Sunday, July 6, 2025

पलवल में युवक की मौत:दूसरा अस्पताल में भर्ती, बाइक पर गुरुग्राम से ससुराल जा रहे थे दो दोस्तों, गाड़ी ने मारी टक्कर

पलवल में बाइक को गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो दोस्तों में से एक की मौत हो गई। हादसा नेशनल हाईवे-19 पर सराय गांव के पास हुआ। दूसरा दोस्त अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने आज ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। राजस्थान के भरतपुर जिले के कुम्हेर गांव निवासी राहुल और उसका दोस्त विजय गुरुग्राम में काम करते थे। राहुल मकानों में रंग-रोगन का काम करता था। विजय बिजली फिटिंग के लिए झिर्री खोदने का काम करता था। 29 जून को दोनों बाइक से गुरुग्राम से विजय की बहन की ससुराल जा रहे थे। सराय गांव के पास किसी गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। सड़क पर गिरने से हुए थे घायल दोनों सड़क पर गिर गए। राहगीरों ने घायलों को जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया। वहां से दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया। परिजन राहुल को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले गए। विजय को मथुरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। 4 जुलाई को सफदरजंग अस्पताल में राहुल ने दम तोड़ दिया। विजय का इलाज जारी है। मुंडकटी थाना पुलिस ने मृतक राहुल के भाई विनोद की शिकायत पर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस गाड़ी की तलाश कर रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/T5QofmG

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...