Monday, July 7, 2025

हांसी में नहरों में नहाने पर पुलिस की एडवाइजरी जारी:पेरेंट्स से बच्चों पर नजर रखने की अपील, थाना प्रभारियों को निगरानी के निर्देश

हिसार के हांसी में गर्मी के मौसम में नहरों और नालों में नहाने की बढ़ती प्रवृत्ति को देखते हुए पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। हांसी के पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने इस संबंध में माता-पिता से अपने बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान रखने की अपील की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नहरों और तालाबों में नहाना जीवन के लिए खतरनाक हो सकता है। विशेषकर तब, जब व्यक्ति को तैरना नहीं आता या पानी का बहाव तेज हो। गर्मियों में बच्चे और युवक अक्सर समूह बनाकर नहरों में नहाने जाते हैं। यह प्रवृत्ति अब एक खतरनाक शौक का रूप ले चुकी है। पुलिस ने सभी ग्राम पंचायतों से अपने क्षेत्रों में मुनादी करवाने का आग्रह किया है। इससे लोगों को जागरूक किया जा सकेगा। थाना प्रभारियों को निगरानी के सौंपी जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को नहरों और तालाबों की नियमित निगरानी के निर्देश दिए हैं। चेतावनी बोर्ड लगाने को कहा गया है। नहरों के पास शराब और नशा करने वालों पर कार्रवाई का आदेश दिया है। गश्त के दौरान विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। जनता से सहयोग की अपील हांसी पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे सुरक्षा के इस प्रयास में सहयोग करें। किसी भी संदिग्ध या असुरक्षित गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। यह कदम बच्चों और युवाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/u7qdY6m

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...