Monday, April 21, 2025

सिरसा में युवकों को गाय ने मारी टक्कर, VEDIO:जान बचाने को दुकान की ओर भागे, गाय भी पीछा करते हुए अंदर घुसी

सिरसा में बाइक सवार दो युवकों को एक बेसहारा गाय ने टक्कार मारी और पांव से कुचलकर सिंगों पर उठाकर पटकने की कोशिश की। यहीं नहीं दोनों युवकों ने अपनी बाइक को छोड़ दिया और जान बचाने को पास की दुकान की ओर भागे। गाय भी पीछा करते हुए दुकान में जा घुसी। इ स दौरान बाइक सवार दोनों युवकों को हल्की चोटें भी आई। बाइक पर पीछे बैठा युवक गाय की टक्कर लगते ही उतरकर दूसरी ओर भाग गया। दूसरा युवक बाइक चला रहा था, वह गाय की चपेट में ज्यादा आया। गाय ने उसे दो बार टक्कर मारी, जिससे वह गिर गया। मगर युवक ने फिर भी अपनी हिम्मत नहीं हारीं। युवक गिरने के बाद खड़ा हुआ और सीधा पास की एक दुकान की ओर भागा। यह घटना रविवार दोपहर बाद की है, जिसका वीडियो अब वायरल हुआ है। सिरसा में बेसहारा पशुओं का आतंक कितना है, वह इस वीडियो के माध्यम से पता चलता है कि शहर में आमजन का जीना दुभर है। को-ऑपरेटिव बैंक के सामने घटी घटना जानकारी के अनुसार शहर में जनता भवन से डबवाली रोड की ओर जाते समय अग्रवाल पार्क के साथ वाली लगती गली, जो सीधा अनाज मंडी की ओर जाती है। वहीं पर नई अनाज मंडी में सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के सामने यह घटना घटी। हालांकि, युवकों के बारे में पता नहीं चल पाया कि वह कहां के थे। गाय कई देर तक दुकान के बाहर ही चक्कर लगाती रही प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मंडी में बाइक सवार दो युवक मेन रोड से गुजर रहे थे। तभी एक गाय पीछे से आई और सीधा उनको टक्कर मार दी। पास में रेती पड़ी थी, जिससे बाइक से गिरने के कारण चोटें कम लगी। एक युवक तो उसी समय भाग गया और बाइक चालक अपनी जान बचाने दुकान की ओर भागा तो गाय भी पीछा करते हुए दुकान में जा घुसी। दुकान में तीन से चार व्यक्ति थे, जिन्हें देखकर गाय वापस बाहर आ गई। इसके बाद भी गाय कई देर तक दुकान के बाहर चक्कर लगाती रही। बाकी किसी को गाय ने टक्कर नहीं मारी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/OBpFMes

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...