Friday, July 4, 2025

नारनौल में युवक पर जानलेवा हमला, फिरौती भी मांगी:नहीं देने पर किया, गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती, एक गैंग पर आरोप

हरियाणा के नारनौल एक गैंग के सदस्यों ने एक युवक से फिरौती मांगी तथा फिरौती न देने पर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। घायल युवक ने इस बारे में पुलिस में सूचना दी है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में मोहल्ला सलामपुरा के रहने वाले संजय कुमार ने बताया कि वह नांगल चौधरी में एक निजी दुकान पर काम करने के लिए जाता है। वह वहां पर डिजाइनिंग का काम करता है। बीते कल वह सुबह साढ़े आठ बजे नांगल चौधरी जाने के लिए निजामपुर रोड पर शुभम गार्डन के पास बस का इंतजार कर रहा था। जब वह बस का इंतजार कर रहा था तो मोहल्ला मिश्रवाड़ा का आशू नाम का लड़का वहां पर आया। उसके साथ दस से 12 अन्य लड़के थे। उन्होंने बाइकों से उसको घेर लिया। जिसके बाद बोले की तुझे कहा गया था, मगर समझ में नहीं आया। हमारी चेतावनी काे इग्नोर करने का खामियाजा भुगत। जिसके बाद आशू व उसके साथ आए युवकों ने उस पर हमला कर दिया। इससे वह बुरी तरह घायल हो गया। हमला करते समय वे उसके पास से 8500 रुपए भी छीन ले गए। एक गाड़ी आने पर वे वहां से भाग गए तथा कहते हुए गए कि उसके पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। पहले मांगी थी फिरौती पुलिस को दी गई शिकायत में संजय ने आरोप लगाया कि इससे पहले 26 जून को भी रात को करीब साढ़े 11 बजे वे उसके घर आए थे। तब वे कह रहे थे कि वे लंगड़ी गैंग के आदमी हैं, तू आजकल बहुत पैसे कमा रहा है। यदि अपनी जान की खैर चाहता है तो हमें 15 हजार रुपए हर महीने दिया कर, मगर उसने उनका प्रस्ताव ठुकरा दिया। जिस पर उन्होंने हमला कर दिया।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Odm4t9S

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...