Tuesday, July 15, 2025

यमुनानगर में बीती रात दो उद्योगपतियों के घरों पर फायरिंग:बाइक पर आए बदमाश, ऑफिस के शटर पर किए पांच फायर, जिले में नाकाबंदी

हरियाणा के यमुनानगर में बीती रात दो अलग-अलग फायरिंग की घटनाओं ने शहर में दहशत फैला दी। पहली घटना आईटीआई के नजदीक सहमी इंडस्ट्रीज के मालिक के घर पर हुई, जबकि दूसरी घटना सरोजनी फेस-1 में एक कपड़ा व्यापारी के घर पर हुई। सूचना मिलते ही घरों के बाहर पुलिस का जमावड़ा लग गया। चार डायल 112 की गाड़ियां, गांधी नगर थाने की टीम, सीआई-1 और 2 की टीमें मौके पर पहुंचीं। एएसपी अमरिंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और मामले में पूछताछ की। पुलिस द्वारा दोनों मामलों में त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी गई और पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी गई है। खासकर यूपी से टच होते बार्डर पर पुलिस ज्यादा अलर्ट मोड में है। अब तक इन फायरिंग की जिम्मेदारी किसी गैंग के द्वारा नहीं ली गई है और न ही बदमाश घरो के बाहर किसी प्रकार की कोई चिट्‌ठी फेंककर गए हैं। सहमी इंडस्ट्रीज के दफ्तर पर चार से पांच राउंड फायर फायरिंग का पहला मामला आईटीआई के नजदीक सहमी इंडस्ट्रीज के मालिक के घर पर फायरिंग का है। रात करीब साढ़े नौ बजे बाइक पर दो बदमाश आए और घर के बाहर बने ऑफिस के शटर पर चार से पांच राउंड फायर किए। फायरिंग से शटर में छेद हो गए और गोलियां अंदर लगे शीशे के दरवाजे पर लगीं। सहमी इंडस्ट्रीज रविंद्र पाल सिंह और गुरदीप सिंह दो सगे भाइयों की है। इस इंडस्ट्रीज द्वारा प्लाइवुड फैक्ट्री की मशीनों की मेन्यूफेक्चरिंग की जाती है। धमाकों की आवाज से सहमा परिवार जानकारी अनुसार जिस समय यह घटना हुआ परिवार के सभी सदस्य घर पर ही थे। रात को साढ़े नौ बजे के करीब लगातार पांच छह धमाकों की आवाज आई। घर की महिलाओं ने कहा कि जरूर बाहर कुछ हुआ है। ऐसे में परिवार के सभी सदस्य तुरंत घर से बाहर निकले तो बाहर अफरा तफरी का माहौल था। उन्होंने किसी से पूछा क्या हुआ तो उसने कहा कि यहां पर फायरिंग हुई है। परिवार के सभी सदस्य तुरंत अंदर गए और सीसीटीवी कैमरा चैक किया। फुटेज में देखा कि दो बदमाश बाइक पर आए थे, और आते ही शटर पर फायरिंग शुरू कर दी। देखते ही देखते भारी संख्या में पुलिस हुई इकट्ठी उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। देखते ही देखते कुछ ही देर में घर के बाहर पुलिस का जमावड़ा लग गया। चार डायल 112 की गाड़ियां, गांधी नगर थाने की टीम, सीआई-1 और 2 की टीमें मौके पर पहुंचीं। इतना ही नहीं एएसपी अमरिंद्र सिंह भी थोड़ी देर में घटना स्थल पर पहुंचे और इंडस्ट्री के मालिकों से पूछताछ की। वहीं फोरेंसिक जांच के लिए एक्सपर्ट को मौके पर बुलाया गया। फोरेंसिक टीम को मौके से चार गोली के खोल बरामद हुए हैंं। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी हे। मालिकों का कहना है कि उनकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है और न ही उन्हें पहले कभी किसी प्रकार की कोई धमकी मिली है। दूसरा मामला: कपड‌ा व्यापारी के घर पर किया हवाई फायर पहली वारदात के 15-20 मिनट बाद सरोजनी फेस 1 में एक घर पर फायरिंग हुई । यहां पर एक कपड़ा व्यापारी के घर पर हवाई फायर किया गया। बताया जा रहा है कि व्यापारी को पहले से पुलिस सुरक्षा मिली हुई है। जिस समय हादसा हुआ व्यापारी अपने घर में खाना खा रहा था और मोहल्ले में लाइट गई हुई थी। पड़ोसियों ने कहा कि जब पुलिस की गाड़ियां सायरन बजाती हुई आई तो उन्होंने बाहर निकलकर देखा। यहां पर भी फायरिंग किसने की है अभी पुलिस जांच कर रही है। वारदात के बाद पूरे जिले में नाकाबंदी एएसपी अमरिंद्र सिंह यहां पर भी मौके पर पहुंचे व्यापारी से पूछताछ की। दोनों वारदातों के बाद पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी। हर चौक पर संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। खासकर यूपी से टच होते बार्डर पर पुलिस ज्यादा अलर्ट मोड में है। वारदात के बाद दोनों घटना स्थलों पर डायल 112 की गाड़ियां तैनात रहीं। पुलिस अभी जांच में जुटी है कि दोनों मामलों में फायरिंग करने वाले आरोपी एक ही हैं या अलग-अलग और इसके फायरिंग करने का मकसद क्या था। एएसपी ने बताया कि जहां-जहां पर फायरिंग हुई है पुलिस की टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंच कार्रवाई शुरू कर दी। जल्द ही फायर करने वाले आरेापियों को पकड़ लिया जाएगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/D6Y7ELb

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...