Saturday, April 26, 2025

करनाल में शहीद लेफ्टिनेंट के घर पहुंचे पंजाबी सिंगर:मनकीरत औलख ने परिवार से की मुलाकात, बोले- ऐसा लग रहा जैसे अपना बच्चा चला गया

पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख शनिवार देर रात को करनाल के सेक्टर-7 स्थित पहलगाम के आतंकी हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शोकग्रस्त परिवार को ढांढस बंधाया और शहीद को श्रद्धांजलि दी। औलख ने शहीद के घर पहुंचकर परिवार से मुलाकात की और दुख साझा किया। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यह केवल एक परिवार की नहीं, पूरे देश की क्षति है। ऐसा लग रहा है जैसे विनय हमारे ही परिवार का बच्चा था। अभी हाल ही में हुई थी शादी, पिता के इकलौते बेटे थे इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मनकीरत औलख ने कहा कि शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल अपने पिता के इकलौते बेटे थे और हाल ही में उनकी शादी हुई थी। घर में खुशियों का माहौल था, लेकिन अचानक से आया यह दुःख पूरे परिवार को तोड़ गया।शहीद के परिजनों ने मनकीरत औलख से बातचीत में कहा कि हमें क्या पता था कि अब वह कभी वापिस लौटेगा ही नहीं। जिस बेटे को बड़े अरमानों से पाला, उसकी शहादत का दुख ऐसा है जिसे शब्दों में नहीं बयां किया जा सकता। हमले को बताया देश के लिए दर्दनाक क्षण औलख ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह एक बेहद दुखद घटना है। हिंर भारतीय को विनय की शहादत का गहरा दुख है। हम सबको इस दर्द से उबरने में वक्त लगेगा। हम रब से यही प्रार्थना करते हैं कि वह परिवार को यह अपार दुख सहने की शक्ति दे। उन्होंने सरकार से भी अपील की कि आतंकवादियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाए और जल्द से जल्द कोई एक्शन ले, क्योंकि इस घटना से सिर्फ करनाल ही नहीं बल्कि पूरे देश में गुस्सा है और रोष स्वरूप जगह जगह पर पाकिस्तान के पुतले फूंके जा रहे है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/WzacdnZ

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...