Tuesday, April 22, 2025

दादरी में आग से कई स्थानों पर नुकसान VIDEO:गेहूं व ईख की फसल बर्बाद, मवेशी जिंदा जले

चरखी दादरी जिले में कई स्थानों पर आग लगने से काफी नुकसान हुआ है। अलग-अलग स्थानों पर लगी आग से जहां गेहूं व ईख की फसल आग की भेंट चढ़ गई वहीं मवेशी भी जिंदा जल गए। फायर ब्रिगेड टीम को सुबह से शाम तक इधर से उधर भागदौड़ भाग करनी पड़ी। इसके बावजूद आग की घटनाओं से काफी नुकसान हुआ है। कई गांवों में लगी आग बता दे कि जिले के गांव रानीला, बिलावल, रामबास, भांडवा आदि गांवों में एक ही दिन आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। इन गांवों में आग लगने से गेहूं व ईख की फसल को काफी नुकसान हुआ है। वहीं एक स्थान पर पशुबाड़े में आग लगने से पशु आग की चपेट में आ गए और जिंदा जल गए। आग की इन घटनाओं से किसानों व पशुपालक को काफी नुकसान उठान पड़ा है। ग्रामीणों ने प्रभावित लोगों के लिए प्रशासन से नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक सहायता की मांग की है। बिलावल में मवेशी जिंदा जले बिलावल सरपंच प्रतिनिधि अनिल कुमार ने बताया कि गांव में फिरनी के समीप पशुपालक जगमाल का पशु बाड़ा था। जिसमें अज्ञात कारणों से आग लग गई। उस दौरान वहां पांच गाय व भैंस बंधी हुई थी। आग लगने पर ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने और पशुओं को बाहर निकालने का प्रयास किया। लेकिन आग काफी फैल चुकी थी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि छप्पर में आग लगने से दो पशु जिंदा जल गए जबकि तीन बुरी तरह से झुलस गए है। जगमाल पशु पालकर ही अपने परिवार का गुजर बसर करता है। आग की इस घटना से उसे काफी नुकसान हुआ है। रानीला में गेहूं व ईख की फसल जली गांव रानीला निवासी किसान जगदीश ने डेढ़ एकड़ की गेहूं की फसल काटकर पुलियां खेत में पसार में छोड़ रखी थी। जिनमें अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने के बाद आसपास के किसान मौके पर पहुंचे और अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका और आग साथ लगते ईख के खेत तक पहुंच गई। इस दौरान डायल 112 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड व ईआरवी टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। लेकिन इससे पहले जगदीश की डेढ़ एकड़ गेहूं की फसल व नवीन की ईख की फसल जल गई। जिससे दोनों किसानों को काफी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रभावित किसानों के लिए मुआवजे की मांग की है। रामबास में गेहूं की फसल जली चरखी दादरी जिले के गांव रामबास में किसान राकेश के खेत में अज्ञात कारणों से गेहूं की काटकर एकत्रित की गई पुलियों में आग लग गई। आग को धधकता देख ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को शांत किया। लेकिन उससे पहले किसान द्वारा खेत में फसल कटाई के बाद एकत्रित की गई एक एकड़ गेहूं की फसल जल गई। जिससे किसान को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। भांडवा में लगातार दूसरे दिन लगी आग गांव भांडवा के खेतों में लगी आग से एक एकड़ से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसानों की मदद से बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया अन्यथा बड़े क्षेत्र में नुकसान हो सकता था। गांव भांडवा निवासी किसान सत्येंद्र सिंह ने बताया कि उसके खेतों में गेहूं की फसल पक कर तैयार खड़ी है लेकिन दोपहर के समय अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। उसने आसपास के लोगो के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग काफी फैल चुकी थी। जिसको देखते हुए फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन उससे पहले करीब डेढ़ एकड़ की फसल जलकर राख हो गई। भांडवा में आग लगने की लगातार दूसरे दिन की ये दूसरी घटना है इससे पहले रविवार को बाजरे की पुलियों में आग लगने से करीब दो एकड़ की बाजरे की पुलिया जो पशुचारा के लिए एकत्रित की गई थी वो जल गई थी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/x5kmuL2

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...