Wednesday, July 2, 2025

HAU स्टुडेंट्स का धरना खत्म, सहमति बनी:धरने के 21 दिन बाद सरकार ने लिखित आश्वासन दिया, कुलपति को हटाने को कमेटी बनेगी

हरियाणा के हिसार में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) में 21 दिन से चल रहा धरना अब समाप्त हो गया है। प्रशासन के साथ छात्रों का समझौता हो गया है। छात्रों की 8 में 7 मांग पूरी हो गई है। वीसी को हटाने के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी पूरे प्रकरण पर अपनी रिपोर्ट देगी। इस कमेटी में छात्र भी होंगे। इसके बाद वीसी को हटाने की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा अभी रजिस्ट्रार को हटाने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। मगर सरकार की ओर से सभी मांगों पर लिखित में आश्वासन मिलने के बाद छात्रों ने अपना धरना समाप्त करने की घोषणा कर दी। छात्रों की कमेटी ने धरने पर कहा कि सरकार की ओर से सभी मांगों पर लिखित में आश्वासन मिल गया है इसलिए अब वह धरना यही समाप्त कर रहे हैं। छात्रों ने कहा कि उनको विश्वास है कि सरकार उनको मांगों को पूरा करेगी और पीछे नहीं हटेगी। धरने पर भाजपा विधायक रणधीर पनिहार पहुंचे और उन्होंने भी कहा कि वह मध्यस्थता की भूमिका में थे और बड़ी जिम्मेदारी के साथ कह रहे हैं कि जो बातें समझौते में छात्रों से कही गई है एक-एक मांग को पूरा किया जाएगा। सरकार अपने वादे से कभी पीछे नहीं हटेगी। इसके बाद धरने पर ही छात्रों ने लड्‌डू बांटकर धरने को समाप्त करने की घोषणा कर दी। धरना समाप्त करते ही धक्का-मुक्की धरने पर जिन मांगों पर सहमति बनी उसको नहीं बताने पर कुछ संगठन भी नाराज दिखे। इस दौरान धक्का मुक्की भी हो गई। इसके बाद धरने पर छात्रों व अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया। वहीं धरना समाप्त की घोषणा होने के बाद भी कुछ संगठन धरना ना खत्म कर भाषणबाजी करते रहे। छात्रों ने इन संगठनों से मौके पर ही किनारा कर लिया। छात्र कमेटी ने कहा कि उनका धरना अब खत्म हो गया है और जो माइक पकड़कर बोल रहे हैं उनका इस धरने से कोई लेना-देना नहीं है। 10 जून को हुआ था लाठीचार्ज एचएयू प्रशासन की तरफ से स्कॉलरशीप में कटौती करने के बाद विद्यार्थियों ने 10 जून को कुलपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था। वहां पर सुरक्षाकर्मियों ने विद्यार्थियों के साथ हाथापाई की थी। उसी दिन रात को जब विद्यार्थी वीसी आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे तो सहायक प्रोफेसर राधेश्याम, सुरक्षा अधिकारी और सुरक्षा कर्मियों ने विद्यार्थियों पर लाठीचार्ज किया था। लाठीचार्ज में कई छात्रों को चोटें आई थी। करीब 5 छात्रों ने सिविल अस्पताल में एमएलआर कटवाई थी। इसके बाद छात्रों ने 11 जून से एचएयू के 4 नंबर गेट पर तंबू गाड़कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। 21 दिन तक आंदोलन चलने के बाद सरकार से सहमति बनने पर 1 जुलाई को रात करीब 11 बजे धरना समाप्त कर दिया गया। आज था बड़ा प्रदर्शन, राजनीतिक दलों को पहुंचना था बता दें कि विद्यार्थियों ने सरकार से बातचीत के लिए मंगलवार शाम 4 बजे तक का समय दिया था। इस मामले में छात्र कमेटी ने सुबह 11 बजे प्रेस वार्ता कर सरकार तक अपनी पहुंचाई। इसके बाद पूरे मामले में सरकार एक्टिव हुई और छात्रों से फिर से बातचीत शुरू की। छात्रों ने साफ कहा कि उनको लिखित में आश्वास चाहिए। इसके बाद सरकार ने विधायक पनिहार को प्रशासन के साथ मिलकर छात्रों से बातचीत करने को कहा। देर रात तक बातचीत चलने के बाद छात्रों की 8 में से 7 मांगों पर सहमति बन गई। कुलपति को हटाने की मांग पर सरकार ने कमेटी बनाने का लिखित आश्वास दिया है। सरकार पूरे मामले की जांच करवाएगी। इससे पहले इनेलो, जजपा और कांग्रेस की तरफ से 2 मार्च को एचएयू में छात्रों के साथ प्रदर्शन के लिए नेताओं की ड्यूटी लगा दी थी। कांग्रेस की जिला कमेटी को धरने पर पहुंचना था। वहीं जजपा की ओर से गेट नंबर 3 पर प्रदर्शन का कॉल किया गया था।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/LER6ZJb

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...