Thursday, July 24, 2025

भिवानी में चोरी करने वाला गिरफ्तार:बोरिंग की तार और मोटर चुराई, 2 किलो तांबा बरामद; बंगाल का रहने वाला

भिवानी पुलिस ने बोरिंग की तार और पानी की मोटर चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के रितेश के रूप में हुई है। वह फिलहाल भिवानी की बैंक कॉलोनी में रह रहा था। मामला सामने आया जब सत्यवान नाम के व्यक्ति ने कोंट रोड भिवानी स्थित अपने मकान से बोरिंग की तार और पानी की मोटर चोरी होने की शिकायत औद्योगिक क्षेत्र थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत मामले में कार्रवाई शुरू की। 22 जुलाई 2025 को एवीटी स्टाफ ईशरवाल के उप निरीक्षक विनोद कुमार की टीम ने आरोपी को बैंक कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि आरोपी ने चोरी की तार को जला दिया था। पुलिस ने उससे 2 किलो 212 ग्राम तांबा बरामद किया। आरोपी को भेजा जेल कोर्ट में पेश किए जाने पर आरोपी रितेश को जिला कारागार भेज दिया गया है। पुलिस अन्य संभावित आरोपियों की तलाश कर रही है। यह कार्रवाई भिवानी के प्रवर पुलिस अधीक्षक मनबीर सिंह के निर्देशों पर की गई, जिन्होंने चोरी की वारदातों में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए थे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Xg8Bc92

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...