Saturday, April 26, 2025

नूंह में गरीबों के हक पर डाका:सरकारी राशन को बेचने जा रहा डिपो धारक का रिश्तेदार अरेस्ट,32 क्विंटल बाजरा बरामद

हरियाणा के नूंह जिले के पिनगवां थाना क्षेत्र में गरीबों के हक का राशन मंडी में बिकने से पहले ही पुलिस के हाथ लग गया। करीब 32 क्विंटल बाजरे को एक डिपो होल्डर का रिश्तेदार बेचने के लिए अनाज मंडी लेकर जा रहा था। पुलिस ने इसकी सूचना खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को दी। सूचना के बाद मौके पहुंचे खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर नासिर हुसैन द्वारा डिपो होल्डर का स्टॉक जांचने के बाद पुलिस को शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। वहीं पुलिस द्वारा एक आरोपी को हिरासत में लेने की बात सामने आ रही है। वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया ट्रेक्टर जानकारी के मुताबिक पुलिस की एक टीम पिनगवां क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक ट्रैक्टर आता दिखाई दिया तो नियमित जांच के लिए पुलिस ने इसे रूकने का इशारा किया। जैसे ही ट्रैक्टर की रफ़्तार कर हुई, इस पर किसान के रूप में सवार व्यक्ति उतरकर भाग निकला। जबकि ड्राइवर को पुलिस ने दबोच लिया। जांच में पता चला कि ट्रैक्टर ट्राॅली में 62 बैग में बाजरा भरा हुआ है और यह बाजरा सरकारी राशन का है, जो गरीबों को बांटना था। पुलिस की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर नासिर हुसैन ने बाजरा सरकारी आपूर्ति का हिस्सा होने की पुष्टि की तो पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राॅली को जब्त कर इसे पुलिस स्टेशन में खड़ा करवा लिया। ट्रैक्टर ड्राइवर अपने रिश्तेदार डिपो होल्डर का बाजरा लेकर जा रहा था मंडी ट्रैक्टर ड्राइवर रतन को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि वह बाजरे की यह खेप अपने रिश्तेदार राशन डिपो होल्डर बलबीर से लेकर आया था। इसे पुन्हाना स्थित मंडी में बेचा जाना था। पूछताछ में उसने यह भी बताया कि जो व्यक्ति ट्रैक्टर से उतरकर भाग निकला,उसे फर्जी किसान बनाकर लाया गया था,ताकि किसी को संदेह ना हो। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने डिपो होल्डर का स्टॉक जांचा तो बाजरा कम होने की पुष्टि हुई। इंस्पेक्टर नासिर हुसैन ने गरीबों का राशन बेचे जाने का प्रयास करने की शिकायत पिनगवां थाना पुलिस में दी जिसके बाद केस दर्ज कर लिया गया है। बाजरे के 62 बैग से भरा ट्रैक्टर पुलिस के कब्जे में है। जिनमे करीब 32 क्विंटल बाजरा भरा हुआ है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/wXRbQC2

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...