Monday, April 7, 2025

सिरसा में गोदाम वर्कर से छीनाझपटी का मामला:डस्टर गाड़ी में सवार 3-4 युवकों ने दिया वारदात को अंजाम, ऐलनाबाद में हुई वारदात

सिरसा के ऐलनाबाद में शहर के बीचोंबीच चौक पर एक गोदाम वर्कर से छीनाझपटी का मामला सामने आया है। कार सवार युवकों ने उक्त व्यक्ति से फोन करने के बहाने मोबाइल फोन मांगा। जब फोन वापस मांगा तो कार सवार 3-4 युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया। मामले में ऐलनाबाद थाना पुलिस ने व्यक्ति विजय के बयान पर केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में विजय शर्मा ने बताया कि वह ऐलनाबाद के वार्ड नंबर 8 का रहने वाला है। वह सब्जी मंडी में केला के गोदाम में काम करता है। शनिवार रात करीब 10 बजे वह सब्जी मंडी से अपने घर जा रहा था। जब वह ममेरा चौक पर गुरुनानक धर्मकांटा के पास पहुंचा तो एक डस्टर गाड़ी वहां पर पहले से खड़ी थी। उस गाड़ी की ड्राइवर सीट पर बैठे लड़के ने अपनी गाड़ी को बैक करके उसे अपना पास बुलाया और उसका मोबाइल फोन मांगा कि उसे एक फोन करना है। उसने अपना फोन दे दिया। जब उसने फोन वापस मांगा तो वापस दे दिया। अचानक उसके हाथ से मोबाइल सैमसंग छीन कर गाड़ी से फरार हो गए। उस गाड़ी में तीन से चार युवक सवार थे। उस दौरान आरोपियों ने प्लानिंग के तहत वारदात को अंजाम दिया है। वरना इससे पहले कोई वारदात नहीं हुई थी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/khKoPng

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...