Wednesday, April 30, 2025

फरीदाबाद में एक करोड़ की रंगदारी मामले में महिला गिरफ्तार:कपड़ा कारोबारी को फोन कर धमकाया, घर की घंटी बजाकर की फायरिंग

फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने कपड़ा कारोबारी से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला के फोन से रंगदारी मांगी गई थी। महिला को उसके घर से पकड़ा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान डबुआ कॉलोनी की रहने वाली 24 वर्षीय मिथलेश के रूप में हुई है। मामला तब सामने आया जब न्यू जनता कॉलोनी के यश अरोड़ा ने पुलिस थाना सारण में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, उनके पिता हरिद्वार में थे। जब रंकित नाम के व्यक्ति ने फोन कर एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी। घर के गेट पर चलाई गोलियां पैसे न देने पर गोली मारने की धमकी दी गई। उसी रात दो युवकों ने अरोड़ा के घर की घंटी बजाई, गाली-गलौज की और गेट पर गोलियां चलाकर फरार हो गए। जांच में पता चला कि धमकी देने के लिए इस्तेमाल किया गया फोन आरोपी महिला मिथलेश का था। पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। अन्य आरोपियों की तलाश जांच से पता चला कि रंकित ने अपने सहयोगी कमल की पत्नी मिथलेश के फोन का इस्तेमाल कर रंगदारी मांगी थी। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के निर्देशन में क्राइम ब्रांच अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। महिला आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/5wCF9bT

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...