Tuesday, July 22, 2025

हांसी में हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने पर रोक:पुलिस की जनता को चेतावनी, लाइसेंस किया जा सकता है रद्द

हिसार जिले के हांसी में सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए पोज बनाकर फोटो या वीडियो अपलोड करने वालों को अब सावधान हो जाना चाहिए। हांसी पुलिस ने ऐसे मामलों पर सख्त रुख अपनाते हुए साफ किया है कि यह गैर-कानूनी गतिविधि है और इसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। समाज में गलत संदेश फैलाती हैं पोस्ट पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम लगातार ऐसे कंटेंट पर नजर बनाए हुए है। कई मामलों में हांसी पुलिस द्वारा पहले ही कार्यवाही की जा चुकी है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की पोस्ट समाज में गलत संदेश फैलाती हैं और युवा वर्ग को अपराध की ओर प्रेरित करती हैं। किसी दूसरे को न सौंपे अपने हथियार वहीं अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति लाइसेंसी हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालता है या किसी और को हथियार देता है, तो उसे न केवल आपराधिक कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा, बल्कि उसका हथियार लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है। पूर्ण रूप से गैरकानूनी और खतरनाक अधिकतर मामलों में देखा गया है कि हर्ष फायरिंग के समय ये तस्वीरें ली जाती हैं, जो कि पूर्ण रूप से गैरकानूनी और खतरनाक है। ऐसे मामलों में हांसी पुलिस सख्ती से निपटेगी। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि इस प्रकार के वीडियो, रील या फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर न डालें, और न ही किसी प्रकार के हथियार का प्रदर्शन करें। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह बेहद आवश्यक है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/kvNaptP

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...