Sunday, April 27, 2025

दादरी की बॉक्सर एशियन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में:गोल्ड मेडल के लिए कल कजाकिस्तान की खिलाड़ी से भिड़ेंगी, 80 किलो भारवर्ग में लेंगी हिस्सा

चरखी दादरी की अंशिका ने अंडर-17 एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने शुरुआती मुकाबलों में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। वे रविवार को कजाकिस्तान की बॉक्सर के समक्ष चुनौती पेश कर मेडल पक्का करने के इरादे से उतरेंगी। बता दें कि दादरी की अंशिका अम्मान (जॉर्डन) में चल रही अंडर-17 एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। मुक्केबाज अंशिका ने 80 प्लस किलोग्राम भार वर्ग में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। पहले मुकाबले में फिलिपींस की अल्बोलिया फरहान को आरएससी के तहत पहले ही राउंड में पराजित कर भारत के लिए जीत हासिल की थी। कल कजाकिस्तान की खिलाड़ी से मुकाबला अब सेमीफाइनल में उनका मुकाबला 27 अप्रैल रविवार को कजाकिस्तान की कोंग्यरात एलनूरा से होगा। 1 मई तक चलने वाली इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अंशिका दमदार प्रदर्शन कर रही हैं। इससे पहले उन्होंने रोहतक स्थित SAI एनसीओई में चयन प्रतियोगिता में भी पहले राउंड में ही आरएससी जीत दर्ज कर भारतीय टीम में अपना स्थान सुनिश्चित किया था। साल 2024 में भी अंशिका ने इसी प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता था। लोगों ने दी बधाई एशियन चैंपियनशिप में जीत पर खेल प्रेमियों ने अंशिका को शुभकामनाएं दीं और आगामी मुकाबले के लिए सफलता की कामना की। मुख्य कोच कप्तान सिंह ने कहा कि अंशिका की सफलता से युवा खिलाडि़यों को प्रेरणा लेनी चाहिए और भारतीय बॉक्सिंग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में अहम भूमिका निभानी चाहिए। देश को अंशिका पर गर्व है। वह उनकी स्वर्णिम सफलता की कामना करते हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/HYk8CpK

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...