Monday, March 31, 2025

भद्रकाली-मंदिर के गुंबद पर बुर्ज-खलीफा की तर्ज पर आतिशबाजी:शक्तिपीठ में ऐतिहासिक दृश्य; नए विक्रमी संवत का आलौकिक स्वागत; 5 मिनट तक दिखा नजारा

हरियाणा के एकमात्र शक्तिपीठ श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर कुरुक्षेत्र में हिंदू नववर्ष विक्रमी संवत का स्वागत ऐतिहासिक अंदाज में हुआ। मंदिर के 108 फीट ऊंचे गुंबद से दुबई के बुर्ज खलीफा जैसी भव्य आतिशबाजी ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। रंग-बिरंगी रोशनी से आसमान चमक उठा। समूचा क्षेत्र जय माता दी के जयकारों से गूंज उठा। प्रथम नवरात्र की रात को रिमोट कंट्रोल आतिशबाजी ने अलौकिक बना दिया। यह नजारा सिर्फ मंदिर परिसर तक सीमित नहीं रहा, बल्कि दूर-दूर तक के लोगों ने अद्भुत दृश्य का आनंद लिया। 5 मिनट तक चली इस आतिशबाजी ने हिंदू आस्था और परंपरा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। बुर्ज खलीफा की तर्ज पर आतिशबाजी शक्तिपीठ के पीठाध्यक्ष सतपाल शर्मा के मुताबिक, जैसे दुबई में हर वर्ष बुर्ज खलीफा पर नववर्ष की आतिशबाजी होती है, उसी प्रकार अब श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर में हिंदू नववर्ष का स्वागत भव्य आयोजन के साथ किया गया। यह हिंदू समाज के लिए गर्व का क्षण है कि विक्रमी संवत के प्रथम दिन को भव्य रूप से मनाया गया। हजारों श्रद्धालु पहुंचे हजारों श्रद्धालु की भीड़ इस आयोजन की साक्षी बनीं, जिसने मंदिर प्रांगण में आकर मां भद्रकाली के चरणों में नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया। इस ऐतिहासिक उत्सव ने न केवल श्रद्धालुओं के हृदय में भक्ति की ज्योति जलाई, बल्कि हिंदू नववर्ष को नई भव्यता भी प्रदान की। सुबह मंगला आरती के बाद कन्या पूजन सुबह 5 बजे मंदिर के कपाट खोले जाएंगे। उसके बाद मां श्रृंगार करने के बाद 6 बजे मंगला आरती की जाएगी। श्रद्धालु मंदिर के Facebook पेज पर मंगला आरती को लाइव देख सकेंगे। मां को भोग लगाने के बाद कन्या पूजन किया जाएगा। उसके बाद दोपहर 12 बजे भंडारा होगा और भजन संध्या के बाद आरती की जाएगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/heAIOr4

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...