Tuesday, April 8, 2025

सिरसा में पुरानी रंजिश में व्यक्ति का अपहरण और मारपीट:बठिंडा से तीन गिरफ्तार, लोहे की रॉड और गाड़ी बरामद

सिरसा के डबवाली में पुरानी रंजिश कारण व्यक्ति का अपहरण किया। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में अपहरण और मारपीट के कारण का खुलासा किया। तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर-4 के रहने वाले गोरव कुमार के पिता राजेश कुमार का अपहरण कर एक सुनसान जगह पर मारपीट की और फिर मौके से फरार हो गए। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर गोल बाजार चौकी में मामला दर्ज किया गया, जिसके बाद पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। तीनों आरोपियों को बठिंडा से पकड़ा फुटेज की मदद से पुलिस को अपहरण में इस्तेमाल वाहन की पहचान हो गई और छानबीन करते हुए बठिंडा से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कृष्ण कुमार, अमरिंदर और लवप्रीत सिंह के रूप में हुई। इनके कब्जे से एक गाड़ी, लोहे की रॉड और नलके की हथि भी बरामद की गई है, जिन्हें वारदात में इस्तेमाल किया गया था। पुरानी रंजिश में किया अपहरण पूछताछ में सामने आया कि इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश कारण थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी पर बेटे गोरव कुमार ने पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन और गोल बाजार चौकी प्रभारी एएसआई जगपाल सिंह का आभार जताया।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/bcINBj3

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...