Saturday, April 12, 2025

उकलाना में बेकाबू होकर होटल में घुसा ट्रैक्टर:कर्मचारियों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा, सामान पूरी तरह क्षतिग्रस्त

हिसार जिले में शुक्रवार को दोपहर बाद उकलाना बस स्टैंड के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब एक बेकाबू ट्रैक्टर अचानक सड़क किनारे स्थित एक होटल में घुस गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रैक्टर को आता देख साइड में हटे कर्मचारी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर ड्राइवर दोपहर बाद उकलाना शहर से सुरेवाला चौक की ओर ट्रैक्टर लेकर जा रहा था। जैसे ही वह बस स्टैंड के समीप पहुंचा, ट्रैक्टर अचानक नियंत्रण से बाहर हो गया और सीधे सड़क किनारे बने होटल के अंदर जा घुसा। होटल में मौजूद कर्मचारियों ने ट्रैक्टर की आवाज सुनते ही सतर्कता दिखाई और तुरंत साइड में हट गए, जिससे वे बाल-बाल बच गए। लोगों की भीड़ ने निकाला बाहर ट्रैक्टर के बेकाबू होकर होटल में घुसने पर होटल के अंदर रखे कई सामान क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन जान का कोई नुकसान नहीं हुआ। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और स्थानीय लोगों की मदद से ट्रैक्टर को होटल से बाहर निकाला गया। स्थानीय प्रशासन को घटना की सूचना दे दी गई है और मामले की जांच जारी है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/a73wKNX

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...