Tuesday, April 1, 2025

अंबाला में 72 वर्षीय बृद्ध लापता:बिना कुछ बताए घर से गया, बेटा बोला- शराब के आदी था पिता; पुलिस तलाश में जुटी

हरियाणा के अंबाला में एक वृद्ध के लापता होने का मामला सामने आया है। वह घर से बिना किसी को कुछ बताए घर से निकाल गया। जिसके बाद वह घर नहीं लौटा है। जिसके बाद उसके बेटे ने पुलिस में शिकायत देकर मामला दर्ज कराया है। पुलिस अब जांच में जुट चुकी है। थाना नग्गल निवासी मनजीत सिंह ने बताया कि उसका पिता राज सिंह उम्र करीब 72 वर्ष 26 मार्च को घर से बिना कुछ बताए निकल गए थे। जिसके बाद वह अब तक घर से नहीं लौटे हैं। आसपास व रिश्तेदारी में काफी तलाश कर लिया लेकिन, कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। जिसके बाद अब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस जांच में जुटी है। शराब का आदि है पिता बेटे ने बताया कि उसका पिता राज सिंह शराब का आदि है। वह कभी भी कहीं भी शराब पीने बैठ जाया करते थे। दो दिनों तक परिजनों ने सोचा कि किसी के साथ शराब पीने लग गए होंगे। इस वजह से किसी को कोई चिंता नहीं हुई। लेकिन, जब समय बीत गया और वह तब भी घर नहीं लौटे तो सभी को चिंता हुई और खोज शुरू की लेकिन, कुछ हाथ नहीं लगा। पुलिस जांच में जुटी है पुलिस प्रवक्ता सिंदर गेहलोत के अनुसार पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है। जिन लोगों के साथ वह शराब पीता था उनसे भी पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही सीसीटीवी आदि के आधार पर तलाश जारी है। जल्द ही बृद्ध को सही सलामत बरामद कर लिया जाएगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Z2iYgB5

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...