Monday, July 14, 2025

करनाल में फायरिंग की सूचना पर हड़कप:पुलिस ने मौके पर पहुंच कर की जांच, लोगों ने किया इनकार, कॉलर बोला- मैंने अपनी आंखों से देखा फायर

करनाल के सेक्टर-12 में स्थित शराब के ठेके के बाहर फायरिंग की सूचना से रविवार रात साढ़े 10 बजे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जैसे ही कंट्रोल रूम में फायरिंग की कॉल पहुंची, वैसे ही सुरक्षा अधिकारी, सिविल लाइन थाना पुलिस और डायल-112 की ईआरवी गाड़ियां सायरन बजाते हुए मौके की ओर दौड़ पड़ीं। चंद मिनटों में शराब के ठेके के पास पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। पुलिस ने आसपास के लोगों से फायरिंग को लेकर पूछताछ की तो लोगों ने मना कर दिया कि कोई फायर नहीं हुआ, लेकिन जब कॉलर सामने आया तो उसने पूरी जानकारी दी और सीसीटीवी चेक करने की बात कही। फायरिंग की बात में कितनी सच्चाई है, इसको लेकर पुलिस कॉलर से पूछताछ कर रही है और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। स्थानीय लोगों और ठेका संचालक ने दी स्पष्ट जानकारी पुलिस के मुताबिक, ठेके के सामने और आसपास के लोगों से फायरिंग को लेकर बातचीत की है, लेकिन सभी लोगों ने एक स्वर में फायरिंग की बात को सिरे से खारिज कर दिया। ठेके के संचालक और मालिक भी तीन घंटे से वहीं कुर्सी पर बैठे हुए थे। आसपास खड़े अन्य लोग भी मौके पर मौजूद थे, जिन्होंने किसी भी तरह की गोली चलने की घटना से साफ इनकार किया। कॉलर आया सामने, बोला मैने देखा फायरिंग होते कॉल करने के बाद कॉलर मौके से चला गया था। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन उन्हें कॉलर नहीं मिला। काफी देर तक कॉलर के पास कॉल करने के बाद उसने फोन उठाया और उसे पुलिस ने सेक्टर-12 में ठेके के पास बुलाया। पुलिस के सामने कॉलर सोनी मेहला ने स्पष्ट किया कि वह बलड़ी गांव का रहने वाला है। वह ठेके पर बीयर की बोतल लेने के लिए आया था। दो लोग गाड़ी में बैठे थे, एक ने पिस्टल ली और फायर कर दिया। इसके बाद मैं बीयर लेने चला गया, ताकि ठेकेदार को मामला बता सकूं। उसके बाद वह गाड़ी वहां से चली गई। मुझे नहीं पता कि फायर करने वाले कौन थे? पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक करवाए। अगर मैं झूठी जानकारी दूंगा तो वापिस मौके पर क्यों आऊंगा। गलत कॉल करने वाले के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई चौकी इंचार्ज बंसी लाल ने बताया कि कॉलर सामने आया है। उसने कहा है कि हवाई फायर हुआ है, जबकि आसपास के लोगों ने किसी भी तरह के हवाई फायर से मना किया है। ऐसे में कॉलर से पूछताछ की जाएगी, अगर उसकी बात में सच्चाई नहीं पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Ke6gdNT

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...