। पहले तो लगा कि बैंक के अंदर कोई घुसपैठ की कोशिश कर रहा है। लेकिन बैंक पूरी तरह बंद था और अंदर कोई हलचल नहीं दिखी। पुलिस को दी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को कॉल कर पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर में संबंधित थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। बैंक अधिकारियों से संपर्क किया गया और उनके कहने पर सायरन को बंद किया गया। पुलिस ने बैंक के अंदर भी जांच की, लेकिन कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं मिली। सायरन ने उड़ाई नींद,शाखा में तकनीकी गड़बड़ी या सेंसर अलर्ट की आशंका पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में बैंक में किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ या चोरी की पुष्टि नहीं हुई है। संभावना जताई जा रही है कि खराब मौसम या फिर किसी जानवर जैसे चूहा या छिपकली के सेंसर के पास आ जाने से अलार्म सिस्टम सक्रिय हो गया। बैंक के सायरन को बंद कर दिया गया है और अब स्थिति पूरी तरह सामान्य है। लोगों से अपील की गई है कि इस प्रकार की घटनाओं की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते उचित कार्रवाई हो सके।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/M9PLSOR

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...