Saturday, April 12, 2025

करनाल में बे-मौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता:मंडियों और खेतों में भीगी तैयार गेहूं, हजारों क्विंटल अनाज खुले में भीगता रहा

करनाल सहित हरियाणा के कई जिलों में गुरुवार देर शाम आई आंधी-तूफान व बरसात में लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। एक तरफ जहां नेशनल हाईवे मधुबन के पास स्थित एक बड़ी कार एजेंसी की दीवार गिरने से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त होने से एजेंसी मालिक को करोड़ों का नुकसान हुआ है। वहीं दूसरी तरफ देर रात को हुई तेज बरसात के कारण किसानों की परेशानी बढ़ा दी। खेतों में पक कर तैयार खड़ी गेहूं की फसल और मंडियों में रखी फसल दोनों ही बारिश में भीग गईं। मंडियों में तिरपाल जैसी किसी भी तरह की व्यवस्था न होने के कारण हजारों क्विंटल गेहूं खुले आसमान के नीचे पड़ी रही। मंडियों में नहीं दिखी कोई तैयारी मंडी में पहुंचे किसानों राममेहर ने बताया कि पिछले कई दिनों से मौसम खराब चल रहा है, लेकिन प्रशासन की तरफ से अब तक कोई तैयारी नहीं की गई है। ना तो तिरपाल है और ना ही अनाज को बचाने का कोई इंतजाम। किसान अपनी फसल को मंडी में बेचने के लिए लेकर आए थे, लेकिन वह खुले में पड़ी रह गई और बारिश में पूरी तरह से भीग गई। मजदूरों ने भी जताई नाराजगी ​​​​​​​मंडी में काम करने वाले रामपाल, सतपाल, किशोर व बानू मजदूर ने कहा कि प्रशासन को पहले से मौसम की जानकारी थी, लेकिन कोई इंतजाम नहीं किए गए। उन्होंने बताया कि जैसे ही बारिश शुरू हुई, किसान और मजदूर दोनों ही भागकर अपने-अपने अनाज को बचाने की कोशिश करने लगे, लेकिन तेज आंधी और बारिश के कारण कुछ भी संभाल नहीं पाए। ​​​​​​​किसानों को बड़ा नुकसान होने की आशंका ​​​​​​​किसानों ने बताया कि गेहूं की फसल इस समय पूरी तरह से तैयार है और कुछ किसानों ने कटाई के बाद फसल को मंडियों में डाल दिया था। मंडी में तिरपाल या गोदाम जैसी सुविधा न होने की वजह से बारिश में सारा अनाज भीग गया। किसानों का कहना है कि अब इस गेहूं को सरकार खरीदेगी भी या नहीं, इसको लेकर भी संशय है। प्रशासन पर उठे सवाल ​​​​​​​किसानों और मजदूरों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हर साल इस समय बारिश आती है, लेकिन इसके बावजूद मंडियों में कोई स्थायी इंतजाम नहीं किए जाते। ऐसे में बे-मौसमी बारिश किसानों के लिए दोहरी मार बन जाती है—एक तरफ मेहनत से उगाई फसल तैयार होती है, दूसरी तरफ मंडी में कोई सुरक्षा नहीं होती। लोगों ने की स्थायी व्यवस्था की मांग ​​​​​​​किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि मंडियों में तिरपाल, शेड और अनाज को ढकने के लिए स्थायी व्यवस्था की जाए, ताकि हर साल फसल को इस तरह नुकसान न हो। मजदूरों ने भी कहा कि अगर बारिश की जानकारी पहले से हो, तो मजदूरों को भी समय से काम करने की योजना बनानी पड़ती है, लेकिन जब व्यवस्था ही नहीं हो तो नुकसान रोकना मुश्किल हो जाता है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/5rLQkvB

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...