Saturday, April 26, 2025

रोहतक के सांपला में विहिप के नेतृत्व में प्रदर्शन:कश्मीर में पर्यटकों पर हमले का विरोध, पाकिस्तान का पुतला फूंका

रोहतक जिले के सांपला में विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में हिंदू संगठनों और नागरिकों ने कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर हुए हमले का विरोध किया। मेन बाजार चौक पर आयोजित प्रदर्शन में लोगों ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला दहन प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला दहन किया। वक्ताओं ने केंद्र सरकार से पहलगाम हमले के दोषियों को पकड़ने की मांग की। उन्होंने पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की भी मांग रखी। साथ ही पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकी देश घोषित करने की मांग की। आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता कार्यक्रम में महामंडलेश्वर बाबा विद्या स्वरूप महाराज, बाबा कमल दास, विहिप प्रखंड मंत्री मनीष खत्री और जिला धर्म प्रचार प्रमुख आशीष अग्रवाल समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए। प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज की पीड़ा को आवाज देना और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाना था।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/0lH1tCZ

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...