Saturday, April 26, 2025

कनीना में उप-प्रधान पद के चुनाव आज:अपरिहार्य कारणों से स्थगित हुए थे, 3 बजे मतदान होगा, मतदान के तुरंत बाद परिणाम घोषित

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिला की कनीना नगर पालिका में उप-प्रधान पद के चुनाव आज होंगे। पहले 18 अप्रैल को ये चुनाव निर्धारित किए गए थे। लेकिन अपरिहार्य कारणों से नहीं करवाए जा सके। चुनाव स्थगित होने के बाद अब दुबारा से चुनाव हो रहे है। जानकारी देते हुए एसडीएम कनीना डा. जितेंद्र सिंह ने बताया कि नगर पालिका कनीना के नवनियुक्त प्रतिनिधियों को 25 मार्च को पंचकूला में शपथ दिलाई गई थी लेकिन किसी प्रतिनिधि ने इस दौरान शपथ न ली हो तो उनको आज (26 अप्रैल) को नगर पालिका कार्यालय कनीना में शपथ दिलाई जाएगी। चुनाव में भाग लेने के लिए उम्मीदवार एक प्रस्ताव तथा एक समर्थक सहित अपना नामांकन भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को दोपहर 1 बजे नगर पालिका कनीना में उप प्रधान पद के चुनाव के संबंध में बैठक का आयोजन किया जाएगा। मतदान के तुरंत बाद परिणाम घोषित नगरपालिका कनीना के उप-प्रधान पद के चुनाव के लिए आज दोपहर 2 से ढाई बजे तक नामांकन पत्र लिए जाएंगे। तथा 2:30 बजे बजे नामांकन पत्रों की जांच होगी। उसके बाद दोपहर 2:40 बजे नाम वापसी होगी। इसके बाद 3 बजे यदि आवश्यक हुआ तो मतदान होगा। मतदान के तुरंत बाद परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी। अब देखना होगा कि उप-प्रधान का सेहरा किस के सर सजता है। पहले 18 अप्रैल को चुनाव होने थे 18 अप्रैल को ये चुनाव निर्धारित किए गए थे लेकिन अपरिहार्य कारणों से नहीं करवाए जा सके। चुनाव स्थगित होने के बाद अब दुबारा से चुनाव हो रही है। ये है पार्षद वार्ड नंबर एक से पार्षद मंजू देवी, वार्ड नंबर दौ से दीपक चौधरी, तीन नंबर वार्ड से उषा देवी, चार नंबर वार्ड से रेखा देवी, पांच नंबर वार्ड से राजकुमार, छह नंबर वार्ड से राकेश कुमार, सात नंबर वार्ड से राजेश देवी, आठ नंबर वार्ड से पूजा देवी, नो नंबर वार्ड से नितेश गुप्ता, 10 नंबर वार्ड से योगेश कुमार, 11 नंबर वार्ड से होशियार सिंह, 12 नंबर वार्ड से सुमन देवी, 13 नंबर वार्ड से सूबे सिंह व 14 नंबर वार्ड से राजेंद्र सिंह आदि।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/quGxLt1

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...