Tuesday, April 29, 2025

अंबाला में हत्याकांड में हथियार सप्लाई करने वाले काबू:दिल्ली के बिल्डर के मर्डर से भी जुड़े हैं तार, यमुनानगर के रहने वाले

हरियाणा के अंबाला के नारायणगढ़ में हुई हत्या के मामले में अंबाला पुलिस ने बदमशों को हथियार उपलब्ध कराने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लगातार इन आरोपियों को ट्रेस करने के लिए तीन राज्यों के 10 से अधिक शहरों में दबिश दी थी। तब जाकर वह काबू हो पाए हैं। अंबाला पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि अंबाला के नारायणगढ़ में रज्जुमाजरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, हत्या में जो हथियार प्रयोग किए गए थे, उनको उपलब्ध कराने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपियों की पहचान शुभम निवासी गांव मारवा कलां थाना बिलासपुर जिला यमुनानगर, शौकीन निवासी गांव रसूलपुर थाना सढौरा जिला यमुनानगर, मनजीत निवासी गांव मानकपुर थाना छछरौली जिला यमुनानगर व गर्व निवासी गांव भिल छप्पर थाना बिलासपुर जिला यमुनानगर के रूप में हुई है। लखनऊ एयरपोर्ट से पकड़ा पुलिस अधीक्षक अंबाला अजीत सिंह शेखावत के अनुसार पुलिस इनके पीछे पिछले एक माह से पड़ी है। लगातार इनको ट्रेस किया जा रहा था। इन सभी को काबू करने के लिए तीन राज्यों के 10 से अधिक जिलों में दबिश दी थी। जिसके बाद उनको लखनऊ एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि यह देश छोड़ कर दुबई जाने की तैयारी में थे। इसी दौरान हरियाणा पुलिस ने यूपी पुलिस की मदद से इन चारों आरोपियों को पकड़ लिया। दिल्ली के हत्याकांड से भी जुड़े हैं तार पुलिस अधीक्षक अंबाला अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि इन चारों आरोपियों के तार दिल्ली के एक प्रोपर्टी बिल्डर की हत्या से भी जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि इन आरोपियों की तलाश दिल्ली पुलिस की कई टीमें कर रहीं हैं। इसके साथ ही इनहोंने हरबिलास रज्जो माजरा हत्या मामले में भी आरोपी शुभम ने आरोपियों को हथियार उपलब्ध करवाए।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/PsCqZFA

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...