Monday, April 21, 2025

कुरुक्षेत्र में ससुराल जा रहे युवक की मौत:जीटी-रोड पर खेत से मिला शव; 8 घंटे बाद सूचना मिली; इकलौता बेटा था

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में युवक की मौत हो गई। शव जीटी रोड के पास खेतों में बने ट्यूबवेल के पास बरामद हुआ। युवक अपनी ससुराल जाने के लिए घर से निकला था। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर आई और शव को कब्जे में लेकर पहचान कराई। पुलिस ने फोरेंसिक (FSL) टीम को घटनास्थल पर बुलाकर सैंपल इकट्ठा करवाए। प्रतापगढ़ के रहने वाले जयपाल के मुताबिक, उसका बेटा शिवकुमार (31) दिहाड़ी मजदूरी करता था। 19 अप्रैल को सुबह करीब 11 बजे उसका बेटा शिवकुमार अपने ससुराल मथाना के लिए घर से निकला था, लेकिन देर रात तक ससुराल नहीं पहुंचा। घरवालों ने उसे कई बार फोन किया, लेकिन शिवकुमार ने फोन रिसीव नहीं किया। शिवकुमार पहले भी कई बार उसका फोन रिसीव नहीं करता था। साले ने सूचना दी देर शाम करीब 7:30 बजे आर्यन ने अपने जीजा शिवकुमार के फोन पर कॉल की, जिसमें किसी अनजान व्यक्ति ने कॉल रिसीव कर बताया कि हम डायल 112 से बोल रहे हैं, जिस व्यक्ति का यह मोबाइल है, वह प्रतापगढ़ के पास ट्यूबवेल पर बेसुध पड़ा मिला है। आर्यन ने उसे कॉल कर घटना की जानकारी दी और वे घटनास्थल पर पहुंचे, जहां शिवकुमार की मौत हो चुकी थी। इकलौता बेटा था शिवकुमार उसका इकलौता बेटा था। शिवकुमार नशा करने का आदी था। उसे कई बार दौरा भी पड़ जाता था। उधर, FSL टीम को घटनास्थल से एक टीका बरामद हुआ। थाना सदर थानेसर पुलिस ने पिता के बयान पर इत्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/HnEtJsj

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...