Sunday, April 27, 2025

पंचकूला में सड़क हादसे में युवक की मौत:ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर; गुस्साए लोगों ने सड़क पर लगाया जाम

हरियाणा के पंचकूला में नाडा साहिब के नजदीक पुल एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान विकास के रूप में हुई है, जो माजरी चौक का निवासी था और मनीमाजरा की मोटर मार्केट में काम करता था। हादसे के बाद विकास के चाचा पुष्पेंद्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और रोष व्यक्त करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। गुस्साए लोगों ने ट्रैफिक को काफी देर तक बाधित रखा और आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कर जाम खुलवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/CcxwJz1

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...