Thursday, April 24, 2025

रेवाड़ी में पुलिस ने दबोचा मोबाइल चोर:शराब ठेके पर सोए सेल्समैन का चुराया था; फोन बरामद, कोर्ट ने जेल भेजा

रेवाड़ी स्थित नाहड चौकी पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रेवाड़ी के मोहल्ला गुलाबी बाग निवासी राहुल के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी से चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। जांचकर्ता ने जिला पलवल के लिखी निवासी डालचंद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह नाहड़-सुरहेली रोड स्थित शराब के ठेके पर सेल्समैन के रूप में काम करता है। 20 व 21 अप्रैल की रात वह ठेके के गेट के अंदर पर्दा लगाकर सो रहा था। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने उसका मोबाइल फोन चोरी कर लिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने थाना कोसली में चोरी का मामला दर्ज किया। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सोमवार को आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/cO2kEpL

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...