Saturday, July 19, 2025

यमुनानगर में 47 सेंटरों पर होगा CET एग्जाम:45062 परीक्षार्थी होंगे शामिल, जरुरतमंदों को पुलिस राइडर देंगे पिक एंड ड्रॉप की सुविधा

हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को आयोजित होने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) के लिए यमुनानगर में 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यहां पर परीक्षा दो दिनों तक सुबह और शाम की दो शिफ्टों में आयोजित होगी, जिसमें कुल 45 हजार 62 परीक्षार्थी भाग लेंगे। 26 जुलाई को सुबह और शाम की शिफ्ट में 22 हजार 636 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसी प्रकार 27 जुलाई को सुबह और शाम की दो शिफ्ट में 22 हजार 426 परीक्षार्थियों सहित कुल 45 हजार 62 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। पुलिस राइडर देंगे पिक एंड ड्रॉप की सुविधा एग्जाम में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक समर्पित हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा, जिस पर अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की सहायता के लिए संपर्क कर सकेंगे। वहीं डायल 112 पर तैनात गाडिय़ां और पुलिस राइडर गश्त करते रहेंगे और जरूरत पड़ने पर परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए पिक एंड ड्रॉप की सुविधा भी प्रदान करेंगे। प्रशासन द्वारा एग्जाम की तैयारियों को लेकर बैठक की गई। डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि परीक्षा के दिन जल्द सुबह से ही विशेष बस सेवाएं चलाई जाएंगी, ताकि दूरदराज के गांवों से आने वाले छात्र भी समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंच सकें। इस व्यवस्था को लेकर रोडवेज विभाग, पुलिस विभाग और परिवहन विभाग के बीच समन्वय सुनिश्चित किया गया है। अधिकारियों के उड़नदस्ते रहेंगे तैनात डीसी ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सीईटी की परीक्षा पूर्णत: नकल रहित हो, फिर भी यदि कोई परीक्षार्थी नकल कराता या करता पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर नकल व अनुचित तरीकों की चैकिंग के लिए एचसीएस स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में उड़नदस्ते तैनात रहेंगे। प्रत्येक अभ्यर्थी की परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले तलाशी ली जाएगी और सभी की वीडियोग्राफी रहेगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/6A02YO7

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...