Thursday, July 10, 2025

सोनीपत में 77 साल बाद मिला मालिकाना हक:350 परिवारों को मिले घर प्रमाण पत्र; अब करा सकेंगे रजिस्ट्री, बैंक से लोन

सोनीपत में आजादी के 77 वर्षों बाद लाल डोरा क्षेत्र के निवासियों को उनके मकानों का मालिकाना हक मिल गया है। हरियाणा सरकार की इस पहल से लोगों की आंखों में खुशी के आंसू आ गए। प्रमाण पत्र मिलने के बाद अब वे मकानों की रजिस्ट्री करा सकेंगे और बैंक से आवश्यकता पर लोन भी ले पाएंगे। बुधवार को कबीर भवन में आयोजित कार्यक्रम में मेयर राजीव जैन और आयुक्त हर्षित कुमार ने 350 परिवारों को मालिकाना हक के प्रमाण पत्र सौंपे। लाल डोरा क्षेत्र में रजिस्ट्री न होने से लोगों को प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त, बैंक लोन और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। मेयर राजीव जैन ने बताया कि इस योजना से अदालतों में चल रहे हजारों विवाद भी सुलझ जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार 500 गज से कम जमीन पर बने मकानों के मालिकों को भी हक देने की योजना बना रही है। आयुक्त हर्षित कुमार के अनुसार निगम क्षेत्र के लाल डोरा में करीब 14 हजार प्रॉपर्टी हैं। आवेदन के बाद पैमाइश और स्व-प्रमाणन की प्रक्रिया में समय लगता है, इसलिए सभी को क्रमशः मालिकाना हक दिया जाएगा। कार्यक्रम में पार्षद हरि सैनी, सुरेंद्र नैय्यर, मुनिराम ठोलेदार, मीडिया प्रभारी दिनेश अत्रि, अधिवक्ता नकिन मेहरा समेत कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/aVFTANO

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...