Monday, April 28, 2025

करनाल में परिवार पर जानलेवा हमला:सिर पर लोहे के सरिए से किए वॉर व तोड़ी सोने की चैन, छत पर से ईंटे फेंक का भी आरोप

हरियाणा में करनाल के मुनक थाना क्षेत्र के पाढा गांव में घर में काम कर रहे एक परिवार पर अचानक हमला हो गया। आरोप है कि गांव के ही तीन युवकों ने मिलकर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की और जानलेवा हमला किया। हमलावरों ने सिर पर लोहे की सरिए से वार किया और गहने छीन लिए। छत पर मौजूद अन्य परिजनों ने ईंटों से हमला किया जिससे घर की स्लैब तक टूट गई। पुलिस ने घायल बाप-बेटे की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिर पर सरिए से वार, चैन छीनी पाढा निवासी शिकायतकर्ता कमल बेदी ने पुलिस को बताया है कि कल शाम वह अपने घर में पिता के साथ काम कर रहे थे। तभी जसमेर, विक्रम और सुक्रम ने अचानक हमला कर दिया। सुक्रम ने उसके सिर पर लोहे की सरिए से वार किया, वहीं विक्रम ने उसके पिता पर गंडासी से हमला कर दिया। जसमेर लाठी के साथ मारपीट कर रहा था। इस दौरान सुक्रम ने झड़प के बीच कमल बेदी की 4 तोले सोने की चैन भी तोड़ ली। छत से ईंटें फेंकी, सिल्ली टूटी कमल का आरोप है कि हमले के दौरान हमलावरों के परिवार के सदस्य छत पर चढ़ गए और वहां से ईंटें बरसाईं। ईंटों की बरसात से उनकी छत की सिल्ली भी टूट गई। पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई। किसी तरह परिवार ने खुद को बचाया और बाद में पुलिस को शिकायत दी। मेडिकल रिपोर्ट में गंभीर चोटें, कई टांके लगे कमल बेदी और उनके पिता नरेश चंद का अस्पताल में मेडिकल करवाया गया और बाद में शिकायत पुलिस को की। मुनक पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। जांच अधिकारी राजीव ने बताया कि कमल ने गांव के तीन लोगों पर हमले का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/8InV7sk

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...